ETV Bharat / bharat

झारखंड : जमशेदपुर की अनोखी चाय की दुकान, यहां एक कप चाय की कीमत 70 से 750 रुपये तक - Law Gravity tea house

जमशेदपुर में चाय की एक दुकान है, जिसका नाम है लॉ ग्रेविटी. इस दुकान में 150 किस्म की चाय मिलती है. 70 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की चाय यहां उपलब्ध है. सभी आम और खास यहां चाय की चुस्की लेने पहुंचते हैं.

tea
tea
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:56 PM IST

जमशेदपुर : चाय हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. सुबह उठने के साथ ही तन मन को तरोताजा करने के लिए हम चाय पीते हैं. कभी थकान मिटाने के लिए चाय पीते हैं तो कभी नींद भगाने के लिए, तो कभी मूड को फ्रेश करने के लिए चाय पीते हैं. ऐसे चाय के शौकीनों के लिए जमशेदपुर में एक नया ठिकाना खुल गया है. जहां आपको चाय पीने लिए एक से बढ़कर एक विकल्प मिलेंगे.

जमशेदपुर के सर्किट हाउस इलाके में स्थित लॉ ग्रेविटी एक चाय की दुकान है. बिष्टूपुर से सोनारी जाने वाली सड़क पर स्थित इस दुकान में 70 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की चाय उपलब्ध है. सबसे खास बात यह है कि यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारी मूक-बधिर हैं. इस दुकान में चाय पीने के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग कमरे हैं. जमीन पर या लॉन में, कहीं भी बैठकर चाय पी सकते हैं. यहां पर उत्तम नाश्ता भी मिलता है और वह भी शाकाहारी. इसे भी यहां काम करने वाले मूक-बधिर स्टाफ ही बनाते हैं.

सभी कर्मचारी इशारों में बात करते हैं.
सभी कर्मचारी इशारों में बात करते हैं.

चाय दुकान खोलने से पहले कॉरपोरेट में करते थे नौकरी

इस दुकान के संचालक अविनाश दुग्गड़ बताते हैं कि चाय दुकान खोलने से पहले वो कॉरपोरेट की नौकरी करते थे. इस सिलसिले में उनका बाहर आना जाना लगा रहता था. इसके अलावे वे एडवेंचर के शौकीन हैं और इस शौक के चक्कर में कई बार विदेश भी गए. इसी दौरान एक कैफे में घुसे तो देखा कि वहां कई प्रकार की चाय मिलती है. यहीं से कुछ अलग करने का आइडिया आया.

जमशेदपुर की अनोखी चाय की दुकान

अविनाश ने बताया कि उसी कैफे को देख जमशेदपुर में चाय दुकान खेलने की सोची. यह पता चला कि तीन हजार प्रकार की चाय पत्ती मिलती है. उसके बाद इसके लिए स्टडी किया और 5-6 महीने बाद चाय की दुकान खोलने की योजना बनाई. पहले जमशेदपुर के जेआरडी टाटा गोल चक्कर के पास चाय बेचना शुरू किया और वह प्रयास सफल रहा.

एक मूक-बधिर लड़की काम मांगने आई और यहां से शुरू हुआ नया सफर

अविनाश ने बताया कि उसी दौरान एक मूक-बधिर लड़की मेरे पास काम मांगने अपने भाई के साथ पहुंची. लेकिन अविनाश के पास उनके लिए कोई काम नहीं था. अविनाश का कहना है कि बाद में उन्हें लगा कि अगर चाय बनाना सीखा दिया जाए तो यह तो लड़की चाय भी बना सकती है और आत्मनिर्भर भी हो सकती है. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर दुकान खोजना शुरू किया और सर्किट हाउस में एक घर को किराये पर लेकर काम शुरू किया.

दो अनाथ लड़कियां सहित 11 कर्मचारी हैं शॉप में

लॉ ग्रेविटी में काम करने वाले सभी कर्मचारी मूक बधिर हैं. चाय बनाने से लेकर चाय को सर्व करना इनकी जिम्मेदारी होती है. यही नहीं साफ सफाई भी ये खुद करते हैं. समय के पाबंद रहने वाले यहां के कर्मचारी सुबह नौ बजे पहुंच जाते हैं और काम पर लग जाते हैं. यहां पर दो अनाथ लड़कियां भी हैं जो इनके कामों में हाथ बंटाती हैं. किचन का जिम्मा इनके हाथों में ही रहता है.

अविनाश बताते हैं कि सभी कर्मचारी इशारे में ही बातों को समझते हैं. उन्होंने बताया कि पहले सभी मूक बधिरों को ट्रेनिंग देते हैं. उसके बाद चाय बनाने का तरीका सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी को काम का जिम्मा दिया जाता है. जिसे जो काम मिलता है वह जिम्मेदारीपूर्वक अपने काम को करता है. उन्होंने बताया कि काम करने वाले सभी कर्मचारी को समय पर वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

70 से 750 रुपए तक है चाय की कीमत

लॉ ग्रेविटी में 70 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की चाय मिलती है. यहां पर 150 प्रकार की चाय मिलती है, जिसके लिए अलग-अलग 12 देशों से चाय मंगाया जाता है. इस सबंध में अविनाश ने बताया कि यहां पर आने वाले ग्राहकों का ध्यान रखा जाता है. जिस ग्राहक की जो मांग होती है उस प्रकार की चाय यहां पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि चाय के ऑर्डर के हिसाब से कप दिया जाता है. अगर कटिंग चाय की डिमांड होती है तो कांच के ग्लास में चाय बनाकर सर्व किया जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको चौक चौराहों पर मिलने वाली चाय की फीलिंग हो. कोई केसर वाली चाय पीना चाहता है, तो इसके लिए उसी प्रकार के कप में चाय दिया जाता है.

चाय रेट लिस्ट.
चाय रेट लिस्ट.

सभी आम-ओ-खास पहुंचते हैं यहां

लॉ ग्रेविटी में सभी आम और खास लोग पहुंचते हैं. यहां चाय पीने वाले बताते हैं कि एक अलग तरह का वातावरण विकसित किया गया है. आराम से बैठकर चाय पी सकते हैं. अगर कोई यहां चाय पीने जाता है तो उसे अलग से म्यूजियम भी देखने को मिलेगा. इसमें चाय कैटल और कप रखा गया है और सबका एक इतिहास है. अविनाश बताते हैं कि इस म्यूजियम को बड़ा करने की योजना है. उन्होंने बताया कि चाय के प्रति इतना लगाव है कि एक म्यूजिम बनाने का विचार आया. साथ ही यह भी दावा किया कि यह पूरे भारत में सबसे बड़ा टी पोर्ट है.

देख सकते हैं म्यूजियम.
देख सकते हैं म्यूजियम.

पढ़ेंः IPS की वर्दी में पति ने खिंचवाई फोटो, डीएसपी पत्नी के खिलाफ बैठी जांच

जमशेदपुर : चाय हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. सुबह उठने के साथ ही तन मन को तरोताजा करने के लिए हम चाय पीते हैं. कभी थकान मिटाने के लिए चाय पीते हैं तो कभी नींद भगाने के लिए, तो कभी मूड को फ्रेश करने के लिए चाय पीते हैं. ऐसे चाय के शौकीनों के लिए जमशेदपुर में एक नया ठिकाना खुल गया है. जहां आपको चाय पीने लिए एक से बढ़कर एक विकल्प मिलेंगे.

जमशेदपुर के सर्किट हाउस इलाके में स्थित लॉ ग्रेविटी एक चाय की दुकान है. बिष्टूपुर से सोनारी जाने वाली सड़क पर स्थित इस दुकान में 70 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की चाय उपलब्ध है. सबसे खास बात यह है कि यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारी मूक-बधिर हैं. इस दुकान में चाय पीने के शौकीन लोगों के लिए अलग-अलग कमरे हैं. जमीन पर या लॉन में, कहीं भी बैठकर चाय पी सकते हैं. यहां पर उत्तम नाश्ता भी मिलता है और वह भी शाकाहारी. इसे भी यहां काम करने वाले मूक-बधिर स्टाफ ही बनाते हैं.

सभी कर्मचारी इशारों में बात करते हैं.
सभी कर्मचारी इशारों में बात करते हैं.

चाय दुकान खोलने से पहले कॉरपोरेट में करते थे नौकरी

इस दुकान के संचालक अविनाश दुग्गड़ बताते हैं कि चाय दुकान खोलने से पहले वो कॉरपोरेट की नौकरी करते थे. इस सिलसिले में उनका बाहर आना जाना लगा रहता था. इसके अलावे वे एडवेंचर के शौकीन हैं और इस शौक के चक्कर में कई बार विदेश भी गए. इसी दौरान एक कैफे में घुसे तो देखा कि वहां कई प्रकार की चाय मिलती है. यहीं से कुछ अलग करने का आइडिया आया.

जमशेदपुर की अनोखी चाय की दुकान

अविनाश ने बताया कि उसी कैफे को देख जमशेदपुर में चाय दुकान खेलने की सोची. यह पता चला कि तीन हजार प्रकार की चाय पत्ती मिलती है. उसके बाद इसके लिए स्टडी किया और 5-6 महीने बाद चाय की दुकान खोलने की योजना बनाई. पहले जमशेदपुर के जेआरडी टाटा गोल चक्कर के पास चाय बेचना शुरू किया और वह प्रयास सफल रहा.

एक मूक-बधिर लड़की काम मांगने आई और यहां से शुरू हुआ नया सफर

अविनाश ने बताया कि उसी दौरान एक मूक-बधिर लड़की मेरे पास काम मांगने अपने भाई के साथ पहुंची. लेकिन अविनाश के पास उनके लिए कोई काम नहीं था. अविनाश का कहना है कि बाद में उन्हें लगा कि अगर चाय बनाना सीखा दिया जाए तो यह तो लड़की चाय भी बना सकती है और आत्मनिर्भर भी हो सकती है. इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर दुकान खोजना शुरू किया और सर्किट हाउस में एक घर को किराये पर लेकर काम शुरू किया.

दो अनाथ लड़कियां सहित 11 कर्मचारी हैं शॉप में

लॉ ग्रेविटी में काम करने वाले सभी कर्मचारी मूक बधिर हैं. चाय बनाने से लेकर चाय को सर्व करना इनकी जिम्मेदारी होती है. यही नहीं साफ सफाई भी ये खुद करते हैं. समय के पाबंद रहने वाले यहां के कर्मचारी सुबह नौ बजे पहुंच जाते हैं और काम पर लग जाते हैं. यहां पर दो अनाथ लड़कियां भी हैं जो इनके कामों में हाथ बंटाती हैं. किचन का जिम्मा इनके हाथों में ही रहता है.

अविनाश बताते हैं कि सभी कर्मचारी इशारे में ही बातों को समझते हैं. उन्होंने बताया कि पहले सभी मूक बधिरों को ट्रेनिंग देते हैं. उसके बाद चाय बनाने का तरीका सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी को काम का जिम्मा दिया जाता है. जिसे जो काम मिलता है वह जिम्मेदारीपूर्वक अपने काम को करता है. उन्होंने बताया कि काम करने वाले सभी कर्मचारी को समय पर वेतन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं.

70 से 750 रुपए तक है चाय की कीमत

लॉ ग्रेविटी में 70 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की चाय मिलती है. यहां पर 150 प्रकार की चाय मिलती है, जिसके लिए अलग-अलग 12 देशों से चाय मंगाया जाता है. इस सबंध में अविनाश ने बताया कि यहां पर आने वाले ग्राहकों का ध्यान रखा जाता है. जिस ग्राहक की जो मांग होती है उस प्रकार की चाय यहां पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि चाय के ऑर्डर के हिसाब से कप दिया जाता है. अगर कटिंग चाय की डिमांड होती है तो कांच के ग्लास में चाय बनाकर सर्व किया जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपको चौक चौराहों पर मिलने वाली चाय की फीलिंग हो. कोई केसर वाली चाय पीना चाहता है, तो इसके लिए उसी प्रकार के कप में चाय दिया जाता है.

चाय रेट लिस्ट.
चाय रेट लिस्ट.

सभी आम-ओ-खास पहुंचते हैं यहां

लॉ ग्रेविटी में सभी आम और खास लोग पहुंचते हैं. यहां चाय पीने वाले बताते हैं कि एक अलग तरह का वातावरण विकसित किया गया है. आराम से बैठकर चाय पी सकते हैं. अगर कोई यहां चाय पीने जाता है तो उसे अलग से म्यूजियम भी देखने को मिलेगा. इसमें चाय कैटल और कप रखा गया है और सबका एक इतिहास है. अविनाश बताते हैं कि इस म्यूजियम को बड़ा करने की योजना है. उन्होंने बताया कि चाय के प्रति इतना लगाव है कि एक म्यूजिम बनाने का विचार आया. साथ ही यह भी दावा किया कि यह पूरे भारत में सबसे बड़ा टी पोर्ट है.

देख सकते हैं म्यूजियम.
देख सकते हैं म्यूजियम.

पढ़ेंः IPS की वर्दी में पति ने खिंचवाई फोटो, डीएसपी पत्नी के खिलाफ बैठी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.