ETV Bharat / bharat

CM Bhupesh Baghel in Telangana: कांग्रेस मॉडल यानी गरीबों का विकास, बीजेपी मॉडल यानी गुजरात का विकास: भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को करीमनगर में आयोजित कांग्रेस की खुली बैठक केंद्र को भाजपा और तेलंगाना में केसीआर सरकार पर जमकर हमला किया. तेलंगाना बनाने के संघर्ष को याद करते हुए किसानों और युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. raipur latest news

कांग्रेस मॉडल यानी गरीबों का विकास
कांग्रेस मॉडल यानी गरीबों का विकास
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 10:57 PM IST

रायपुर/तेलंगाना: करीमनगर में गुरुवार को हाथ से हाथ जोड़ा यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने डा अबेडकर स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. कहा "जब जब तेलंगाना के याद किया जाएगा, करीमनगर के भी याद किया जाएगा. क्योंकि यही वो शहर है जहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एलान किया था कि तेलंगाना बनेगा. तेलंगाना के लिए लड़ने वाले सभी साथियों को प्रमाण करता हूं."

तेलंगाना में केवल एक परिवार को मिला रोजगार: सीएम भूपेश बघेल ने केसीआर सरकर पर निशाना साधते हुए कहा कि "तेलंगाना आपको मिला, लेकिन क्या किसानों को दाम मिला. नौजवानों को काम मिला. क्या बेरोजगारी दूर हुई. बेरोजगारी तो केवल एक परिवार की दूर हुई है. केसीआर. ये केटी रामाराव कौन है, उसको भी रोजगार मिला है. ये हरीश राव कौन है, उनको भी रोजगार मिला. कविता जी कौन हैं. मतलब रोजगार मिला तो केवल एक ही परिवार को मिला है."

Holi celebration in CG Vidhansabha: सीएम बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

छ्त्तीसगढ़ माॅडल का उदाहरण देकर बीजेपी के घेरा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "कांग्रेस मॉडल का मतलब है गरीबों का विकास. वहीं बीजेपी मॉडल का मतलब है गुजरात का विकास. कांग्रेस जनता की भलाई के बारे में सोच रही है तो बीआरएस और भाजपा जनता को लूट रही हैं." उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने के लिए केवल 10 दिन का समय दिया था. कहा "कांग्रेस पार्टी अगर लोगों को मजबूत करने की कोशिश करती है तो उस पर वर्तमान राज्य और केंद्र सरकारों के खिलाफ दुश्मनी भड़काने और उन्हें कमजोर करने का आरोप लगाया जाता है.

रायपुर/तेलंगाना: करीमनगर में गुरुवार को हाथ से हाथ जोड़ा यात्रा में शामिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने डा अबेडकर स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. कहा "जब जब तेलंगाना के याद किया जाएगा, करीमनगर के भी याद किया जाएगा. क्योंकि यही वो शहर है जहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एलान किया था कि तेलंगाना बनेगा. तेलंगाना के लिए लड़ने वाले सभी साथियों को प्रमाण करता हूं."

तेलंगाना में केवल एक परिवार को मिला रोजगार: सीएम भूपेश बघेल ने केसीआर सरकर पर निशाना साधते हुए कहा कि "तेलंगाना आपको मिला, लेकिन क्या किसानों को दाम मिला. नौजवानों को काम मिला. क्या बेरोजगारी दूर हुई. बेरोजगारी तो केवल एक परिवार की दूर हुई है. केसीआर. ये केटी रामाराव कौन है, उसको भी रोजगार मिला है. ये हरीश राव कौन है, उनको भी रोजगार मिला. कविता जी कौन हैं. मतलब रोजगार मिला तो केवल एक ही परिवार को मिला है."

Holi celebration in CG Vidhansabha: सीएम बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास के पैर छू कर लिया आशीर्वाद

छ्त्तीसगढ़ माॅडल का उदाहरण देकर बीजेपी के घेरा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "कांग्रेस मॉडल का मतलब है गरीबों का विकास. वहीं बीजेपी मॉडल का मतलब है गुजरात का विकास. कांग्रेस जनता की भलाई के बारे में सोच रही है तो बीआरएस और भाजपा जनता को लूट रही हैं." उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने उन्हें किसानों का कर्ज माफ करने के लिए केवल 10 दिन का समय दिया था. कहा "कांग्रेस पार्टी अगर लोगों को मजबूत करने की कोशिश करती है तो उस पर वर्तमान राज्य और केंद्र सरकारों के खिलाफ दुश्मनी भड़काने और उन्हें कमजोर करने का आरोप लगाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.