रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
-
5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी।
जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी…
">5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 9, 2023
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी।
जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी…5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 9, 2023
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी।
जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी…
कांग्रेस का दावा, भाजपा की विदाई जल्द: पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा की विदाई का उद्घोष बताया. उन्होंने ट्वीट किया- 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी. जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है.
-
हैं तैयार हम!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार
">हैं तैयार हम!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकारहैं तैयार हम!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार
सीएम भूपेश बघेल ने जीत का आह्वान: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनावी घोषणा के साथ ही कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर लिखा, हैं तैयार हम! शुरू हो चुका है, युद्ध माटी के अभिमान का, नहीं रूकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे. भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार".
सिंहदेव को कांग्रेस की जीत पर है भरोसा: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने लिखा, "बिगुल बज चुका है - एक नए समर का! प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है। छत्तीसगढ़ है तैयार, एक बार फिर, कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!."
-
बिगुल बज चुका है - एक नए समर का!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है।
छत्तीसगढ़ है तैयार,
एक बार फिर,
कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!
">बिगुल बज चुका है - एक नए समर का!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 9, 2023
प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है।
छत्तीसगढ़ है तैयार,
एक बार फिर,
कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!बिगुल बज चुका है - एक नए समर का!
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 9, 2023
प्रगति का यह रथ निरंतर चलता रहे, परस्पर विश्वास का 5 सालों का सिलसिला जारी रहे, प्रदेश के बढ़ते गौरव का यह अश्वमेध रुकने न पाए - यही संकल्प है।
छत्तीसगढ़ है तैयार,
एक बार फिर,
कांग्रेस की, भरोसे की सरकार!
माथुर ने किया छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाने का दावा: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. माथुर ने दावा किया कि राजस्थान में भी भाजपा सत्ता में आएगी.
-
#WATCH | Om Prakash Mathur, BJP Chhattisgarh incharge on upcoming two-phase polls in the state
— ANI (@ANI) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"BJP Chhattisgarh is fully ready for the elections. We will form the government with full majority in the state...Even in Rajasthan BJP will come to power" pic.twitter.com/A9dAQbRkiM
">#WATCH | Om Prakash Mathur, BJP Chhattisgarh incharge on upcoming two-phase polls in the state
— ANI (@ANI) October 9, 2023
"BJP Chhattisgarh is fully ready for the elections. We will form the government with full majority in the state...Even in Rajasthan BJP will come to power" pic.twitter.com/A9dAQbRkiM#WATCH | Om Prakash Mathur, BJP Chhattisgarh incharge on upcoming two-phase polls in the state
— ANI (@ANI) October 9, 2023
"BJP Chhattisgarh is fully ready for the elections. We will form the government with full majority in the state...Even in Rajasthan BJP will come to power" pic.twitter.com/A9dAQbRkiM
अरुण साव ने जनता से वोट करने की अपील: बीजेपी की तरफ से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी सत्ता परिवर्तन का दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, "हैं तैयार हम!! छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है. छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे. छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी. जय छत्तीसगढ़." अरुण साव ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.
-
हैं तैयार हम!!
— Arun Sao (@ArunSao3) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे।
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी।
जय छत्तीसगढ़।🚩
">हैं तैयार हम!!
— Arun Sao (@ArunSao3) October 9, 2023
छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे।
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी।
जय छत्तीसगढ़।🚩हैं तैयार हम!!
— Arun Sao (@ArunSao3) October 9, 2023
छत्तीसगढ़ में चुनावी समर का शंखनाद हो चुका है। छत्तीसगढ़ भाजपा के अपने लाखों परिवार जनों से मैं आह्वान करता हूं कि, छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंवे।
छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता भाजपा के साथ ये चुनाव लड़ेगी।
जय छत्तीसगढ़।🚩
रमन का भूपेश पर हमला: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल ने जिस तरह आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी कांग्रेस के कुशासन को समाप्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
-
दाऊ @bhupeshbaghel ने जिस प्रकार आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी… pic.twitter.com/BJn3RnyVp4
">दाऊ @bhupeshbaghel ने जिस प्रकार आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 9, 2023
आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी… pic.twitter.com/BJn3RnyVp4दाऊ @bhupeshbaghel ने जिस प्रकार आदिवासी साथियों का शोषण किया है उसे देखते हुए आदिवासी अंचलों में कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 9, 2023
आदिवासी साथी भाजपा के साथ हैं क्योंकि पिछले 15 साल भाजपा की सरकार ने आदिवासी भाइयों-बहनों के हित में कार्य किया है और निश्चित ही इस बार आदिवासी साथी… pic.twitter.com/BJn3RnyVp4
आप ने किया भाजपा की हार का दावा: आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनाव के लिए तैयार है. जनता भी इस बार बदलाव के लिये तैयार है, इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह हार रही है.
-
आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। जनता भी इस बार बदलाव के लिये तैयार है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह हार रही है। https://t.co/qUtNDcE9NA
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। जनता भी इस बार बदलाव के लिये तैयार है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह हार रही है। https://t.co/qUtNDcE9NA
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) October 9, 2023आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। जनता भी इस बार बदलाव के लिये तैयार है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सभी जगह हार रही है। https://t.co/qUtNDcE9NA
— Dr. Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) October 9, 2023