ETV Bharat / bharat

भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें - मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

Rajasthan New CM Bhajanlal Sharma, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को अपने जन्मदिन के दिन के मोके पर राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप मे शपथ ली. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जानते हैं राजस्थान के नए सीएम भजनलाल के बारे में...

Information about new CM Bhajanlal
राजस्थान के 14वें सीएम बने भजनलाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई निवासी और जयपुर की सांगानेर सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली. खास बात यह है कि शुक्रवार को उनका जन्मदिन है और इसी दिन उन्होंने प्रदेश के मुखिया के रूप में शपथ ग्रहण की है. साथ ही दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी उनके साथ शपथ ग्रहण की है.

जाहिर है कि 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की थी. प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद से ही वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम सीएम उम्मीदवार के तौर पर चल रहा था, लेकिन पार्टी ने भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताया.

पढ़ें : जनता चाहती है 2024 में मोदी सरकार बने, 3 राज्यों में जीताकर लोगों ने इसकी शुरुआत की है : एकनाथ शिंदे

आइए जानते हैं नए सीएम भजनलाल शर्मा के बारे में मुख्य बातें :

  1. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए भजनलाल शर्मा 56 साल के हैं.
  2. उनके पिता का नाम किसन स्वरूप शर्मा है. भजनलाल का कृषि और खनिज सप्लाई का निजी व्यवसाय है.
  3. उनकी शैक्षणिक योग्यता एम.ए. राजनीति विज्ञान है. राजनीति में पिछले 34 वर्षों से सक्रिय हैं.
  4. शर्मा नदबई में अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण कर माध्यमिक शिक्षा के लिए नदबई आए तभी से वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्पर्क में रहे. एबीवीपी के 1990 में कश्मीर मार्च में सक्रिय सहभागी रहे और लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ ऊधमपुर तक मार्च कर गिरफ्तारी दी.
  5. 56 साल के भजनलाल ने अपना राजनीतिक सफर सरपंच का चुनाव जीतकर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नदबई से विधायक का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
  6. वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी जुड़े रहे. उन्होंने भाजपा के चार प्रदेशाध्यक्षों के साथ बतौर महामंत्री काम किया है.
  7. प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम का भी हिस्सा रहे. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
  8. भजनलाल शर्मा को राज्य बीजेपी संगठन में लंबे समय तक सेवा करने वाले महामंत्रियों के रूप में जाना जाता है.
  9. नवनियुक्त सीएम भजनलाल बीजेपी पार्टी में प्रदेश महासचिव भी हैं. वह अब तक चार बार महासचिव पद की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं में शुमार हैं.
  10. भजनलाल शर्मा बीजेपी नेताओं के साथ-साथ राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के भी करीबी हैं. उनके पार्टी और संघ दोनों में अच्‍छे संबंध होने का बड़ा फायदा म‍िला है.
  11. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को इस बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां उन्हें निवर्तमान बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर चुनावी दंगल में उतारा गया था.
  12. भजनलाल शर्मा ने सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतराल से मात दी थी. उनको कुल वोट 1 लाख 45 हजार 162 मिले थे.
  13. नए सीएम के रूप में चुने जाने वाले भजनलाल शर्मा ने राजनीति विज्ञान में पीजी की डिग्री हासिल की हुई हैं.
  14. भजनलाल शर्मा एक करोड़ 50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्ति है और एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के मुताबिक, उन पर पर 46 लाख रुपये की देनदारियां हैं.
  15. भजनलाल के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है. ये मामला सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी करने से बलपूर्वक रोकने से जुड़ा है.
  16. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी इसी समाज की है. ऐसे में इस समुदाय से राज्य का सीएम बनाकर बीजेपी इस समाज के वोट बैंक को साधने की पुरजोर कोशिश की है.
  17. हलफनामें के अनुसार भजनलाल शर्मा के पास एक टाटा सफारी गाड़ी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल भी है, जिसकी कीमत 35,000 रुपए है. उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है. भरतपुर में ही दो घर और एक फ्लैट है. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है. उनके पास कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग और नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है.

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई निवासी और जयपुर की सांगानेर सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली. खास बात यह है कि शुक्रवार को उनका जन्मदिन है और इसी दिन उन्होंने प्रदेश के मुखिया के रूप में शपथ ग्रहण की है. साथ ही दो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी उनके साथ शपथ ग्रहण की है.

जाहिर है कि 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी ने 115 सीटें हासिल की थी. प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद से ही वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम सीएम उम्मीदवार के तौर पर चल रहा था, लेकिन पार्टी ने भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताया.

पढ़ें : जनता चाहती है 2024 में मोदी सरकार बने, 3 राज्यों में जीताकर लोगों ने इसकी शुरुआत की है : एकनाथ शिंदे

आइए जानते हैं नए सीएम भजनलाल शर्मा के बारे में मुख्य बातें :

  1. पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए भजनलाल शर्मा 56 साल के हैं.
  2. उनके पिता का नाम किसन स्वरूप शर्मा है. भजनलाल का कृषि और खनिज सप्लाई का निजी व्यवसाय है.
  3. उनकी शैक्षणिक योग्यता एम.ए. राजनीति विज्ञान है. राजनीति में पिछले 34 वर्षों से सक्रिय हैं.
  4. शर्मा नदबई में अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण कर माध्यमिक शिक्षा के लिए नदबई आए तभी से वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सम्पर्क में रहे. एबीवीपी के 1990 में कश्मीर मार्च में सक्रिय सहभागी रहे और लगभग 100 कार्यकर्ताओं के साथ ऊधमपुर तक मार्च कर गिरफ्तारी दी.
  5. 56 साल के भजनलाल ने अपना राजनीतिक सफर सरपंच का चुनाव जीतकर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 2003 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नदबई से विधायक का चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
  6. वे लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से भी जुड़े रहे. उन्होंने भाजपा के चार प्रदेशाध्यक्षों के साथ बतौर महामंत्री काम किया है.
  7. प्रदेश में भाजपा की चुनाव प्रबंधन टीम का भी हिस्सा रहे. वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं.
  8. भजनलाल शर्मा को राज्य बीजेपी संगठन में लंबे समय तक सेवा करने वाले महामंत्रियों के रूप में जाना जाता है.
  9. नवनियुक्त सीएम भजनलाल बीजेपी पार्टी में प्रदेश महासचिव भी हैं. वह अब तक चार बार महासचिव पद की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं में शुमार हैं.
  10. भजनलाल शर्मा बीजेपी नेताओं के साथ-साथ राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के भी करीबी हैं. उनके पार्टी और संघ दोनों में अच्‍छे संबंध होने का बड़ा फायदा म‍िला है.
  11. बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को इस बार जयपुर की सांगानेर सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां उन्हें निवर्तमान बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर चुनावी दंगल में उतारा गया था.
  12. भजनलाल शर्मा ने सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48,081 वोटों के अंतराल से मात दी थी. उनको कुल वोट 1 लाख 45 हजार 162 मिले थे.
  13. नए सीएम के रूप में चुने जाने वाले भजनलाल शर्मा ने राजनीति विज्ञान में पीजी की डिग्री हासिल की हुई हैं.
  14. भजनलाल शर्मा एक करोड़ 50 लाख रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. उनके पास 43 लाख 60 हजार रुपये की चल संपत्ति है और एक करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. शपथ पत्र के मुताबिक, उन पर पर 46 लाख रुपये की देनदारियां हैं.
  15. भजनलाल के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है. ये मामला सरकारी कर्मचारी को अपनी ड्यूटी करने से बलपूर्वक रोकने से जुड़ा है.
  16. भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. राजस्थान में करीब 7 फीसदी आबादी इसी समाज की है. ऐसे में इस समुदाय से राज्य का सीएम बनाकर बीजेपी इस समाज के वोट बैंक को साधने की पुरजोर कोशिश की है.
  17. हलफनामें के अनुसार भजनलाल शर्मा के पास एक टाटा सफारी गाड़ी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए बताई गई है. एक टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल भी है, जिसकी कीमत 35,000 रुपए है. उनके पास भरतपुर में 0.035 हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है. भरतपुर में ही दो घर और एक फ्लैट है. इनकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है. उनके पास कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग और नॉन एग्रीकल्चर लैंड नहीं है.
Last Updated : Dec 15, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.