ETV Bharat / bharat

मुंगेली में ऋचा जोगी के खिलाफ FIR, फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला - FIR against Richa Jogi in Mungeli

Mungeli latest news पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू और जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली सिटी कोतवाली में फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. खुद को अनुसूचित जनजाति का बताते हुए ऋचा जोगी ने यह प्रमाण पत्र 2020 के मरवाही उपचुनाव में जमा किया था. राज्य अनुसूचित जनजाति छानबीन समिति ने पूरे मामले की जांच के बाद ऋचा जोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है.

मुंगेली में ऋचा जोगी के खिलाफ FIR
मुंगेली में ऋचा जोगी के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 1:49 PM IST

मुंगेली : जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी (Amit Jogi wife Richa Jogi) के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र (fake caste certificate case) मामले में मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई (FIR against Richa Jogi in Mungeli ) है. प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच करने की बात सामने आ रही है. राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

ये है पूरा मामला : मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र के पेंड्री डीह में ऋचा रूपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था. जिस पर शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम एवं अन्य की शिकायत पर छानबीन समिति ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया था. ऋचा जोगी के स्कूली दस्तावेज के साथ-साथ उसके परिवार के जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में आदिवासी जाति का उल्लेख नहीं था. जांच के बाद मरवाही चुनाव के ठीक पहले उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था.

किनकी रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज: अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर मुंगेली आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक परिस्थिति प्रभावीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि ''जांच के बाद राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया था प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी.''

ये भी पढ़ें- मुंगेली में धोखाधड़ी करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार


जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि ''जाति मामले में ऋचा जोगी पर सामाजिक प्ररिस्थिति प्रभाविकरण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है आगे जांच की जा रही है.''

ऋचा जोगी की प्रतिक्रिया: ऋचा जोगी ने कहा है कि ''झूठे एफआईआर को कोर्ट में चुनौती दूंगी. जोगी जन अधिकार यात्रा की घोषणा के बाद कांग्रेस सरकार घबराई हुई है. पहले डॉ. रमन साहब को जोगेरिया हुआ था, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जोगेरिया से ग्रस्त हैं.''

मुंगेली : जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी (Amit Jogi wife Richa Jogi) के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र (fake caste certificate case) मामले में मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई (FIR against Richa Jogi in Mungeli ) है. प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच करने की बात सामने आ रही है. राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

ये है पूरा मामला : मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र के पेंड्री डीह में ऋचा रूपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था. जिस पर शिकायतकर्ता संत कुमार नेताम एवं अन्य की शिकायत पर छानबीन समिति ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया था. ऋचा जोगी के स्कूली दस्तावेज के साथ-साथ उसके परिवार के जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में आदिवासी जाति का उल्लेख नहीं था. जांच के बाद मरवाही चुनाव के ठीक पहले उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था.

किनकी रिपोर्ट पर हुआ मामला दर्ज: अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर मुंगेली आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक परिस्थिति प्रभावीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि ''जांच के बाद राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया था प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी.''

ये भी पढ़ें- मुंगेली में धोखाधड़ी करने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार


जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि ''जाति मामले में ऋचा जोगी पर सामाजिक प्ररिस्थिति प्रभाविकरण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है आगे जांच की जा रही है.''

ऋचा जोगी की प्रतिक्रिया: ऋचा जोगी ने कहा है कि ''झूठे एफआईआर को कोर्ट में चुनौती दूंगी. जोगी जन अधिकार यात्रा की घोषणा के बाद कांग्रेस सरकार घबराई हुई है. पहले डॉ. रमन साहब को जोगेरिया हुआ था, अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी जोगेरिया से ग्रस्त हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.