दंतेवाड़ा: मदर्स डे मां के सम्मान में मनाया जाता है. यह दिन हर बच्चे के लिए खास होता है, क्योंकि वह अपनी मां को बताते हैं कि वह उनके लिए कितनी खास हैं. देश-दुनिया में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मदर्स डे के मौके पर अनोखा आयोजन किया गया. यहां गौ संवर्धन केंद्र में गौमाता के साथ मदर्स डे मनाया गया.
गौ संवर्धन केंद्र में काऊ मदर्स डे
मदर्स डे के मौके पर दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में काऊ मदर्स डे का आयोजन किया गया है. जहां गौमाता को नहलाया गया, उन्हें सजाया गया, चारा खिलाया गया और उनकी पूजा की गई.
ताकि गायों की हो सही देखभाल
दंतेवाड़ा पशु विभाग के उप निदेशक डॉ. अमरेश कुशवाह ने बताया कि काऊ मदर्स डे के आयोजन का मकसद गायों की सही देखभाल को लेकर है. उन्होंने बताया कि कई लोग गायों को आवारा छोड़ देते हैं. जबकि गाय हमारी पूज्यनीय हैं. पूरे देश में गौमाता की पूजा होती है. इसलिए गौमाता के साथ मदर्स डे मनाया गया. गाय के बछड़े की भी पूजा-अर्चना कर माला पहनाई गई.
पढ़ेंः वैक्सीन जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी मंजूरी
कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की स्थापना को मंजूरी
डॉ. अमरेश कुशवाह ने बताया कि जिला कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयास से जिले में जल्द ही कृत्रिम गर्भाधान केंद्र की स्थापना की जाएगी. इसलिए सीएसआर से 91 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. जहां कृत्रिम गर्भाधान में सिर्फ मादा बछिया पैदा होंगे.
गौ-मूत्र से फिनाइल व गोबर की खाद होती तैयार
मां दंतेश्वरी गौ संवर्धन एवं शोध केंद्र में डेढ़ लाख से भी ज्यादा पशुपालक जुड़े हैं. वहीं, गौठाने से मिलने वाले गोबर से यहां गोबर की खाद तैयार की जा रही है. गौ-मूत्र से फिनाइल तैयार किया जा रहा है. पशुपालकों की दूध, दही, मक्खन और पनीर से अच्छी आमदनी भी हो रही है.