ETV Bharat / bharat

खड़गे पर PM Modi हुए लाल-पीले! कहा रिमोट कंट्रोल्ड हैं कांग्रेस अध्यक्ष, लाल डायरी, काले कारनामे नहीं दिखते, सेल डाउन तो 5 पांडव ऑन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दमोह में जनसभा को संबोधित कर भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो हर काम में उनका 85% कमीशन तय है. कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं. जब कभी रिमोट की बैटरी खत्म हो जाती है, उनके मुंह से कुछ अच्छी बातें निकल जाती है. पढ़िए पीएम मोदी के भाषण की खास बातें...

pm narendra modi live from damoh
दमोह में पीएम मोदी की सभा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 2:22 PM IST

दमोह में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

दमोह। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आए. मोदी ने दमोह में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कांग्रेस के अध्यक्ष वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, लेकिन वो बस नाममात्र के रह गए हैं. कभी कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं. मैंने कहीं पढ़ा कि कल उन्होंने पांडवों को याद किया था. जब रिमोट चलता है, तब वो सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया. कल उन्होंने कहा कि भाजपा में 5 पांडव हैं. हमे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं.''

कांग्रेस आई तो 85% कमीशन तय: पीएम ने कहा कि ''हमारी गारंटी खजाना लुटाने की नहीं होती, हमारी गारंटी देश को आन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. आज हमने उस देश को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने हम पर 200 साल तक राज किया था. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. "भारत का ये गौरवगान संभव न हो पाता, अगर एमपी का इतना आशीर्वाद मुझ पर न होता." केन्द्र सरकार गरीबों के लिए पैसा भेजे और कोई पंजा बीच में से उसे लूट जाए, वो जमाना अब चला गया. अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो हर काम में उनका 85% कमीशन तय है.''

  • ये मोदी है, जो देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी देता है। कोई भी संकट आ जाये, मैं किसी को भूखा नहीं सोने दूँगा। हर घर में चूल्हा जलेगा।

    - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#मोदीमय_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/xH3H4JNeZl

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी: जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी संकट आ जाये, मैं किसी को भूखा नहीं सोने दूँगा. हर घर में चूल्हा जलेगा.'' उन्होंने कहा कि ''मैं, फर्स्ट टाइम वोटर जो हमारे युवा साथी हैं, उनसे कहना कहता हूं कि आने वाले 25 साल आपके करियर के लिए, आपके उज्जवल भविष्य के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण हैं.

Also Read:

लूट के लिए कांग्रेस ने बनाई थी मशीन: पीएम मोदी ने कहा कि ''गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी. वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था. देशवासियों को आज की तारीख (8 नवंबर) भी याद है, जब भ्रष्टाचारियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी. आज की तारीख आते ही कांग्रेस ऐसे बिलबिलाती है, जैसे सबसे ज्यादा काली कमाई उसी को बैंकों में जमा करानी पड़ी हो.

  • गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी।

    वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था।

    देशवासियों को आज की तारीख (8 नवंबर) भी याद है, जब भ्रष्टाचारियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी।… pic.twitter.com/qi1U4uCUKf

    — BJP (@BJP4India) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश की अर्थव्यवस्था को टॉप 3 में लाकर रहूंगा: भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है. हम गरीब, SC, ST, OBC परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं. ये मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा. हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों के सामर्थ्य बढ़ाने की होती है. मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है. देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी.

MP में आएगी डबल इंजन की सरकार: प्रधानमंत्री मोदी ने दमोह में सैंकड़ों की भीड़ को देखकर कहा कि ''दमोह के इस विहंगम दृश्य से साफ है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है. आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन.''

दमोह में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

दमोह। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इसी सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी आज बुधवार को फिर मध्य प्रदेश दौरे पर आए. मोदी ने दमोह में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''कांग्रेस के अध्यक्ष वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं, लेकिन वो बस नाममात्र के रह गए हैं. कभी कभी वो खुद के मूड में आ जाते हैं. मैंने कहीं पढ़ा कि कल उन्होंने पांडवों को याद किया था. जब रिमोट चलता है, तब वो सनातन को गाली देते हैं, लेकिन रिमोट बंद होते ही उन्होंने सनातन को याद किया. कल उन्होंने कहा कि भाजपा में 5 पांडव हैं. हमे गर्व है कि हम पांच पांडवों की राह पर चल रहे हैं.''

कांग्रेस आई तो 85% कमीशन तय: पीएम ने कहा कि ''हमारी गारंटी खजाना लुटाने की नहीं होती, हमारी गारंटी देश को आन-बान-शान के साथ आगे ले जाने की होती है. आज हमने उस देश को भी पीछे छोड़ दिया है जिसने हम पर 200 साल तक राज किया था. पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरवगान हो रहा है. "भारत का ये गौरवगान संभव न हो पाता, अगर एमपी का इतना आशीर्वाद मुझ पर न होता." केन्द्र सरकार गरीबों के लिए पैसा भेजे और कोई पंजा बीच में से उसे लूट जाए, वो जमाना अब चला गया. अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई तो हर काम में उनका 85% कमीशन तय है.''

  • ये मोदी है, जो देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी देता है। कोई भी संकट आ जाये, मैं किसी को भूखा नहीं सोने दूँगा। हर घर में चूल्हा जलेगा।

    - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#मोदीमय_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/xH3H4JNeZl

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी: जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की गारंटी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी संकट आ जाये, मैं किसी को भूखा नहीं सोने दूँगा. हर घर में चूल्हा जलेगा.'' उन्होंने कहा कि ''मैं, फर्स्ट टाइम वोटर जो हमारे युवा साथी हैं, उनसे कहना कहता हूं कि आने वाले 25 साल आपके करियर के लिए, आपके उज्जवल भविष्य के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण हैं.

Also Read:

लूट के लिए कांग्रेस ने बनाई थी मशीन: पीएम मोदी ने कहा कि ''गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी. वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था. देशवासियों को आज की तारीख (8 नवंबर) भी याद है, जब भ्रष्टाचारियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी. आज की तारीख आते ही कांग्रेस ऐसे बिलबिलाती है, जैसे सबसे ज्यादा काली कमाई उसी को बैंकों में जमा करानी पड़ी हो.

  • गरीबों का पैसा लूटने के लिए कांग्रेस ने एक खास मशीन बनाई थी।

    वो मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपये भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपये सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था।

    देशवासियों को आज की तारीख (8 नवंबर) भी याद है, जब भ्रष्टाचारियों पर बहुत बड़ी कार्रवाई हुई थी।… pic.twitter.com/qi1U4uCUKf

    — BJP (@BJP4India) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देश की अर्थव्यवस्था को टॉप 3 में लाकर रहूंगा: भाजपा का प्रयास सिर्फ सुविधाएं जुटाने तक सीमित नहीं है. हम गरीब, SC, ST, OBC परिवारों को उनकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए भी अवसर दे रहे हैं. ये मोदी की गारंटी है कि जब तीसरी बार मेरा सेवाकाल प्रारंभ होगा, मैं इस देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की टॉप 3 में लाकर रहूंगा. हमारी गारंटी वोट बटोरने की नहीं, बल्कि देशवासियों के सामर्थ्य बढ़ाने की होती है. मोदी सिर्फ और सिर्फ आपका सेवक है. आपका जीवन बेहतर हो, आपके जीवन से मुश्किलें कम हो, यही मेरी प्राथमिकता है. देश को आजाद हुए इतने साल हो चुके हैं, लेकिन इतने वर्षों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही. कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई, क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी.

MP में आएगी डबल इंजन की सरकार: प्रधानमंत्री मोदी ने दमोह में सैंकड़ों की भीड़ को देखकर कहा कि ''दमोह के इस विहंगम दृश्य से साफ है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है. आशीर्वाद देने आई जनता-जनार्दन का वंदन.''

Last Updated : Nov 8, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.