रायपुर: जोरा स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन विवि परिसर में ही किया गया. बतौर अतिथि सीएम भूपेश बघेल, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने 6000 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की. समारोह के बाद कृषि विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी पर सीएम ने मीडिया से बातचीत की. सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रियाे में हो रही देरी के लिए, अब तक आरक्षण बिल का राजभवन में अटकने को लेकर दोष दिया.
बिल अटकने के कारण काॅलेजों को नहीं मिल पा रहे शिक्षक: आरक्षण बिल का राजभवन से अभी कोई फैसला न होने के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "यह तो एकदम सही बात है कि," यह विधानसभा में पारित है, लेकिन अभी भी 4 महीने से राजभवन में अटका हुआ है. 2019 में नए महाविद्यालय जो खुले हैं और इस बजट में और नए खुलने वाले हैं, उनमें स्टाफ की, प्रोफेसर की, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करनी होगी, लेकिन जब तक आरक्षण बिल अटका हुआ है. तब तक भर्ती प्रक्रिया हम शुरू नहीं कर सकते. बहुत सारे विभाग हैं, एजुकेशन, एग्रीकल्चर, हेल्थ सहित दूसरे विभागों में भर्ती रुकी हुई है."
राज्यपाल बोले-'आस्क टू सीएम': आरक्षण बिल को लेकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पहले भी कई बार बयान दे चुके हैं. कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद जब बिल को लेकर सवाल पूछे गए तो राज्यपाल जवाब देने से बचते दिखे. हालांकि जाते जाते राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि "यह सियासी मसला है. मुख्यमंत्री से पूछिए (आस्क टू सीएम)."
कृषि विश्वविद्यालय ने हासिल की है कई उपलब्धियां: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "हमारे कृषि विश्वविद्यालय ने अनेक क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इसका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसमें यहां के वैज्ञानिकों का, छात्र छात्राओं का, विश्वविद्यालय परिसर का योगदान है. हॉर्टिकल्चर में भी हम नए यूनिवर्सिटी लाए हैं. कृषि विश्वविद्यालय जितना पहले थे, उससे दोगुना पिछले 4 सालों में खुला है. इस व्यावसायिक शिक्षा का लगातार छात्र-छात्राओं को अवसर मिलता रहे, यही हमारा प्रयास है." कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वविद्यालय परिसर में पौधे भी रोपे.
यह भी पढ़ें- आरक्षण में फंस सकता है पेंच !
नौवें दीक्षांत में बंटे 62 गोल्ड मेडल: कृषि विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में 62 गोल्ड मेडल, 140 सिल्वर और 23 ब्रांज मेडल छात्र छात्रों को दिए गए. कार्यक्रम में साल 2015-16 बैच के 7 छात्रों, 2016-17 बैच के 8, साल 2017-18 के 7, 2018 -19 के 9, 2019-20 के 9, 2020-21 के 7 और 2021 - 22 बैच के 5 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया. हालांकि सीमित व्यवस्था के चलते हाॅल में छात्र-छात्राएं और उनके परिजन गर्मी से बेहाल नजर आए.
"राज्यपाल ने रोका आरक्षण बिल,भाजपा कर रही राजनीति": सीएम बघेल ने इसके बाद बेमेतरा दौरे पर भी आरक्षण को लेकर बीजेपी को घेरा है. सीएम ने कहा कि"आरक्षण बिल विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया. जो साढ़े चार महीने से राजभवन में अटका है. हमने संविधान के प्रावधनों के तहत भारत सरकार की व्यवस्था के तहत मंडल आयोग के मानकों पर आरक्षण बिल बनाया है. अभी बहुत सारी भर्तियां होनी है. कॉलेज में एडमिशन में भी युवाओं को इसका लाभ देना है. परंतु राज्यपाल इसे रोककर रखे है उन्हें असहमति है, तो बिल वापस कर दें परंतु रोक दिया हैं.BJP इसमें राजनीति कर रही है."
शंकराचार्य से की मुलाकात: बेमेतरा दौरे पर सीएम ने लक्षेश्वर धाम में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी से आशीर्वाद लिया.सीएम रुद्र महायज्ञ एवं शिवमहापुराण कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शंकराचार्य के पादुका का पूजन किया. इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी मौजूद रहे. सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में, ब्रम्हचारी ज्योतिर्मानंद सरस्वती के देखरेख में सवा करोड़ शिवलिंग वाला मंदिर बनाया जा रहा है. यह 2024-25 में पूरा होगा. मंदिर का निर्माण ऐसे किया जा रहा है. एक शिवलिंग में जल अर्पण करने से पूरे सवा करोड़ शिवलिंग में जल अर्पण हो जाएगा. यहां सलधा धाम में रुद्रमहायज्ञ व शिवमहापुराण कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए.