ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत, तीन घायल - गौरेला पेंड्रा मरवाही

सूबे के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से कुल चार लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की मौत एमसीबी जिले में हुई. जबकि एक बच्चे की मौत गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुई है. आकाशीय बिजली से तीन लोग घायल हैं.

people died due to lightning in MCB
छत्तीसगढ़ में आसमान से मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 8:50 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली का कहर

एमसीबी/गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के एमसीबी और जीपीएम जिलों में आकाशीय बिजली से चार लोगों की जान चली गई है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. पहली घटना एमसीबी के नागपुर इलाके की है. यहां के सोनबरसा गांव में दो भाई खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आशीष टोप्पो और उसका भाई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चौहान ने की है.

एमसीबी में बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई: तो वहीं बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई. यहां शिवचरण, उनके बेटे अजीत कुमार और भतीजे संतोष कुमार जनकपुर के रामगढ़ में घर बनाने का काम कर रहे थे. तभी वह आसामानी बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में शिवचरण की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके भतीजे और बेटे घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: Weather Today छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली का भी अलर्ट, भिलाई में बवंडर

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बच्चे की मौत: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. पूरी घटना जीपीएम के धनपुर गांव की है. यहां दो बच्चे खेल रहे थे. तभी मौसम का मिजाज बदला और अचानक बिजली गरजने के साथ बारिश होने लगी. जिसमें एक बच्चा दीपक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. दीपक अचानक जमीन पर गिरा और उसके कपड़ों में आग लग गई. जबकि उसका दोस्त सौम्य निशांत बुरी तरह झुलस गया. दोनों बच्चों को लोग अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. जबकि सौम्य निशांत खतरे से बाहर है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली का कहर

एमसीबी/गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के एमसीबी और जीपीएम जिलों में आकाशीय बिजली से चार लोगों की जान चली गई है. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये. पहली घटना एमसीबी के नागपुर इलाके की है. यहां के सोनबरसा गांव में दो भाई खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान आशीष टोप्पो और उसका भाई बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे. तभी आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई. इस घटना की पुष्टि नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चौहान ने की है.

एमसीबी में बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई: तो वहीं बिजली गिरने की दूसरी घटना जनकपुर में हुई. यहां शिवचरण, उनके बेटे अजीत कुमार और भतीजे संतोष कुमार जनकपुर के रामगढ़ में घर बनाने का काम कर रहे थे. तभी वह आसामानी बिजली की चपेट में आ गए. इस घटना में शिवचरण की मौके पर मौत हो गई. जबकि उनके भतीजे और बेटे घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: Weather Today छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश, आकाशीय बिजली का भी अलर्ट, भिलाई में बवंडर

गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक बच्चे की मौत: गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. पूरी घटना जीपीएम के धनपुर गांव की है. यहां दो बच्चे खेल रहे थे. तभी मौसम का मिजाज बदला और अचानक बिजली गरजने के साथ बारिश होने लगी. जिसमें एक बच्चा दीपक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. दीपक अचानक जमीन पर गिरा और उसके कपड़ों में आग लग गई. जबकि उसका दोस्त सौम्य निशांत बुरी तरह झुलस गया. दोनों बच्चों को लोग अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. जबकि सौम्य निशांत खतरे से बाहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.