बीजापुर: छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीजापुर में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पामेड़ एरिया कमेटी अन्तर्गत सप्लाई टीम सदस्य माड़वी पोज्जा उम्र 25 व मिलिशिया कंपनी सदस्य माड़वी महेश उर्फ बुडू उम्र 22 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय अति.पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान गौरव राय, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुलसी राम लेकाम, एसटीएफ सीसी ओमप्रकाश सेन के सामने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई.
बीजापुर में नक्सलियों का समर्पण: माड़वी पोज्जा साल 2011 में नक्सल संगठन तुमरेल बाल संघम में भर्ती हुआ था. मीटिंग के लिये ग्रामीणों को इकट्ठा करना, इनफोर्मेशन कलेक्ट करने का काम उसने साल 2011 से 2015 तक किया. साल 2016 में तुमरेल डीएकेएमएस सदस्य का काम उसे सौंपा गया. साल 2021 में पीएलजीए सदस्य का काम भी करने लगा.
माड़वी महेश उर्फ बुडू साल 2015 में नक्सलियों के बाल संघम में भर्ती हुआ. साल 2015 से 2016 तक उसमें काम किया. साल 2017 में सीएनएम सदस्य का काम सौंपा गया. साल 2021 में मिलिशिया कंपनी में कम किया.
तीन बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल था पोज्जा और माड़वी महेश :
- साल 2022 में पुतकेल - पोलमपल्ली के बीच एंबुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया. जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस के अधिकारी शहीद हुए. 1 जवान घायल हुआ.
- साल 2022 में ही 5 बाइक लूट और 1 बाइक में आगजनी की घटना में शामिल
- सुकमा स्थित नए कैंप एल्मागुण्डा पर हमले में शामिल
- चिन्नागेलुर के बीच पहाड़ी नाला के पास एम्बुश लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला