ETV Bharat / bharat

Mangla Gauri Vrat 2023: मंगलवार से शुरू हो रहा है सावन, पहले दिन रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत - सावन 2023

सावन 2023 का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. सावन माह की शुरुआत मंगलवार को होने वाले मंगला गौरी व्रत से होने जा रही है. मंगला गौरी व्रत को महिलाएं अखंड सौभाग्यवती का वरदान पाने के लिए करती हैं...

Mangla Gauri Vrat 2023 Date and Puja Muhurt
मंगला गौरी व्रत 2023
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 9:05 AM IST

Updated : Jul 3, 2023, 11:09 AM IST

नई दिल्ली : अबकी बार 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. सावन माह की शुरुआत मंगलवार को होने से अबकी बार सावन पर्व की शुरुआत महिलाएं मंगला गौरी व्रत से माह की शुरुआत होगी. इस बार सावन में अधिकमास होने से सावन का महीने लगभग दो माह तक चलने वाला है. ऐसे में सावन के 8 सोमवार और कुल 9 मंगलवार पड़ेंगे. इस अधिकमास के कारण इस साल मंगला गौरी व्रत की संख्या भी अधिक होने जा रही.

9 बार रखना होगा मंगला गौरी व्रत
हमारे हिन्दू धर्म के पंचांग के अनुसार, सावन 2023 में कुल 9 मंगलवार पड़ेंगे, जिसके कारण इस साल 9 दिन मंगला गौरी के व्रत रखे जाएंगे. इस दौरान 4 व्रत सावन माह में और 5 व्रत अधिकमास के रखा जाएगा. आमतौर पर देखा जाता है कि हर साल 4 या 5 मंगला गौरी के व्रत रखे जाते थे, लेकिन अबकी महिलाओं के लिए ये खास मौका है, जब वे इसका लाभ उठा सकती हैं.

Mangla Gauri Vrat 2023 Date and Puja Muhurt
मंगला गौरी व्रत 2023 की तारीख

मंगला गौरी व्रत के फायदे
सावन 2023 का महीना इस बार शिव भक्तों के लिए खास है. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से शुरू हो रहा और पहले दिन ही मां मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा. सावन में प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है. इस दौरान महिलाएं व्रत रखकर मां गौरी पार्वती की पूजा किया करती हैं. माना जाता है कि इस मंगला गौरी का व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का लाभ मिलता है.

Mangla Gauri Vrat 2023 Date and Puja Muhurt
मंगला गौरी व्रत 2023

प्रथम मंगला गौरी पूजा मुहूर्त
4 जुलाई 2023 को मंगला गौरी व्रत की पूजा करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक बीच माना जा रहा है. इस दौरान लाभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक होगा, जबकि अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक बताया जा रहा है.

इसे भी देखें..

नई दिल्ली : अबकी बार 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को सावन का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है. सावन माह की शुरुआत मंगलवार को होने से अबकी बार सावन पर्व की शुरुआत महिलाएं मंगला गौरी व्रत से माह की शुरुआत होगी. इस बार सावन में अधिकमास होने से सावन का महीने लगभग दो माह तक चलने वाला है. ऐसे में सावन के 8 सोमवार और कुल 9 मंगलवार पड़ेंगे. इस अधिकमास के कारण इस साल मंगला गौरी व्रत की संख्या भी अधिक होने जा रही.

9 बार रखना होगा मंगला गौरी व्रत
हमारे हिन्दू धर्म के पंचांग के अनुसार, सावन 2023 में कुल 9 मंगलवार पड़ेंगे, जिसके कारण इस साल 9 दिन मंगला गौरी के व्रत रखे जाएंगे. इस दौरान 4 व्रत सावन माह में और 5 व्रत अधिकमास के रखा जाएगा. आमतौर पर देखा जाता है कि हर साल 4 या 5 मंगला गौरी के व्रत रखे जाते थे, लेकिन अबकी महिलाओं के लिए ये खास मौका है, जब वे इसका लाभ उठा सकती हैं.

Mangla Gauri Vrat 2023 Date and Puja Muhurt
मंगला गौरी व्रत 2023 की तारीख

मंगला गौरी व्रत के फायदे
सावन 2023 का महीना इस बार शिव भक्तों के लिए खास है. इस बार सावन का महीना 4 जुलाई 2023, दिन मंगलवार से शुरू हो रहा और पहले दिन ही मां मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा. सावन में प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है. इस दौरान महिलाएं व्रत रखकर मां गौरी पार्वती की पूजा किया करती हैं. माना जाता है कि इस मंगला गौरी का व्रत रखने से महिलाओं को अखंड सौभाग्यवती होने का लाभ मिलता है.

Mangla Gauri Vrat 2023 Date and Puja Muhurt
मंगला गौरी व्रत 2023

प्रथम मंगला गौरी पूजा मुहूर्त
4 जुलाई 2023 को मंगला गौरी व्रत की पूजा करने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 08 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक बीच माना जा रहा है. इस दौरान लाभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट तक होगा, जबकि अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 25 मिनट से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक बताया जा रहा है.

इसे भी देखें..

Last Updated : Jul 3, 2023, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.