रायपुर : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नवागांव इलाके में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी बम का पता लगाया. इससे बड़ा नक्सली हमला टल गया.
बताया जा रहा है कि आईटीबीपी की 40वीं बटालियन नवागांव इलाके में सर्च अभियान चला रही थी. इस दौरान बकरकट्टा के पास 15 किलोग्राम और पांच किलोग्राम के दो आईईडी का पता चला और फिर दोनों बमों को डिफ्यूज कर दिया गया.