हैदराबाद/रायपुर/रायगढ़/सरगुजा: बात निकली है तो दूर तलग जाएगी. सियासत में यह बात हमेशा सच साबित होती है. पीएम मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ के दौरे पर आए. उन्होंने छत्तीसगढ़ को कई सौगातें दी. 6 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट और विकास कार्यों को छत्तीसगढ़ राज्य को सौंपा. इस मौके पर राज्य सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी की अगवानी की थी. उन्होंने इस अवसर पर पीएम मोदी की तारीफ की और केंद्र के साथ राज्य के मिलकर चलने और काम करने की बात कही. लेकिन सिंहदेव की इस तारीफ पर कांग्रेस आलाकमान की नजर टेढ़ी हो गई. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक CWC की हैदराबाद मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को सख्त हिदायत दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि जिसके बाद सिंहदेव ने मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगी है. हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक कांग्रेस सूत्रों से नहीं हुई है.
CWC की हैदराबाद की बैठक में क्या हुआ: CWC की हैदराबाद की मीटिंग में इस मुद्दे पर क्या हुआ. इस पर कांग्रेस सूत्र की तरफ से कोई भी खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है. लेकिन इस मसले पर अब डिप्टी सीएम कई सवाल खड़े कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से इस मसले पर बातचीत की और एक तरीके से अपनी सफाई पेश की. टीएस सिंहदेव से हमने पूछा कि ऐसी खबरें आ रही है कि अपने CWC में अपने बयान के लिये मांफी मांगी है. सवाल का सीधा जवाब तो उन्होंने नही दिया. लेकिन यह जरूर बताया कि जिस बैठक की बात सार्वजनिक नहीं होनी थी वहां की कोई बात आप तक कैसे पहुंची.?
"जहां तक मुझे जानकारी है. CWC की विस्तारित बैठक थी. पहली बार मैं इस तरह की बैठक में सम्मिलित होने गया था. पहले शब्द जो खड़गे जी ने मीटिंग प्रराम्भ होते ही कहे. वो ये कहे कि यहां की बातों का एक शब्द भी बाहर नहीं जाना चाहिए. तो कौन आप लोगों को बता रहा है पहले तो वो बात सामने आनी चाहिये. खड़गे जी की बात का कौन उल्लंघन कर ये कह रहा है कि हमको ये जानकारी है. या तो अध्यक्ष जी कहें सब खुला रहेगा. CWC की बैठक में जो बातें होंगी वो पूरे देश को हम कैमरा लगा देंगे. पूरा देश ये देखेगा की CWC की बैठक में गुप्त जो बात होती है उसमें क्या बात होती है. व्यवस्था एक होनी चाहिये कि अगर हमारे अध्यक्ष ने यह कहा कि यहां की कोई भी बात बाहर नहीं जानी चाहिये. तो बाहर लाने वाला उनका कौन सा सोर्स है. CWC के कोई प्रवक्ता या अधिकृत प्रतिनिधि होंगे वो अगर कोई बात कहते हैं तो उसको मानना होगा. शेष अगर कोई बात हो रही है तो उसको स्पेकुलेशन कहते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा हुआ होगा": टी एस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
सिंहदेव ने ट्वीट कर भी अपनी बातें कही: इस मसले पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर भी अपनी बातें रखी है. उन्होंने कहा कि" हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है.एक शासकीय मंच पर प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गई थी.मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था. मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की मांगों से संबंधित था"
रायगढ़ में पीएम के लिए सिंहदेव ने क्या कहा था (TS Singhdev Praising PM): रायगढ़ में पीएम मोदी ने रेलवे प्रोजेक्ट और स्वास्थ्य के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात दी थी. इस मौके पर सिंहदेव ने कहा था कि" केंद्र सरकार की तरफ से जो काम किया जा रहा है. वह संविधान की संघीय व्यवस्था के तहत हो रहा है. मैं अपने अनुभव से यह कहना चाहूंगा कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को लेकर कभी भेदभाव नहीं हुआ. हमने जब भी केंद्र से मांगा तब केंद्र की तरफ से कोई कमी नहीं की गई. केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से हाथ तंग नहीं रहे. मेरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस देश और प्रदेश को हम संघीय व्यवस्था के जरिए आगे बढ़ाते रहेंगे"
इस मसले पर अब सियासत ने तूल पकड़ लिया है. अब देखना होगा कि इस पूरे मसले पर बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस के नेता क्या कहते हैं वो भी देखने वाली बात रहेगी.