श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को हुए हिमस्खलन में सेना के तीन जवानों की मौत (3 soldiers killed in avalanche in Kupwara) हो गई. पुलिस ने कहा कि कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर की अल्मोराह पोस्ट पर हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के तीन जवानों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, शवों को मिल्रिटी अस्पताल द्रुगमुल्ला लाया गया है. आगे की जानकारी का इंतजार है.
पुलिस के मुताबिक, सेना के तीन जवानों माछिल इलाके में ड्यूटी पर थे और हिमस्खलन की चपेट में आ गए. शुक्रवार लगभग 1200 बजे अल्मोड़ा चौकी के पास हिमस्खलन की घटना हुई. शहीद सैनिकों की पहचान सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण राव के रूप में की गई है. वहीं, शवों को 168 एमएच द्रुगमुल्ला में शिफ्ट किया गया है.