ETV Bharat / bharat

International Yoga Day: योग दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में रहेगी फ्री एंट्री

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार ने जनता को ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री का तोहफा दिया है. मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत आगरा के सभी संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है.

ईटीवी भारत
International Yoga Day
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 10:27 AM IST

आगरा: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार ने जनता को ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री का तोहफा दिया है. मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत आगरा के सभी संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. साथ ही फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी योग करेंगे. 5 हजार लोगों के योग कराने की एएसआई ने तैयार शुरू कर दी है.

बता दें कि, 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस दिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क करने का आदेश जारी किया है. इस बारे में एएसआई के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने जानकारी दी.

इन दिवस पर भी निशुल्क रहता है ताजमहल

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल समेत ऐतिहासिक स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल और विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर और महिला दिवस पर 8 मार्च को ही पर्यटकों की एंट्री निशुल्क रहती है. इस बार पहला मौका है, जब योग दिवस पर मंत्रालय ने ताजमहल समेत अन्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क की है.

इसे भी पढ़े-धर्मनगरी काशी में 150 बटुकों ने किया योगाभ्यास, दौड़, कबड्डी और तैराकी की कला दिखाई

पंचमहल में मुख्तार अब्बास नकवी संग 5000 लोग करेंगे योग: एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक स्थिति पंचमहल परिसर में योग कराने की व्यवस्था की जा रही है. जहां पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी सुबह 6 बजे पहुंचेंगे. पंचमहल परिसर में सुबह 6:40 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद सुबह 7 बजे से योग करेंगे. पंचमहल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी विधायक चौ. बाबूलाल, आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और स्कूली बच्चे समेत करीब 5,000 लोग मौजूद रहेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

आगरा: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार ने जनता को ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में फ्री एंट्री का तोहफा दिया है. मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल समेत आगरा के सभी संरक्षित स्मारक में पर्यटकों की फ्री एंट्री का आदेश जारी किया है. साथ ही फतेहपुर सीकरी के पंचमहल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी योग करेंगे. 5 हजार लोगों के योग कराने की एएसआई ने तैयार शुरू कर दी है.

बता दें कि, 21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस दिन ताजमहल समेत सभी स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क करने का आदेश जारी किया है. इस बारे में एएसआई के आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने जानकारी दी.

इन दिवस पर भी निशुल्क रहता है ताजमहल

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि ताजमहल समेत ऐतिहासिक स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल और विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन 19 नवंबर और महिला दिवस पर 8 मार्च को ही पर्यटकों की एंट्री निशुल्क रहती है. इस बार पहला मौका है, जब योग दिवस पर मंत्रालय ने ताजमहल समेत अन्य संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों की एंट्री निशुल्क की है.

इसे भी पढ़े-धर्मनगरी काशी में 150 बटुकों ने किया योगाभ्यास, दौड़, कबड्डी और तैराकी की कला दिखाई

पंचमहल में मुख्तार अब्बास नकवी संग 5000 लोग करेंगे योग: एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को फतेहपुर सीकरी स्मारक स्थिति पंचमहल परिसर में योग कराने की व्यवस्था की जा रही है. जहां पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री एवं उपनेता राज्यसभा मुख्तार अब्बास नकवी सुबह 6 बजे पहुंचेंगे. पंचमहल परिसर में सुबह 6:40 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के बाद सुबह 7 बजे से योग करेंगे. पंचमहल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, फतेहपुर सीकरी विधायक चौ. बाबूलाल, आगरा उत्तर के विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और स्कूली बच्चे समेत करीब 5,000 लोग मौजूद रहेंगे.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.