ETV Bharat / bharat

जिला महिला अस्पताल में प्रसूता को तड़पता छोड़कर फेशियल कराती रही स्टॉफ नर्स

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:04 AM IST

सीतापुर में जिला महिला अतस्पताल में एस प्रसूता प्रसव पीड़ा के कारण तपड़ती रही. लेकिन, उसको इलाज नहीं मिला. स्टॉफ नर्स ड्यूटी की जगह दूसरी नर्स का फेशियल कर रही थी. बाद में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. इसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती किया गया.

Etv Bharat
Sitapur District Women s Hospital

सीतापुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसके लिए वह समय समय पर सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा भी लेते रहते हैं. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हालात इतने खराब हैं कि सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर और कर्मचारी सीएम और डिप्टी सीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां इलाज के बजाय ब्यूटी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना घूस के मरीज को हाथ तक नहीं लगाया जाता है.

जानकारी देतीं तीमारदार

मामला सीतापुर के जिला महिला अस्पताल का है. यहां शुक्रवार रात एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा के चलते जिला महिला अस्पताल लाया गया. पीड़िता का इलाज करने के लिए अस्पताल स्टॉफ की तरफ से 1500 रुपये की डिमांड भी की गई. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसा न देने पर अस्पताल की स्टॉफ नर्सों ने गाली-गलौज कर पीड़ित परिवार को मौके से भगा दिया. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो एक स्टॉफ नर्स अपनी ड्यूटी की जगह दूसरी नर्स का फेशियल करती नजर आई. मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए तैनात की गई नर्स ड्यूटी की जगह ब्यूटी पर फोकस करते हुए ब्लीच करवा रही थी. इसका पीड़ित परिवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा लिखित रूप में पुलिस से भी की गई है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, कई लोग दबे

सीतापुर: प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास में जुटे हुए हैं. इसके लिए वह समय समय पर सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा भी लेते रहते हैं. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. हालात इतने खराब हैं कि सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टर और कर्मचारी सीएम और डिप्टी सीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां इलाज के बजाय ब्यूटी पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिना घूस के मरीज को हाथ तक नहीं लगाया जाता है.

जानकारी देतीं तीमारदार

मामला सीतापुर के जिला महिला अस्पताल का है. यहां शुक्रवार रात एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा के चलते जिला महिला अस्पताल लाया गया. पीड़िता का इलाज करने के लिए अस्पताल स्टॉफ की तरफ से 1500 रुपये की डिमांड भी की गई. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसा न देने पर अस्पताल की स्टॉफ नर्सों ने गाली-गलौज कर पीड़ित परिवार को मौके से भगा दिया. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस से की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो एक स्टॉफ नर्स अपनी ड्यूटी की जगह दूसरी नर्स का फेशियल करती नजर आई. मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए तैनात की गई नर्स ड्यूटी की जगह ब्यूटी पर फोकस करते हुए ब्लीच करवा रही थी. इसका पीड़ित परिवार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है. मामले की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा लिखित रूप में पुलिस से भी की गई है.

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, कई लोग दबे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.