ETV Bharat / bharat

Raigarh News: छेड़छाड़ से परेशान भाजपा पार्षद ने पति संग खा लिया जहर

author img

By

Published : May 18, 2023, 9:25 PM IST

रायगढ़ में महिला पार्षद और उनके पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला पार्षद ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Raigarh News
जहर खाकर आत्महत्या
जहर खाकर आत्महत्या

रायगढ़: शहर के वार्ड नंबर 34 से भाजपा पार्षद और उनके पति ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला पार्षद का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लड़के इन्हें जबरन परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत जूटमिल थाने में की गई, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया. महिला पार्षद और उनके पति को बुधवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल दंपत्ती की स्थिति स्थिर है.

"मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. फलहाल केस की छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सदानंद कुमार, एसपी रायगढ़

  1. Raigarh: पुलिस ने आधी रात मारा जुआरियों के अड्डे पर छापा, मच गई अफरा तफरी
  2. Success Story: रायगढ़ का कांस्टेबल बना डिप्टी कलेक्टर
  3. Raigarh: रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्रिकेट सट्टा के नौ आरोपी गिरफ्तार

यह है पूरी घटना: पुष्पा निरंजन साहू वार्ड नंबर 34 से पार्षद हैं. आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के कुछ लड़के महिला पार्षद और उनके पति को को परेशान कर रहे थे. महिला पार्षद के मुताबिक इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की गई. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 14 मई की रात भी मोहल्ले के कुछ लड़कों ने भाजपा महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ की. पार्षद ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस वजह से मानसिक तनाव के कारण उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. भाजपा महिला पार्षद पुष्पा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

जहर खाकर आत्महत्या

रायगढ़: शहर के वार्ड नंबर 34 से भाजपा पार्षद और उनके पति ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला पार्षद का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लड़के इन्हें जबरन परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत जूटमिल थाने में की गई, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया. महिला पार्षद और उनके पति को बुधवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल दंपत्ती की स्थिति स्थिर है.

"मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. फलहाल केस की छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सदानंद कुमार, एसपी रायगढ़

  1. Raigarh: पुलिस ने आधी रात मारा जुआरियों के अड्डे पर छापा, मच गई अफरा तफरी
  2. Success Story: रायगढ़ का कांस्टेबल बना डिप्टी कलेक्टर
  3. Raigarh: रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, क्रिकेट सट्टा के नौ आरोपी गिरफ्तार

यह है पूरी घटना: पुष्पा निरंजन साहू वार्ड नंबर 34 से पार्षद हैं. आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के कुछ लड़के महिला पार्षद और उनके पति को को परेशान कर रहे थे. महिला पार्षद के मुताबिक इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की गई. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 14 मई की रात भी मोहल्ले के कुछ लड़कों ने भाजपा महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ की. पार्षद ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस वजह से मानसिक तनाव के कारण उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. भाजपा महिला पार्षद पुष्पा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.