कांकेर: कांकेर के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी गश्त पर निकली हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों और सुरक्षबला के जवानों का आमना सामना हो गया. बस्तर आईजी सुंददराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
-
Chhattisgarh | Encounter breaks out between security forces and naxals in insurgency-hit Kanker district of Chhattisgarh. More details awaited: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chhattisgarh | Encounter breaks out between security forces and naxals in insurgency-hit Kanker district of Chhattisgarh. More details awaited: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023Chhattisgarh | Encounter breaks out between security forces and naxals in insurgency-hit Kanker district of Chhattisgarh. More details awaited: Police
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
नक्सल सामग्री बरामद: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की सर्चिंग की. इस दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की एक 303 बोर रायफल मिली है. सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी बरामद की है. इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई है. सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली का शव बरामद किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है.
कहां हुई है मुठभेड़: कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमांडर के साथ करीब 20-25 माओवादियों की सूचना मिली थी. जिसके बाद 11 जून को थाना छोटेबेठिया से कांकेर डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के आमातोला, बिनागुंडा और कालपर गांव में सुरक्षा बल सर्चिंग कर रहे थे. सर्चिंग के दौरान आज सुबह करीब 7 बजे बीनागुंडा के पास पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
5 दिन पहले इसी इलाके में हुई थी मुठभेड़: कांकेर में 27 मई को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक महिला नक्सली घायल अवस्था में मिली थी. घायल महिला नक्सली 5 लाख के इनामी नक्सली की पत्नी थी. पूछताछ के दौरान महिला नक्सली ने कई अहम खुलासे किए. घायल महिला नक्सली का नाम फगनी पोड़ियामी है. वह मदनवाड़ा एलओएस की सदस्य है. महिला नक्सली पर भी 1 लाख का इनाम घोषित था. इस मुठभेड़ में तकरीबन 15 से 20 नक्सली मौजूद थे. सभी का अलग अलग गांव में जाकर मीटिंग लेने का प्लान था.