ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का काल लक्ष्मण केवट, 42 नक्सलियों का किया एनकाउंटर - निरीक्षक और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट

नक्सलियों की मांद में घुसकर लाल आतंक को पटखनी देने में छत्तीसगढ़ पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण (Chhattisgarh police inspector laxman Kewat) केवट माहिर हैं. वह नक्सलियों को उनकी भाषा में ही जवाब देते हैं. यही वजह है कि लक्ष्मण केवट (naxal encounter specialist) का नाम सुनकर नक्सली कांपने लगते हैं. अब तक लक्ष्मण ने 42 नक्सलियों का काम तमाम किया है और 100 से भी ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया है. यही वजह है कि लक्ष्मण केवट (naxal encounter specialist lakshman kewat ) को एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है

Laxman Kewat, the period of red terror in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का काल लक्ष्मण केवट
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 10:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में एक दशक से मां भारती की रक्षा करने वाले वीर सपूत लक्ष्मण केवट एक ऐसा नाम है. जिनके नाम से लाल आतंक थर-थर कांपता है. इनके निशाने से नक्सलियों को हमेशा मुंह की खानी पड़ती है. गोरिल्ला वॉर में दक्ष और लाल आतंक को भेदने में माहिर इस इंस्पेक्टर (naxal encounter specialist lakshman kewat ) ने अब तक 42 नक्सलियों का काम तमाम कर दिया है. यही वजह है कि इन्हें छत्तीसगढ़ का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है.

अपने सेवाकाल का ज्यादातर वक्त लक्ष्मण ने नक्सल मोर्चे पर बिताया है और हमेशा अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है .उन्होंने कई नक्सली मुठभेड़ों में ना सिर्फ नक्सलियों को भारी शिकस्त दी है बल्कि खास बात यह भी है कि उन्होंने अपनी टीम में शामिल जवानों को मुड़भेड़ के बाद सकुशल नक्सलियों की मांद से बाहर भी निकाला है. लक्ष्मण केवट छत्तीसगढ़ के ऐसे पुलिस ऑफिसर हैं जिन्हें अब तक पांच बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है. ईटीवी भारत ने मोहला मानपुर थाने के निरीक्षक और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट से खास बातचीत की है.

सवाल: आप पुलिस सेवा से कैसे जुड़े और किस तरह नक्सल प्रभावित इलाकों में आपने अपनी ड्यूटी निभाई है.

जवाब: सबसे पहले मैं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में साल 2007 में कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात हुआ. उसके बाद वन टाइम प्रमोशन नीति के तहत 2012 में उप निरीक्षक बना. मेरी पहली पोस्टिंग सबसे संवेदनशील जिला माने जाने वाले बीजापुर में हुई. शुरुआती दौर में मुझे भी शहरी क्षेत्रों की तरह लगता था कि नक्सली बहुत खतरनाक होते हैं. लेकिन वहां जाने के बाद नक्सलियों की स्थिति देखा कि ये छिपकर युद्ध करते हैं. गोरिल्ला वॉर करते हैं. उसके बाद सरेंडर किए हुए नक्सली, जो उस दौरान सहायक आरक्षक थे. उनके माध्यम से मैंने गोरिल्ला वॉर सीखा. मैंने गोरिल्ला वॉर का उपयोग नक्सलियों के खिलाफ किया. उसकी बदौलत मुझे 5वीं बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट

सवाल: छत्तीसगढ़ में कई नक्सली पुलिस मुठभेड़ में आप शामिल रहे हैं, आपने अब तक आपने कितने नक्सलियों को मार गिराया?

जवाब: हर क्षेत्र की अपनी स्थिति होती है. जैसे सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर अबूझमाड़ सभी जगहों पर ऑपरेशन किया है. हर जगह की भौगोलिक परिस्थितियां अलग होती हैं. वहां के नक्सलियों की सक्रियता भी अलग होती है. कहीं प्लाटून होता है. कहीं एलजीएस होता है तो कहीं एलएस होता है. कहीं कंपनी या बटालियन से लड़ना पड़ता है. हर क्षेत्र में हर प्रकार की अलग-अलग रणनीति रही है. अभी राजनांदगांव में है तो राजनांदगांव के लिए भी अलग रणनीति रही है, लेकिन अभी तक 26 सफल एनकाउंटर को मैंने अंजाम दिया है. जिसमें 42 नक्सलियों का काम तमाम हुआ है. उनकी डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. इसमें पूरी टीम का सहयोग है. हमारे वरिष्ठ अधिकारियों का जैसा दिशा निर्देशन रहता है. उसके हिसाब से काम करते हैं.

सवाल: कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी और जवान रहते हैं. जो नक्सल प्रभावित इलाकों में जाने से कतराते हैं. इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन आपने ज्यादातर समय उन इलाकों में गुजारा है. जो आपके देशभक्ति और देश प्रेम के जुनून को दर्शाता है.

जवाब: शुरू-शुरू में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से मुझे भी नक्सलियों का खौफ था. जिस प्रकार से टीवी में न्यूज में बताया जाता है. लेकिन वहां जाने के बाद गोरिल्ला वॉर की रणनीति को समझे और फिर यदि किसी आदमी को देश के लिए कुछ करना होता है तो यह नहीं दिखता की मौत क्या होती है, क्या नहीं होती. हमको देश के लिए कुछ करना है तो लड़ना पड़ेगा और लड़ने के लिए यह नहीं देखना पड़ेगा कि जान बचेगा या शहीद हो जाएंगे या क्या होगा. लड़ना है तो लड़ना है. दुश्मन को खत्म करना है. देश को सुरक्षित करना है. जनता को सुरक्षित करना है तो इसके लिए आदमी कुछ भी कर जाएगा और वह मैं कर रहा हूं.

सवाल: आपने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. उन इलाकों में लंबा समय गुजारा है. ऐसे में इस समस्या की जड़ कहां है और इसका हल क्या है?

जवाब: पिछले 10 साल से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहा हूं. वहां के ग्रामीण नक्सलियों और पुलिस के बीच में पिस रहे हैं. उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि हम जाए तो जाए कहां. लेकिन इतना समझ में आया कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं. जो नक्सल प्रभावित गांव के लोग होते हैं. जो समर्थक होते हैं वो कहीं न कहीं इस चीज को बताते हैं कि केवल बंदूक के दम पर यदि हम नक्सलवाद को समाप्त करना चाहेंगे तो यह संभव नहीं है. जैसे कहीं रोड नहीं है, बिजली नहीं है, स्वास्थ सुविधाएं नहीं हैं, चिकित्सा नहीं है, शिक्षा नहीं है. उसके लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन जो नक्सल प्रभावित एरिया है वहां प्रतिबंधित संगठन के लोग लगातार रोड को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. बिजली के खंभे को गिरा देते हैं. इसके लिए उन इलाकों में सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. इसके लिए विकास कार्य जरूरी है. केवल बंदूक के दम पर नक्सलवाद को समाप्त करने के बारे में सोचा जाए तो यह मुमकिन नहीं है. विकास के जरिए ही नक्सलवाद को समाप्त किया जा सकता है. हमारी राज्य सरकार विकास और नई-नई योजनाओं को ऐसे क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: 44 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण

सवाल: आपने कहा कि आप जिन इलाकों में रहते हैं. वहां की भौगोलिक परिस्थितियों काफी विषम रहती है. ऐसे में किसी भी ऑपरेशन में निकलने से पहले क्या खास तैयारियां करनी पड़ती है.

जवाब: क्षेत्र के हिसाब पर डिपेंड करता है. जैसे अगर हम लोगों को बटालियन के क्षेत्र में जाना है. जहां हिड़मा है. ऐसे क्षेत्र में जा रहे हैं जहां कंपनियां हैं, प्लाटून है. उस क्षेत्र में हम पहले से पूरी परिस्थितियों को समझ लेते हैं. यदि मान लो एनकाउंटर होता है तो क्या होगा. ऐसी स्थिति का हम आंकलन करते हैं. क्योंकि घने जंगल में 30-40 किलोमीटर जाना फिर लौटना. ये सब रणनीति हमें पहले बनानी होती है. हम ये भी देखते हैं कि हम वहां पर कहां हेलीकॉप्टर लैंड करा सकते हैं. उसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा के लिए फोर्स कहां से आएगी. उस जगह पर पानी है या नहीं, जब ज्यादा संख्या में फोर्स को निकालते हैं तो पानी की बहुत प्रॉब्लम होती है. जंगली जानवरों से खतरा रहता है. रात में सोते वक्त यदि कोई सांप- बिच्छू काट ले तो उस समय क्या करेंगे. इस तरह सारे पहलुओं पर विचार कर हम ऑपरेशन के लिए निकलते हैं. फिर हम उस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.

सवाल: काफी लंबे समय तक आप लोग जंगल में रहते हैं. मौसम भी परिवर्तित होते रहता है. बरसात या गर्मी में आप लोगों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं.

जवाब: नक्सल ऑपरेशन में हर मौसम में अपनी अलग-अलग चुनौती रहती है. ऐसे समय में हमें जान की बाजी लगाकर नदी नालों को पार कर ऑपरेशन को अंजाम देना होता है. गर्मी के मौसम में चुनौतियां अलग होती हैं. उस दौरान हमें पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. हमें पानी ढोना पड़ता है. हमें ऐसे जगहों की पहचान करनी पड़ती है कि पानी हमें कहां मिलेगा. इस बात का ध्यान भी रखना पड़ता है के ऐसे जगहों की ताक में नक्सली भी रहते हैं. नक्सलियों को पता रहता है कि पुलिस फोर्स 2 दिन से निकली हुई है अब इनके पास पानी की कमी है. तो ऐसे समय में वह एंबुश लगाए रहते हैं. बम प्लांट की कोशिश में लगे रहते हैं और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा लिए रहते हैं. इन सब विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हम लोग नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.

सवाल: यदि आप जंगल के अंदर हैं और पहाड़ी इलाका है, वहां नदियां नहीं हैं, फिर कैसे पानी की व्यवस्था करते हैं?

जवाब: पहले से पता है कि, हमको इस इलाके में जाना है तो 8 से 10 लीटर पानी रख लेते हैं. गर्मी के समय में अगर किसी इलाके में पानी नहीं है तो उस इलाके में नक्सली भी नहीं रहते क्योंकि पानी की जरूरत इन्हें भी होती है. इसी वजह से हम भी उन इलाकों को ज्यादा फोकस नहीं करते. ऐसे में हम उन्हीं जगहों को चुनते हैं. जिस जगह पर नक्सलियों की रहने की ज्यादा संभावना होती है. वहीं हम ज्यादा सर्चिंग करते हैं.

सवाल: कहा जाता है कि आपके नाम से नक्सली खौफजदा हैं. आप जिन-जिन इलाकों में पोस्टेड रहे हैं. उन इलाकों में लाल आतंक को बैकफुट पर जाना पड़ता है.

जवाब: देखिए लंबे समय में यदि नक्सल फील्ड में काम कर रहे हैं. उनकी गोरिल्ला वॉर की जो रणनीति है उसको समझना पड़ता है. हम ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जो सरेंडर कर चुके हैं. उनसे नक्सलियों की तकनीक समझने में मदद मिलती है. नक्सलियों का माइनस प्वाइंट क्या है. यह जानने को मिलता है. मैं अपनी टीम के साथ इसी रणनीति पर काम कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. फिर सफलता मिलती है. यही बात है कि नक्सली हमसे खौफजदा भी हैं और यही वजह है कि वह हमारा पोस्टर जारी कर मौत का फरमान भी जारी करते हैं.

सवाल: 2020 में नक्सलियों ने एक फरमान जारी किया था. उस सूची में टॉप पर आपका नाम था.

जवाब: ये एमएमसी जोन मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का जो एरिया लगता है उस एरिया में पदस्थापना के बाद से कम से कम 15 नक्सलियों का पूरी टीम के साथ एनकाउंटर किया. उसके बाद से नक्सलियों ने मुझे टारगेट कर लिया है. नक्सलियों ने मेरे खिलाफ मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है. लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इस बात को समझते हैं. इसलिए मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखकर मूवमेंट का आदेश जारी होता है. जब मैं बीजापुर में था. वहां 2016 से 2018 तक रहा. यहां आवापल्ली और भैरमगढ़ इलाके में लगातार नक्सलियों द्वारा इस तरह की गीदड़ भभकी दी गई. लेकिन उसके बाद भी मैं अपने फोर्स के साथ वहां डटा रहा.

सवाल: आपने बहुत सारे नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है. निश्चित तौर पर आपको कामयाबी भी मिली है. कोई ऐसी मुठभेड़ जो हमेशा यादगार होगी?

जवाब: राजनांदगांव जिले में एक मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ 3 अगस्त 2019 को बाघ नदी में हुई थी. मेरे ऑपरेशन का तरीका यह है कि लगातार जो ऑपरेशन करने जा रहे हैं उस ऑपरेशन का पहले डेमो करना है. डेमो में जवानों को टिप्स दिया जाता है. फिर हालात के आधार पर भी ऑपरेशन को लेकर प्लानिंग करनी होती है. उसके बाद हम ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. बाघ नदी वाले एनकाउंटर में हम मात्र 25 लोग थे. हमने उस एनकाउंटर में 7 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में हमारा एक जवान आसाराम करती घायल हो गया था. इस ऑपरेशन में हम लोगों ने जो पहले योजना बनाई थी. उसी के आधार पर हम सफल हुए.

सवाल: कहा जाता है कि आप जहां भी ऑपरेशन में जाते हैं. वहां आप भी सुरक्षित रहते हैं और आप अपने जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब होते हैं. यह कैसे संभव होता है.

जवाब: यह मेरा अभी तक का सौभाग्य है कि 10 साल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहकर 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं. लेकिन किसी भी एनकाउंटर में मेरा एक भी जवान शहीद नहीं हुआ है. एनकाउंटर के दौरान दोनों साइड से गोलीबारी हुई है. जवान घायल हुए हैं. जंगल में ही एमआई 17 हेलीकॉप्टर को लैंड कराया है. सुरक्षित जवानों को ले गए हैं. लेकिन कोई जवान शहीद नहीं हुआ. इसका मुख्य श्रेय जाता है. मेरे उन जवानों को जो मेरे साथ मेरे पर भरोसा करके ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए चल पड़ते हैं. क्योंकि उनकी हिम्मत को देखकर मेरी हिम्मत बंधती है. अकेले मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरी टीम के बहादुर जवान हैं. उनका बहुत बड़ा योगदान है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ में एक दशक से मां भारती की रक्षा करने वाले वीर सपूत लक्ष्मण केवट एक ऐसा नाम है. जिनके नाम से लाल आतंक थर-थर कांपता है. इनके निशाने से नक्सलियों को हमेशा मुंह की खानी पड़ती है. गोरिल्ला वॉर में दक्ष और लाल आतंक को भेदने में माहिर इस इंस्पेक्टर (naxal encounter specialist lakshman kewat ) ने अब तक 42 नक्सलियों का काम तमाम कर दिया है. यही वजह है कि इन्हें छत्तीसगढ़ का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता है.

अपने सेवाकाल का ज्यादातर वक्त लक्ष्मण ने नक्सल मोर्चे पर बिताया है और हमेशा अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है .उन्होंने कई नक्सली मुठभेड़ों में ना सिर्फ नक्सलियों को भारी शिकस्त दी है बल्कि खास बात यह भी है कि उन्होंने अपनी टीम में शामिल जवानों को मुड़भेड़ के बाद सकुशल नक्सलियों की मांद से बाहर भी निकाला है. लक्ष्मण केवट छत्तीसगढ़ के ऐसे पुलिस ऑफिसर हैं जिन्हें अब तक पांच बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है. ईटीवी भारत ने मोहला मानपुर थाने के निरीक्षक और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट से खास बातचीत की है.

सवाल: आप पुलिस सेवा से कैसे जुड़े और किस तरह नक्सल प्रभावित इलाकों में आपने अपनी ड्यूटी निभाई है.

जवाब: सबसे पहले मैं छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में साल 2007 में कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात हुआ. उसके बाद वन टाइम प्रमोशन नीति के तहत 2012 में उप निरीक्षक बना. मेरी पहली पोस्टिंग सबसे संवेदनशील जिला माने जाने वाले बीजापुर में हुई. शुरुआती दौर में मुझे भी शहरी क्षेत्रों की तरह लगता था कि नक्सली बहुत खतरनाक होते हैं. लेकिन वहां जाने के बाद नक्सलियों की स्थिति देखा कि ये छिपकर युद्ध करते हैं. गोरिल्ला वॉर करते हैं. उसके बाद सरेंडर किए हुए नक्सली, जो उस दौरान सहायक आरक्षक थे. उनके माध्यम से मैंने गोरिल्ला वॉर सीखा. मैंने गोरिल्ला वॉर का उपयोग नक्सलियों के खिलाफ किया. उसकी बदौलत मुझे 5वीं बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजा गया.

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट लक्ष्मण केवट

सवाल: छत्तीसगढ़ में कई नक्सली पुलिस मुठभेड़ में आप शामिल रहे हैं, आपने अब तक आपने कितने नक्सलियों को मार गिराया?

जवाब: हर क्षेत्र की अपनी स्थिति होती है. जैसे सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर अबूझमाड़ सभी जगहों पर ऑपरेशन किया है. हर जगह की भौगोलिक परिस्थितियां अलग होती हैं. वहां के नक्सलियों की सक्रियता भी अलग होती है. कहीं प्लाटून होता है. कहीं एलजीएस होता है तो कहीं एलएस होता है. कहीं कंपनी या बटालियन से लड़ना पड़ता है. हर क्षेत्र में हर प्रकार की अलग-अलग रणनीति रही है. अभी राजनांदगांव में है तो राजनांदगांव के लिए भी अलग रणनीति रही है, लेकिन अभी तक 26 सफल एनकाउंटर को मैंने अंजाम दिया है. जिसमें 42 नक्सलियों का काम तमाम हुआ है. उनकी डेड बॉडी रिकवर कर ली गई है. इसमें पूरी टीम का सहयोग है. हमारे वरिष्ठ अधिकारियों का जैसा दिशा निर्देशन रहता है. उसके हिसाब से काम करते हैं.

सवाल: कुछ ऐसे भी पुलिस अधिकारी और जवान रहते हैं. जो नक्सल प्रभावित इलाकों में जाने से कतराते हैं. इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन आपने ज्यादातर समय उन इलाकों में गुजारा है. जो आपके देशभक्ति और देश प्रेम के जुनून को दर्शाता है.

जवाब: शुरू-शुरू में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नाम से मुझे भी नक्सलियों का खौफ था. जिस प्रकार से टीवी में न्यूज में बताया जाता है. लेकिन वहां जाने के बाद गोरिल्ला वॉर की रणनीति को समझे और फिर यदि किसी आदमी को देश के लिए कुछ करना होता है तो यह नहीं दिखता की मौत क्या होती है, क्या नहीं होती. हमको देश के लिए कुछ करना है तो लड़ना पड़ेगा और लड़ने के लिए यह नहीं देखना पड़ेगा कि जान बचेगा या शहीद हो जाएंगे या क्या होगा. लड़ना है तो लड़ना है. दुश्मन को खत्म करना है. देश को सुरक्षित करना है. जनता को सुरक्षित करना है तो इसके लिए आदमी कुछ भी कर जाएगा और वह मैं कर रहा हूं.

सवाल: आपने नक्सलियों के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशन किए हैं. उन इलाकों में लंबा समय गुजारा है. ऐसे में इस समस्या की जड़ कहां है और इसका हल क्या है?

जवाब: पिछले 10 साल से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहा हूं. वहां के ग्रामीण नक्सलियों और पुलिस के बीच में पिस रहे हैं. उनको यह समझ में नहीं आ रहा है कि हम जाए तो जाए कहां. लेकिन इतना समझ में आया कि जो नक्सली सरेंडर करते हैं. जो नक्सल प्रभावित गांव के लोग होते हैं. जो समर्थक होते हैं वो कहीं न कहीं इस चीज को बताते हैं कि केवल बंदूक के दम पर यदि हम नक्सलवाद को समाप्त करना चाहेंगे तो यह संभव नहीं है. जैसे कहीं रोड नहीं है, बिजली नहीं है, स्वास्थ सुविधाएं नहीं हैं, चिकित्सा नहीं है, शिक्षा नहीं है. उसके लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. लेकिन जो नक्सल प्रभावित एरिया है वहां प्रतिबंधित संगठन के लोग लगातार रोड को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. बिजली के खंभे को गिरा देते हैं. इसके लिए उन इलाकों में सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. इसके लिए विकास कार्य जरूरी है. केवल बंदूक के दम पर नक्सलवाद को समाप्त करने के बारे में सोचा जाए तो यह मुमकिन नहीं है. विकास के जरिए ही नक्सलवाद को समाप्त किया जा सकता है. हमारी राज्य सरकार विकास और नई-नई योजनाओं को ऐसे क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़: 44 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष किया आत्मसमर्पण

सवाल: आपने कहा कि आप जिन इलाकों में रहते हैं. वहां की भौगोलिक परिस्थितियों काफी विषम रहती है. ऐसे में किसी भी ऑपरेशन में निकलने से पहले क्या खास तैयारियां करनी पड़ती है.

जवाब: क्षेत्र के हिसाब पर डिपेंड करता है. जैसे अगर हम लोगों को बटालियन के क्षेत्र में जाना है. जहां हिड़मा है. ऐसे क्षेत्र में जा रहे हैं जहां कंपनियां हैं, प्लाटून है. उस क्षेत्र में हम पहले से पूरी परिस्थितियों को समझ लेते हैं. यदि मान लो एनकाउंटर होता है तो क्या होगा. ऐसी स्थिति का हम आंकलन करते हैं. क्योंकि घने जंगल में 30-40 किलोमीटर जाना फिर लौटना. ये सब रणनीति हमें पहले बनानी होती है. हम ये भी देखते हैं कि हम वहां पर कहां हेलीकॉप्टर लैंड करा सकते हैं. उसके साथ-साथ मेडिकल सुविधा के लिए फोर्स कहां से आएगी. उस जगह पर पानी है या नहीं, जब ज्यादा संख्या में फोर्स को निकालते हैं तो पानी की बहुत प्रॉब्लम होती है. जंगली जानवरों से खतरा रहता है. रात में सोते वक्त यदि कोई सांप- बिच्छू काट ले तो उस समय क्या करेंगे. इस तरह सारे पहलुओं पर विचार कर हम ऑपरेशन के लिए निकलते हैं. फिर हम उस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.

सवाल: काफी लंबे समय तक आप लोग जंगल में रहते हैं. मौसम भी परिवर्तित होते रहता है. बरसात या गर्मी में आप लोगों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं.

जवाब: नक्सल ऑपरेशन में हर मौसम में अपनी अलग-अलग चुनौती रहती है. ऐसे समय में हमें जान की बाजी लगाकर नदी नालों को पार कर ऑपरेशन को अंजाम देना होता है. गर्मी के मौसम में चुनौतियां अलग होती हैं. उस दौरान हमें पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है. हमें पानी ढोना पड़ता है. हमें ऐसे जगहों की पहचान करनी पड़ती है कि पानी हमें कहां मिलेगा. इस बात का ध्यान भी रखना पड़ता है के ऐसे जगहों की ताक में नक्सली भी रहते हैं. नक्सलियों को पता रहता है कि पुलिस फोर्स 2 दिन से निकली हुई है अब इनके पास पानी की कमी है. तो ऐसे समय में वह एंबुश लगाए रहते हैं. बम प्लांट की कोशिश में लगे रहते हैं और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा लिए रहते हैं. इन सब विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हम लोग नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हैं.

सवाल: यदि आप जंगल के अंदर हैं और पहाड़ी इलाका है, वहां नदियां नहीं हैं, फिर कैसे पानी की व्यवस्था करते हैं?

जवाब: पहले से पता है कि, हमको इस इलाके में जाना है तो 8 से 10 लीटर पानी रख लेते हैं. गर्मी के समय में अगर किसी इलाके में पानी नहीं है तो उस इलाके में नक्सली भी नहीं रहते क्योंकि पानी की जरूरत इन्हें भी होती है. इसी वजह से हम भी उन इलाकों को ज्यादा फोकस नहीं करते. ऐसे में हम उन्हीं जगहों को चुनते हैं. जिस जगह पर नक्सलियों की रहने की ज्यादा संभावना होती है. वहीं हम ज्यादा सर्चिंग करते हैं.

सवाल: कहा जाता है कि आपके नाम से नक्सली खौफजदा हैं. आप जिन-जिन इलाकों में पोस्टेड रहे हैं. उन इलाकों में लाल आतंक को बैकफुट पर जाना पड़ता है.

जवाब: देखिए लंबे समय में यदि नक्सल फील्ड में काम कर रहे हैं. उनकी गोरिल्ला वॉर की जो रणनीति है उसको समझना पड़ता है. हम ऐसे लोगों से संपर्क करते हैं जो सरेंडर कर चुके हैं. उनसे नक्सलियों की तकनीक समझने में मदद मिलती है. नक्सलियों का माइनस प्वाइंट क्या है. यह जानने को मिलता है. मैं अपनी टीम के साथ इसी रणनीति पर काम कर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. फिर सफलता मिलती है. यही बात है कि नक्सली हमसे खौफजदा भी हैं और यही वजह है कि वह हमारा पोस्टर जारी कर मौत का फरमान भी जारी करते हैं.

सवाल: 2020 में नक्सलियों ने एक फरमान जारी किया था. उस सूची में टॉप पर आपका नाम था.

जवाब: ये एमएमसी जोन मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का जो एरिया लगता है उस एरिया में पदस्थापना के बाद से कम से कम 15 नक्सलियों का पूरी टीम के साथ एनकाउंटर किया. उसके बाद से नक्सलियों ने मुझे टारगेट कर लिया है. नक्सलियों ने मेरे खिलाफ मौत की सजा देने का फरमान जारी किया है. लेकिन वरिष्ठ अधिकारी इस बात को समझते हैं. इसलिए मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखकर मूवमेंट का आदेश जारी होता है. जब मैं बीजापुर में था. वहां 2016 से 2018 तक रहा. यहां आवापल्ली और भैरमगढ़ इलाके में लगातार नक्सलियों द्वारा इस तरह की गीदड़ भभकी दी गई. लेकिन उसके बाद भी मैं अपने फोर्स के साथ वहां डटा रहा.

सवाल: आपने बहुत सारे नक्सल ऑपरेशन में हिस्सा लिया है. निश्चित तौर पर आपको कामयाबी भी मिली है. कोई ऐसी मुठभेड़ जो हमेशा यादगार होगी?

जवाब: राजनांदगांव जिले में एक मुठभेड़ हुई थी. यह मुठभेड़ 3 अगस्त 2019 को बाघ नदी में हुई थी. मेरे ऑपरेशन का तरीका यह है कि लगातार जो ऑपरेशन करने जा रहे हैं उस ऑपरेशन का पहले डेमो करना है. डेमो में जवानों को टिप्स दिया जाता है. फिर हालात के आधार पर भी ऑपरेशन को लेकर प्लानिंग करनी होती है. उसके बाद हम ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. बाघ नदी वाले एनकाउंटर में हम मात्र 25 लोग थे. हमने उस एनकाउंटर में 7 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में हमारा एक जवान आसाराम करती घायल हो गया था. इस ऑपरेशन में हम लोगों ने जो पहले योजना बनाई थी. उसी के आधार पर हम सफल हुए.

सवाल: कहा जाता है कि आप जहां भी ऑपरेशन में जाते हैं. वहां आप भी सुरक्षित रहते हैं और आप अपने जवानों को भी सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब होते हैं. यह कैसे संभव होता है.

जवाब: यह मेरा अभी तक का सौभाग्य है कि 10 साल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहकर 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं. लेकिन किसी भी एनकाउंटर में मेरा एक भी जवान शहीद नहीं हुआ है. एनकाउंटर के दौरान दोनों साइड से गोलीबारी हुई है. जवान घायल हुए हैं. जंगल में ही एमआई 17 हेलीकॉप्टर को लैंड कराया है. सुरक्षित जवानों को ले गए हैं. लेकिन कोई जवान शहीद नहीं हुआ. इसका मुख्य श्रेय जाता है. मेरे उन जवानों को जो मेरे साथ मेरे पर भरोसा करके ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए चल पड़ते हैं. क्योंकि उनकी हिम्मत को देखकर मेरी हिम्मत बंधती है. अकेले मैं कुछ नहीं कर सकता. मेरी टीम के बहादुर जवान हैं. उनका बहुत बड़ा योगदान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.