रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष का पद दीपक बैज ने संभाल लिया है. दिल्ली दौरे से रायपुर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ दीपक बैज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे. यहां एक समारोह में दीपक बैज ने पीसीसी चीफ का पद संभाला. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी आला नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दीपक बैज की ताजपोशी में सीएम भूपेश बघेल रहे मौजूद: दीपक बैज की पीसीसी चीफ के रूप में ताजपोशी के वक्त सीएम भूपेश बघेल समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. पूर्व पीसीसी चीफ और मंत्री मोहन मरकाम भी इस मौके पर राजीव भवन में दीपक बैज के बगल में खड़े रहे. उन्होंने दीपक बैज को पदभार दिया. उसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने फूलों के गुलदस्ते से दीपक बैज का नए पीसीसी चीफ के रूप में स्वागत किया.
दीपक बैज ने पीसीसी चीफ पद संभालने के बाद कही बड़ी बात: दीपक बैज ने पीसीसी चीफ पद संभालने के बाद कहा कि "इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ा जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने 90 सीटों में से 75 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य बनाया है."
"समय समय की बात है पार्टी अपना फैसला करती है और सत्ता अपना निर्णय करता है. जब भी फेरबदल होता है. तो, वह अच्छे के लिए ही होता है. प्रदेश स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को 18 घंटे काम करना है.15 साल राज करने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी का कोई चेहरा नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी का दुर्भाग्य है. मैं कहता हूं यदि आपके पास चेहरा नहीं है तो, आप प्रधानमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ लीजिए हमारे पास चेहरों की कमी नहीं है"-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
दीपक बैज के पदभार ग्रहण में कौन कौन रहा शामिल: दीपक बैज की ताजपोशी के वक्त वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और रायपुर महापौर एजाज ढेबर उपस्थित थे. राजीव भवन में दीपक बैज के समर्थन में नारेबाजी भी हुई. सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए.
"मोदी सरकार डराने के लिए छत्तीसगढ़ में जांच एजेंसियां भेज रही है. लेकिन हमारे सीएम डरने वाले नहीं है. हमारे काका जिंदा है. वह लड़ने के लिए फिट हैं"-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
रायपुर पहुंचने पर दीपक बैज का हुआ शानदार स्वागत: इससे पहले शनिवार की दोपहर में दिल्ली से रायपुर पहुंचने पर दीपक बैज का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ एयरपोर्ट पर उमड़ पड़ी. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई.