सुकमा: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 12 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए माओवादी के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है.
"जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिलाबल और कोबरा की ई कंपनी को कुन्देड़ इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. जहां कुन्देड़ के जंगल मे जवानों को देखकर नक्सली भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे घेराबंदी करके जवानों ने धर दबोचा. पूछताछ में गिरफ्तार नक्सली ने अपना नाम सोढ़ी देवा उर्फ सुनील बताया. जो सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमांडर इन चीफ के तौर पर नक्सल संगठन में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 01 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था." - किरण चव्हाण, एसपी सुकमा
"गिरफ्तार नक्सली के कब्जे से 1 नग टिफिन बम, 50 मीटर बिजली वायर, 4 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 04 नग जिलेटिन रॉड, 5 मीटर कोडेक्स वायर व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली ने पूछताछ में बताया कि बड़े नक्सलियों के निर्देश पर जगरगुंडा-कुन्देड़ मार्ग पर पुलिस पार्टी आईईडी बम लगाना उद्देश्य था." - किरण चव्हाण, एसपी सुकमा
कई घटनाओं रहा है शामिल: गिरफ्तार नक्सली सोढ़ी देवा उर्फ सुनील कुन्देड़ एंबुश की घटना में शामिल रहा है. इसके साथ ही थाना चिंतलनार, थाना जगरगुंडा क्षेत्र में 2 दर्जन से ज्यादा नक्सली घटनाओं में सामिल रहा है. 7 मामलों में न्यायालय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नक्सली को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.