ETV Bharat / bharat

Baghel target BJP: सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला, पूछा यदि गोडसे सपूत है तो गांधी क्या हैं - राशन कार्ड और मोबाइल

रायपुर में कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह की ओर से गोडसे को सपूत बताए जाने पर कड़ा एतराज जताया. सीएम इतने पर भी नहीं रुके. भाजपा और आरएसएस का आतंकवाद और नक्सलवाद से पुराना नाता बता दिया.

CM Bhupesh Baghel target BJP and RSS
सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:52 PM IST

सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर में आयोजित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज की ओर से गोडसे को सपूत बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा "आज वह गोडसे को सपूत बता रहे हैं, गांधी जी को क्या कहेंगे. स्वच्छता अभियान में गांधी के लाठी चश्मे का उपयोग कर रहे हो, अच्छी बात है. लेकिन जब हमने विधानसभा में कहा कि आप लोग महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए ठीक है, लेकिन एक बार नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगा दीजिए. इतना कहने के बाद विधानसभा में सन्नाटा छा गया. वे गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोल सके, क्योंकि उनके आदर्श हैं. आतंकवाद से इनका पुराना नाता है नक्सलियों से इनके संबंध हैं."


सरकार बनेगी तभी तो अगली सरकार में मिलेगा मौका: इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी से नाराज चल रहे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी साधने की कोशिश की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "हो सकता है इस सरकार में कई लोगों को अवसर नहीं मिला है, उन्हें अगली बार मौका मिलेगा. कई लोग कोशिश कर रहे थे कि वह निगम मंडल आयोग अध्यक्ष बन जाएं. कुछ लोग बन गए, कुछ लोग नहीं बन सके. उन्हें अगली बार बनाया जाएगा. जो संगठन का काम कर रहे हैं, उन्हें अगली सरकार में अवसर मिलेगा. लेकिन यह सब तब मिलेगा जब सरकार बनेगी."

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश , 75 प्लस सीट जीतने का दावा !
Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह
गिरिराज सिंह ने किया छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान: सीएम भूपेश बघेल

धर्मांतरण डी लिस्टिंग पर कानून बनाएगा कौन: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. गिरिराज सिंह आए थे. 4 दिन बस्तर दौरा किया. इससे पहले कोरबा में थे. अब और भी कई लोग आएंगे. इन लोगों को सांप्रदायिकता, लव जिहाद, धर्मांतरण, इसमें इन्हें महारत हासिल है. कोई भी केंद्रीय नेता यहां आता है तो वह यह नहीं कहता कि हमने छत्तीसगढ़ को यह दिया, इसलिए केंद्र सरकार को वोट दो. वे डी लिस्टिंग और धर्मांतरण की बात करते हैं. लेकिन इसके लिए कानून कौन बनाएगा. कानून बनाने का अधिकार भारत सरकार का है. संविधान को बदलना है तो भारत सरकार बदल सकती है. लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में बयानबाजी करते हैं."

9 सांसद हैं तो क्यों नहीं बना रहे कानून: सीएम बघेल ने पूछा "क्या संविधान में परिवर्तन छत्तीसगढ़ सरकार कर सकती है. आप लोगों को बोलना चाहिए कि 9 सांसद हैं, तो आप की सरकार क्यों नहीं कानून बना रही है. बिना राष्ट्रपति के दस्तखत का यह कानून नहीं बन सकता. लोकसभा राज्यसभा में तुम्हारा बहुमत है तो कानून क्यों नहीं बना रहे हैं. यह सिर्फ इन मामलों पर प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगला कर, सद्भावना को भड़का पर वोट लेना चाहते हैं."

पिछली सरकार में हुआ था आंख फोड़वा और गर्भाशय कांड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि "यह लोग राम, श्याम, गाय के नाम पर वोट नहीं मांग सकते हैं, क्योंकि उसे हमने ले लिया है." सीएम बघेल पिछली रमन सरकार पर भी हमला बोलने से नहीं चूके. सीएम बघेल ने आंख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड सहित अन्य मामलों को लेकर रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला. दवाई, चप्पल, टिफिन, राशन कार्ड और मोबाइल तक में कमीशन खाने का आरोप लगाया.

सीएम बघेल का भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर में आयोजित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में भाजपा और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज की ओर से गोडसे को सपूत बताए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा "आज वह गोडसे को सपूत बता रहे हैं, गांधी जी को क्या कहेंगे. स्वच्छता अभियान में गांधी के लाठी चश्मे का उपयोग कर रहे हो, अच्छी बात है. लेकिन जब हमने विधानसभा में कहा कि आप लोग महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए ठीक है, लेकिन एक बार नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगा दीजिए. इतना कहने के बाद विधानसभा में सन्नाटा छा गया. वे गोडसे मुर्दाबाद नहीं बोल सके, क्योंकि उनके आदर्श हैं. आतंकवाद से इनका पुराना नाता है नक्सलियों से इनके संबंध हैं."


सरकार बनेगी तभी तो अगली सरकार में मिलेगा मौका: इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पार्टी से नाराज चल रहे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी साधने की कोशिश की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "हो सकता है इस सरकार में कई लोगों को अवसर नहीं मिला है, उन्हें अगली बार मौका मिलेगा. कई लोग कोशिश कर रहे थे कि वह निगम मंडल आयोग अध्यक्ष बन जाएं. कुछ लोग बन गए, कुछ लोग नहीं बन सके. उन्हें अगली बार बनाया जाएगा. जो संगठन का काम कर रहे हैं, उन्हें अगली सरकार में अवसर मिलेगा. लेकिन यह सब तब मिलेगा जब सरकार बनेगी."

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश , 75 प्लस सीट जीतने का दावा !
Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह
गिरिराज सिंह ने किया छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान: सीएम भूपेश बघेल

धर्मांतरण डी लिस्टिंग पर कानून बनाएगा कौन: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "भाजपा के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. गिरिराज सिंह आए थे. 4 दिन बस्तर दौरा किया. इससे पहले कोरबा में थे. अब और भी कई लोग आएंगे. इन लोगों को सांप्रदायिकता, लव जिहाद, धर्मांतरण, इसमें इन्हें महारत हासिल है. कोई भी केंद्रीय नेता यहां आता है तो वह यह नहीं कहता कि हमने छत्तीसगढ़ को यह दिया, इसलिए केंद्र सरकार को वोट दो. वे डी लिस्टिंग और धर्मांतरण की बात करते हैं. लेकिन इसके लिए कानून कौन बनाएगा. कानून बनाने का अधिकार भारत सरकार का है. संविधान को बदलना है तो भारत सरकार बदल सकती है. लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में बयानबाजी करते हैं."

9 सांसद हैं तो क्यों नहीं बना रहे कानून: सीएम बघेल ने पूछा "क्या संविधान में परिवर्तन छत्तीसगढ़ सरकार कर सकती है. आप लोगों को बोलना चाहिए कि 9 सांसद हैं, तो आप की सरकार क्यों नहीं कानून बना रही है. बिना राष्ट्रपति के दस्तखत का यह कानून नहीं बन सकता. लोकसभा राज्यसभा में तुम्हारा बहुमत है तो कानून क्यों नहीं बना रहे हैं. यह सिर्फ इन मामलों पर प्रदेश की भोली भाली जनता को बरगला कर, सद्भावना को भड़का पर वोट लेना चाहते हैं."

पिछली सरकार में हुआ था आंख फोड़वा और गर्भाशय कांड: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि "यह लोग राम, श्याम, गाय के नाम पर वोट नहीं मांग सकते हैं, क्योंकि उसे हमने ले लिया है." सीएम बघेल पिछली रमन सरकार पर भी हमला बोलने से नहीं चूके. सीएम बघेल ने आंख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड सहित अन्य मामलों को लेकर रमन सरकार पर जोरदार हमला बोला. दवाई, चप्पल, टिफिन, राशन कार्ड और मोबाइल तक में कमीशन खाने का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.