रायपुर: क्रिकेट की जंग में अभी सबसे बड़ा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया को लेकर हो रहा है. दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं. जबकि दो मैच बाकी है. विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में भारत की टीम ने जीत दर्ज की, जबकि गुवाहाटी टी 20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. मैक्सवेल की तूफानी पारी की वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. Raipur T20 International cricket match
गुवाहाटी से टीम इंडिया पहुंची रायपुर: गुवाहाटी का मैच खेलने के बाद भारत की क्रिकेट टीम बुधवार को रायपुर पहुंची. यहां के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में एक दिसंबर को T20 का मैच खेला जाएगा. एयरपोर्ट पहुंचने पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के पहुंचते ही खेल प्रेमियों ने शोर शराबा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. खिलाड़ियों ने भी अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए हाथ हिलाया और फिर एक लग्जरी बस में बैठ गए. उसके बाद सभी खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हो गए. India Australia Raipur T20
टीम इंडिया के मैच को लेकर रायपुर में सुरक्षा सख्त: टीम इंडिया के मैच को लेकर रायपुर में सुरक्षा सख्त कर दी गई है. जिस होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ी ठहरे हैं वहां भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. 30 नवंबर को दोनों देशों के खिलाड़ी शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर एक नजर: इस सीरीज में खेलने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम पहले नंबर पर है.यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर),ट्रैविस हेड, एरन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेसन बेहरनडर्फ, तनवीर सांघा और केन रिचर्ड्सन.