ETV Bharat / bharat

earthquake in chhattisgarh सरगुजा में सुबह साढ़े 5 बजे आया तेज भूकंप - chhattisgarh news

earthquake in Surguja: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में एक बार फिर भूकंप आया है. दो महीने पहले ही 24 दिन में 3 बार भूकंप आया था. शुक्रवार सुबह आने वाले भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है.earthquake in chhattisgarh

earthquake in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भूकंप
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 10:23 AM IST

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में सुबह लगभग 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या के बीच सुबह 5 बज कर 28 मिनट 23 सेकेंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया है. लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33°उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी. इससे पहले अगस्त के महीने में भी सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. earthquake in chhattisgarh

सरगुजा संभाग में पिछले दिनों आये भूकंप

11 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.3 रिक्टर, 8.10 बजे प्रातः 23.36N 82.44E

29 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.6 रिक्टर 12.58 बजे रात

4 अगस्त सूरजपुर जिला गंगोटी क्षेत्र 11.57 बजे दिन 3.0 रिक्टर 23.0N 82.8E

क्यों आता है भूकंप : दरअसल नर्मदा-सोन भ्रंश (फाल्ट जोन) एवं तातापानी भ्रंश के आसपास के क्षेत्र में प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियां होती रहती हैं. इसके कारण भूकंप के झटके लग रहे हैं. भूकंप आने के पीछे इस बार भी यही कारण माना जा रहा है.आपदा प्रबंधन भारत सरकार एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अंबिकापुर और उत्तरी छत्तीसगढ़ को भूकंप ग्रसित क्षेत्र में दर्शाया गया है, हालांकि इसे कम तीव्रता वाले क्षेत्र में रखा गया है, लेकिन इस बार भूकंप की तीव्रता ने सबको चौंकाया है.

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में सुबह लगभग 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या के बीच सुबह 5 बज कर 28 मिनट 23 सेकेंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया है. लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33°उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी. इससे पहले अगस्त के महीने में भी सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. earthquake in chhattisgarh

सरगुजा संभाग में पिछले दिनों आये भूकंप

11 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.3 रिक्टर, 8.10 बजे प्रातः 23.36N 82.44E

29 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.6 रिक्टर 12.58 बजे रात

4 अगस्त सूरजपुर जिला गंगोटी क्षेत्र 11.57 बजे दिन 3.0 रिक्टर 23.0N 82.8E

क्यों आता है भूकंप : दरअसल नर्मदा-सोन भ्रंश (फाल्ट जोन) एवं तातापानी भ्रंश के आसपास के क्षेत्र में प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियां होती रहती हैं. इसके कारण भूकंप के झटके लग रहे हैं. भूकंप आने के पीछे इस बार भी यही कारण माना जा रहा है.आपदा प्रबंधन भारत सरकार एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अंबिकापुर और उत्तरी छत्तीसगढ़ को भूकंप ग्रसित क्षेत्र में दर्शाया गया है, हालांकि इसे कम तीव्रता वाले क्षेत्र में रखा गया है, लेकिन इस बार भूकंप की तीव्रता ने सबको चौंकाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.