ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर के रास्ते सिल्वर स्क्रीन पर आएगा पुष्पा 2, फिर कहेगा झुकेगा नहीं...

फिल्म पुष्पा-2 की शूटिंग ओडिशा के मलकानगिरी के जंगलों में हो रही है. ये शूटिंग पहले सुकमा के जंगलों में होने वाली थी. हालांकि नक्सलियों के खौफ के कारण शूटिंग प्लेस को बदल कर मलकानगिरी कर दिया गया है. ये शूटिंग 20 दिनों तक चलेगी.

Pushpa 2 Shooting
पुष्पा टू की शूटिंग में अल्लू अर्जुन
author img

By

Published : May 14, 2023, 4:56 PM IST

Updated : May 14, 2023, 7:22 PM IST

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर फिल्म पुष्पा टू की शूटिंग

सुकमा: पुष्पा..मैं झुकेगा नहीं...साल 2022 में ये डायलॉग हर किसी के जुबान पर था. एक बार फिर पुष्पा लोगों के दिलों में तहलका मचाने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ के सुकमा से सटे ओडिशा के मलकानगिरी के जंगलों में पुष्पा-2 की शूटिंग चल रही है. कुल 200 लोगों की टीम तेलंगाना से मलकानगिरी पहुंची है. फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग सुकमा के जंगलों में भी होनी थी. हालांकि नक्सली दहशत के कारण शूटिंग स्थल को मलकानगिरी शिफ्ट कर दिया गया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: इस फिल्म की की शूटिंग तकरीबन 20 दिनों तक मलकानगिरी के जंगलों में चलेगी. अल्लू अर्जुन 200 लोगों की टीम के साथ शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. यहां पूरा सेट तैयार है. जिस जगह शूटिंग हो रही है, वो इलाका जंगलों से घिरा है. इसलिए मलकानगिरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

नक्सलियों के डर से शूटिंग स्थान बदला गया: ये शूटिंग पहले सुकमा के घने जंगलों में होने वाली थी. हालांकि नक्सलियों के डर से शूटिंग स्थल को ओडिशा के मलकानगिरी के जंगल में शिफ्ट किया गया. मलकानगिरी के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में फिल्म के सीन को शूट किया जा रहा है.

  1. Wild Wolves: कांगेर वैली में जंगली भेड़ियों की वापसी
  2. प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
  3. Mother Day 2023 : मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों की कराएं सैर

फिल्म निर्माताओं में भी नक्सलियों का खौफ: भले ही बस्तर संभाग खूबसूरती से भरा हो, लेकिन नक्सलियों के कारण यहां पर्यटक नहीं आते हैं. नक्सलियों के डर से फिल्म निर्माता भी अछूते नहीं हैं. पुष्पा-2 ही नहीं कई फिल्मों की शूटिंग के लिए बस्तर संभाग के जंगलों का चयन किया गया था. हालांकि ऐन मौके पर नक्सलियों के कारण जगह बदल लिया गया. दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध वाटरफॉल हांदावाड़ा में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की शूटिंग होनी है. लेकिन नक्सली खौफ के कारण प्रोडक्शन टीम यहां नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद सीन को रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था.

छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर फिल्म पुष्पा टू की शूटिंग

सुकमा: पुष्पा..मैं झुकेगा नहीं...साल 2022 में ये डायलॉग हर किसी के जुबान पर था. एक बार फिर पुष्पा लोगों के दिलों में तहलका मचाने की तैयारी में है. छत्तीसगढ़ के सुकमा से सटे ओडिशा के मलकानगिरी के जंगलों में पुष्पा-2 की शूटिंग चल रही है. कुल 200 लोगों की टीम तेलंगाना से मलकानगिरी पहुंची है. फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग सुकमा के जंगलों में भी होनी थी. हालांकि नक्सली दहशत के कारण शूटिंग स्थल को मलकानगिरी शिफ्ट कर दिया गया.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: इस फिल्म की की शूटिंग तकरीबन 20 दिनों तक मलकानगिरी के जंगलों में चलेगी. अल्लू अर्जुन 200 लोगों की टीम के साथ शूटिंग के लिए पहुंचे हैं. यहां पूरा सेट तैयार है. जिस जगह शूटिंग हो रही है, वो इलाका जंगलों से घिरा है. इसलिए मलकानगिरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

नक्सलियों के डर से शूटिंग स्थान बदला गया: ये शूटिंग पहले सुकमा के घने जंगलों में होने वाली थी. हालांकि नक्सलियों के डर से शूटिंग स्थल को ओडिशा के मलकानगिरी के जंगल में शिफ्ट किया गया. मलकानगिरी के अलग-अलग पर्यटन स्थलों में फिल्म के सीन को शूट किया जा रहा है.

  1. Wild Wolves: कांगेर वैली में जंगली भेड़ियों की वापसी
  2. प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
  3. Mother Day 2023 : मदर्स डे में मां को कराए स्पेशल फील, छत्तीसगढ़ की खूबसूरत जगहों की कराएं सैर

फिल्म निर्माताओं में भी नक्सलियों का खौफ: भले ही बस्तर संभाग खूबसूरती से भरा हो, लेकिन नक्सलियों के कारण यहां पर्यटक नहीं आते हैं. नक्सलियों के डर से फिल्म निर्माता भी अछूते नहीं हैं. पुष्पा-2 ही नहीं कई फिल्मों की शूटिंग के लिए बस्तर संभाग के जंगलों का चयन किया गया था. हालांकि ऐन मौके पर नक्सलियों के कारण जगह बदल लिया गया. दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध वाटरफॉल हांदावाड़ा में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की शूटिंग होनी है. लेकिन नक्सली खौफ के कारण प्रोडक्शन टीम यहां नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद सीन को रामोजी फिल्म सिटी में शूट किया गया था.

Last Updated : May 14, 2023, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.