खंडवा। मंगलवार को खंडवा में वनरक्षकों की भर्ती में अजीब वाकया देखने को मिला. दरअसल, वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रतिभागियों की दौड़ हुई. दौड़ में कुल 61 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ में एक युवक इतना तेज दौड़ा कि उसके सामने सारे प्रतिभागी बहुत पीछे रह गए. सबसे आगे दौड़ रहे युवक ने जब पीछे मुड़कर देखा तो उसे कोई प्रतिभागी दिखाई नहीं दिया. ये देखकर उसने सोचा कि रोड किनारे थोड़ा आराम कर लिया जाए. वह रोड किनारे थोड़ा विश्राम करने के मकसद से लेटा तो गहरी नींद में चला गया. इस दौरान सारे प्रतिभागी उससे आगे निकल गए. अंततः युवक को भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया.
24 किमी की दूरी 4 घंटे में पूरी करनी थी : इस दौड़ में 24 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करना थी. मंगलवार सुबह 61 प्रतिभागियों ने दौड़ लगानी शुरू की. उनके साथ विन विभाग के कर्मचारी भी थे. इस दौड़ में ग्वालियर जिले का डबरा निवासी 21 साल का प्रतिभागी पहाड़ सिंह भी शामिल हुआ. पहाड़ सिंह ने 3 घंटे में ही 20 किमी से ज्यादा दूरी दौड़ने के बाद देखा कि उसके आसपास तो बहुत दूर की बात, दूर -दूर तक कोई प्रतिभागी नहीं दिख रहा है. इसलिए पहाड़ सिंह ने सोचा कि क्यों न थोड़ा विश्राम कर लिया जाए. ये सोचकर वह रोड किनारे एक पेड़ के नीचे आराम करने के मकसद से लेट गया. लेकिन आराम करने के दौरान पहाड़ सिंह गहरी नींद में चला गया. उसे ऐसी नींद आई कि दौड़ का समय पूरा हो गया और वह पेड़ के नीचे ही सोता रहा.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें.. |
सड़क किनारे सोता मिला युवक : इसके बाद जब दौड़ पूरी हो गई तो वन विभाग के अफसरों ने प्रतिभागियों की गिनती करवाई तो इसमें एक युवक कम मिला. उसका नाम पहाड़ सिंह ही था. उसे तलाशने के लिए वन विभाग की टीम वाहन लेकर निकली तो वह सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे गहरी नींद में सोता मिला. इस प्रकार वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया से उसे बाहर होना पड़ा. खास बात यह है कि दौड़ प्रक्रिया में भाग लेने वाले अन्य 60 प्रतिभागी सिलेक्ट कर लिए गए. भर्ती से बाहर होने के बाद निराश पहाड़ सिंह का कहना है कि वह लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहा था. लेकिन यहां थोड़ी आलस में वह बाहर हो गया. इस मामले में डीएफओ देवांशु शेखर का कहना है कि मंगलवार को वनरक्षक की भर्ती के लिए दौड़ रखी गई थी. एक प्रतिभागी को छोड़कर सभी 60 प्रतिभागी दौड़ में पास पाए गए.