ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: जशपुर दिव्यांग केंद्र में रेप पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान - State Commission for Women took suo motu

जशपुर के दिव्यांग केंद्र रेप केस (Divyang Kendra Rape Case) में राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) ने स्वत: संज्ञान (Automatic cognition) लिया है. सोमवार को इस केस में आयोग नोटिस (commission notice) जारी कर सकता है.

महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:35 PM IST

जशपुरः छत्तीसगढ़ में जशपुर के दिव्यांग केंद्र रेप केस (Divyang Kendra Rape Case) पर राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) ने स्वत: संज्ञान (Automatic cognition) लिया है. सोमवार को इस केस में आयोग नोटिस (commission notice) जारी कर सकता है. आयोग की अध्यक्षा (chair of the commission) किरणमयी नायक ने फोन पर यह जानकारी दी.

बता दें कि जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में 22 सितंबर की रात मूक बधिर नाबालिग से रेप की घटना हुई थी. समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की. उनके कपड़े फाड़ दिए. इस केस में 5 बच्चियों से यौन शोषण का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जशपुर में दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र बना शराबखोरी का अड्डा, सरकार और सिस्टम फेल -विष्णुदेव साय

घटना ने पकड़ा तूल

थाने में घटना की शिकायत नहीं करने पर प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) के अधीक्षक और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बता दें, दिव्यांग बच्चियों से अमानवीयता की घटना की जानकारी होने के बाद भी अधीक्षक और डीएमसी ने ना ही थाने में शिकायत दर्ज कराई और ना ही मामले की सूचना अधिकारियों को दी. इस केस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार और सिस्टम को पूरी तरह फेल बताया.

जशपुरः छत्तीसगढ़ में जशपुर के दिव्यांग केंद्र रेप केस (Divyang Kendra Rape Case) पर राज्य महिला आयोग (State Commission for Women) ने स्वत: संज्ञान (Automatic cognition) लिया है. सोमवार को इस केस में आयोग नोटिस (commission notice) जारी कर सकता है. आयोग की अध्यक्षा (chair of the commission) किरणमयी नायक ने फोन पर यह जानकारी दी.

बता दें कि जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में 22 सितंबर की रात मूक बधिर नाबालिग से रेप की घटना हुई थी. समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की. उनके कपड़े फाड़ दिए. इस केस में 5 बच्चियों से यौन शोषण का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

जशपुर में दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र बना शराबखोरी का अड्डा, सरकार और सिस्टम फेल -विष्णुदेव साय

घटना ने पकड़ा तूल

थाने में घटना की शिकायत नहीं करने पर प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) के अधीक्षक और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी विनोद पैंकरा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बता दें, दिव्यांग बच्चियों से अमानवीयता की घटना की जानकारी होने के बाद भी अधीक्षक और डीएमसी ने ना ही थाने में शिकायत दर्ज कराई और ना ही मामले की सूचना अधिकारियों को दी. इस केस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार और सिस्टम को पूरी तरह फेल बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.