ETV Bharat / bharat

वाराणसी में पीएम मोदी के आने से पहले तेज बारिश, टेंट के अंदर भी पहुंचने लगा पानी - Tiffin Meeting in Varanasi

वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi in Varanasi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसे लेकर वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा होगी.

PM Modi in Varanasi लोकसभा चुनाव 2024 वाराणसी में पीएम मोदी वाराणसी में सीएम योगी CM Yogi in Varanasi Lok Sabha Election 2024
PM Modi in Varanasi लोकसभा चुनाव 2024 वाराणसी में पीएम मोदी वाराणसी में सीएम योगी CM Yogi in Varanasi Lok Sabha Election 2024
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 6:35 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 4:59 PM IST

वाराणसी में तेज बारिश हो रही है.

वाराणसी: केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री पूर्वांचल के लोगों के लिए योजनाओं की सौगात भी लेकर आज बनारस पहुचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काशी की जनता पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत अभिनंदन करेगी. वाराणसी से 2024 के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का आगाज करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि मौसम ने कार्यक्रम में खलल डालने की भी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम से पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई. टेंट के अंदर भी पानी पहुंचने लगा. इससे अंदर बैठे लोग परेशान हो रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

साथ ही दोनों नेता श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री 7 जुलाई को दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे (PM Modi in Varanasi ) पर वाराणसी आ रहे हैं. इस मौके पर काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए प्रधानमंत्री 12110. 24 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आज होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 1200 करोड़ की सौगात
वाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 1200 करोड़ की सौगात
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पत्रकारवार्ता में बताया कि वाराणसी में पीएम मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद करीब 3 बजे पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास के लाभार्थियों से बात करेंगे और मंच से उनको प्रमाणपत्र, आवास की चाभी और आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप प्रदान करेंगे. वाराणसी में सीएम योगी (CM Yogi in Varanasi) और पीएम मोदी अपनी जनसभा में डबल इंजन सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे, जनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की संख्या में जनता के आने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी में टिफिन बैठक भी करेंगे. टिफिन बैठक में भाजपा के सभी विधायक, विधान परिषद् सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम के सभी 63 पार्षद, नगर पंचायत गंगापुर के पार्षद सहित 120 पदाधिकारी शामिल होंगे पीएम मोदी खास टिफिन बैठक में भी शामिल होंगे. यह बैठक बरेका गेस्ट हाउस में होगी. पीएम मोदी इस बैठक में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीट जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे. वहीं 8 जुलाई को प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं की पीएम काशी में चल रही विकास की गतिमान परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं. पहले भी कई बार प्रधानमंत्री वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के स्टेशन के बाहर बनाए गए नाइट बाजार का अवलोकन करने रात के समय जा सकते हैं, जबकि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शयन आरती से पहले प्रधानमंत्री दर्शन करने पहुंच सकते हैं.लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं:1-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण- 6762 करोड़2-औड़िहार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण- 366 करोड़3- औड़िहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण- 387 करोड़4-औड़िहार-भटनी सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण- 238 करोड़5- राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के वाराणसी-जौनपुर खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण- 2751.48 करोड़6-लोक निर्माण विभाग की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण- 49.79 करोड़7-सिपेट करसड़ा में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का स्थापना कार्य- 46.45 करोड़8- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल (जी+10) का निर्माण- 50 करोड़9-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, तरसड़ा, वाराणसी में आवासीय भवनों का निर्माण- 2.89 करोड़10-थाना सिंधौरा में आवासीय भवनों का निर्माण- 5.89 करोड़11-फायर स्टेशन पिण्डरा में आवासीय भवनों का निर्माण- 5.2 करोड़12-भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य- 5.99 करोड़13-पुलिस लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण- 1.74 करोड़14-मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03 करोड़15-रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र- 2.2 करोड़16-दशाश्वमेध घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी का शुभारंभ- 0.99 करोड़17- वाराणसी शहर में डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना कार्य- 3.5 करोड़18-एनडीडीबी मिल्क प्लांट, रामनगर में बायो गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र- 23 करोड़19-मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा, वाराणसी का पुनर्विकास- 3.43 करोड़शिलान्यास होने वाली 10 परियोजनाएं:1-व्यास नगर- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण- 525 करोड़2-जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 78.41 करोड़3- बाबतपुर- चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 51.39 करोड़4-मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 42.22 करोड़5-लोक निर्माण विभाग की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण- 82.43 करोड़6-जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य- 555.87 करोड़7-मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास कार्य-18 करोड़8 -हरिश्चन्द्र घाट का पुनर्विकास कार्य- 16.86 करोड़9-वाराणसी के 06 घाटों (आर.पी.घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट) पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण- 5.70 कार्य10-सिपेट परिसर करसड़ा में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण-13.78 कार्य

ये भी पढ़ें- चलती गाड़ी में गैंगरेप कर मुंह पर पेशाब करने के मामले में आया नया मोड़, मौके पर थी ही नहीं युवती

वाराणसी में तेज बारिश हो रही है.

वाराणसी: केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री पूर्वांचल के लोगों के लिए योजनाओं की सौगात भी लेकर आज बनारस पहुचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काशी की जनता पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत अभिनंदन करेगी. वाराणसी से 2024 के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का आगाज करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि मौसम ने कार्यक्रम में खलल डालने की भी तैयारी कर ली है. कार्यक्रम से पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई. टेंट के अंदर भी पानी पहुंचने लगा. इससे अंदर बैठे लोग परेशान हो रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

साथ ही दोनों नेता श्रीकाशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री 7 जुलाई को दोपहर बाद दो दिवसीय दौरे (PM Modi in Varanasi ) पर वाराणसी आ रहे हैं. इस मौके पर काशी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास के लिए प्रधानमंत्री 12110. 24 करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. आज होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

वाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 1200 करोड़ की सौगात
वाराणसी में पीएम मोदी आज देंगे 1200 करोड़ की सौगात
भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पत्रकारवार्ता में बताया कि वाराणसी में पीएम मोदी शुक्रवार 7 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर दोपहर बाद करीब 3 बजे पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास के लाभार्थियों से बात करेंगे और मंच से उनको प्रमाणपत्र, आवास की चाभी और आयुष्मान कार्ड का प्रतिरूप प्रदान करेंगे. वाराणसी में सीएम योगी (CM Yogi in Varanasi) और पीएम मोदी अपनी जनसभा में डबल इंजन सरकार की 9 सालों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे, जनसभा में वाराणसी की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार की संख्या में जनता के आने की बात कही जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम को बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ वाराणसी में टिफिन बैठक भी करेंगे. टिफिन बैठक में भाजपा के सभी विधायक, विधान परिषद् सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर निगम के सभी 63 पार्षद, नगर पंचायत गंगापुर के पार्षद सहित 120 पदाधिकारी शामिल होंगे पीएम मोदी खास टिफिन बैठक में भी शामिल होंगे. यह बैठक बरेका गेस्ट हाउस में होगी. पीएम मोदी इस बैठक में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पूरी 80 सीट जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे. वहीं 8 जुलाई को प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं. कयास लगाये जा रहे हैं की पीएम काशी में चल रही विकास की गतिमान परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं. पहले भी कई बार प्रधानमंत्री वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के स्टेशन के बाहर बनाए गए नाइट बाजार का अवलोकन करने रात के समय जा सकते हैं, जबकि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी शयन आरती से पहले प्रधानमंत्री दर्शन करने पहुंच सकते हैं.लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं:1-डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) की दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई रेलवे लाइन का निर्माण- 6762 करोड़2-औड़िहार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण- 366 करोड़3- औड़िहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण- 387 करोड़4-औड़िहार-भटनी सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण- 238 करोड़5- राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के वाराणसी-जौनपुर खण्ड का चार लेन चौड़ीकरण- 2751.48 करोड़6-लोक निर्माण विभाग की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण- 49.79 करोड़7-सिपेट करसड़ा में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का स्थापना कार्य- 46.45 करोड़8- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल (जी+10) का निर्माण- 50 करोड़9-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, तरसड़ा, वाराणसी में आवासीय भवनों का निर्माण- 2.89 करोड़10-थाना सिंधौरा में आवासीय भवनों का निर्माण- 5.89 करोड़11-फायर स्टेशन पिण्डरा में आवासीय भवनों का निर्माण- 5.2 करोड़12-भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचयन और सड़क कार्य- 5.99 करोड़13-पुलिस लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण- 1.74 करोड़14-मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन का कार्य-15.03 करोड़15-रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र- 2.2 करोड़16-दशाश्वमेध घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी का शुभारंभ- 0.99 करोड़17- वाराणसी शहर में डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना कार्य- 3.5 करोड़18-एनडीडीबी मिल्क प्लांट, रामनगर में बायो गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र- 23 करोड़19-मौनी बाबा आश्रम घाट, गौरा, वाराणसी का पुनर्विकास- 3.43 करोड़शिलान्यास होने वाली 10 परियोजनाएं:1-व्यास नगर- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण- 525 करोड़2-जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 78.41 करोड़3- बाबतपुर- चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 51.39 करोड़4-मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के निकट 02 लेन आरओबी का निर्माण- 42.22 करोड़5-लोक निर्माण विभाग की 15 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण- 82.43 करोड़6-जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं का स्थापना कार्य- 555.87 करोड़7-मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास कार्य-18 करोड़8 -हरिश्चन्द्र घाट का पुनर्विकास कार्य- 16.86 करोड़9-वाराणसी के 06 घाटों (आर.पी.घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट) पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण- 5.70 कार्य10-सिपेट परिसर करसड़ा में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण-13.78 कार्य

ये भी पढ़ें- चलती गाड़ी में गैंगरेप कर मुंह पर पेशाब करने के मामले में आया नया मोड़, मौके पर थी ही नहीं युवती

Last Updated : Jul 7, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.