दुर्ग: ऑनलाइन सट्टा एप महादेव बुक का मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर मलेशिया में शाही शादी करने वाला है. दुबई में बैठकर देशभर में अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले इस युवा सट्टा किंग की शादी में दुर्ग जिले से भी मेहमान शामिल होने जा रहे हैं. करीब 300 मेहमानों को इस शादी में बुलाया गया है. जिसमें परिवार के लोगों समेत नेता, पुलिस और कुछ अधिकारी भी शामिल हैं. सौरभ चंद्राकर ने जो शादी का कार्ड मेहमानों को भिजवाया है, उसमें उसका नाम बदला हुआ है. लेकिन माता और पिता का नाम वही है. पुलिस अब कार्ड पाने वालों और दुबई के लिए रवाना होने वालों पर नजर रख रही है.
पानी की तरह बहेगा पैसा : जानकारी मिली है कि ऑनलाइन सट्टा किंग सौरभ की पहले रिंग सेरेमनी होगी. इसी महीने 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन उसकी शादी है. सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर ने रिंग सेरेमनी पर अपनी प्रेमिका के लिए 35 करोड़ रूपए की हीरे की अंगूठी बनवाई है. शादी वह अपने स्कूल लाइफ की प्रेमिका से ही रचा रहा है. सगाई और शादी पूरी राजशाही अंदाज में होगी. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है.
बड़े नाम शादी में होंगे शामिल : सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी में दुर्ग जिले से करीब 300 लोगों के जाने की संभावना है. जिसमें शहर के कई उद्योगपति, ट्रांसपोर्टर, बड़े व्यापारी और पैनल चलाने वाले लोग शामिल है. ऐसे लोगों को बकायदा शादी का आमंत्रण कार्ड भेजा गया है. शादी में उनके लोग ही शामिल हों, इसके लिए गोपनीय तरीके से कार्ड ऑनलाइन भेजा गया है. शादी में जाने वाले लोगों पर पुलिस भी निगाह रखी हुई है.
ये भी पढ़ें- ईडी के राडार पर महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर
पुलिस रख रही निगरानी : दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''हमें महादेव एप के मास्टरमाइंड के विवाह की सूचना मिली है. पुलिस शादी समारोह में आने जाने वाले लोगों के साथ ही सभी संभावित लोगों पर नजर रखी जा रही है. दुर्ग पुलिस ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है.''