ETV Bharat / bharat

मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराईं, 1 लोको पायलट की मौत, 5 घायल

Train Accident in Shahdol: मध्यप्रदेश के शहड़ोल में आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां 2 मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे के बाद 1 लोको पायलट की मौत हुई है, वहीं 5 लोग घायल हैं.

Big Rail Accident In Shahdol
मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:15 AM IST

Updated : Apr 19, 2023, 12:14 PM IST

शहडोल में 2 मालगाड़ियों में आपस में टकराईं

शहडोल। शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है जिसमें 2 मालगाड़ियों की टक्कर से एक लोको पायलट की मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से 2 की हालत गंभीर है. फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इसके अलावा हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसे क्लीयर करने का काम शुरू हो गया है.

मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा: घटना सुबह 6:45 बजे की बताई जा रही है, जहां एक मालगाड़ी जो कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, वह डबल इंजन गाड़ी थी (जिसके दोनों ओर इंजन लगे होते हैं) जिसके पीछे से एक और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से तेजी से जा टकराई. दोनों इंजन में तोजी से टक्कर होने की वजह से आग लग गई और डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस हादसे के दौरान ही पास वाले ट्रैक से गुजर रही एक और मालगाड़ी जो धीमी रफ्तार से जा रही थी उस पर भी कुछ डिब्बे जा गिरे हैं, जिससे पूरे ट्रैक पर टूट गया और हर जगह रेलवे ट्रैक क्षतिग्रसेत हो गया. इस घटना में बताया जा रहा है कि एक लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग जो रेल गाड़ी में थे, वह घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया है.

लोहे की चादरों को काटकर निकाला गया शव: 2 इंजनों में आग लगी हुई थी, जिसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से इंजन में लगी आग को बुझाया गया, हालांकि फिर भी अभी ट्रेन से धुंआ निकल रहा है. लोको पायलट जो इंजन में फंसा हुआ था, उसे कटर के माध्यम से लोहे की चादरों को काटकर फिर बाहर निकाला गया. हालांकि लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई.

MUST READ:

कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग बंद: इस हादसे के बाद से सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, कटनी और बिलासपुर के बीच अप एंड डाउन की दोनों तरह की ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है. संपर्क क्रांति ट्रेन जो आ रही थी उसके बारे में एआरएम का कहना है कि "शहडोल रेलवे स्टेशन पर उन यात्रियों को उतारकर बस के माध्यम से बिलासपुर ले जाया जाएगा."

रेलवे लाइन को क्लियर करने की कोशिश: रेस्क्यू की गति को और बढ़ाने के लिए कटनी और बिलासपुर से रेलवे के क्रेन मंगवाए गए हैं, जो जल्दी आ जाएंगे और कोशिश की जा रही है कि रेल लाइन को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. लेकिन जिस तरह का हादसा हुआ है औरक जिस तरह से मार्ग बाधित हुआ है, इस पर वहां के रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि "बहुत जल्दी यह लाइन क्लियर नहीं हो पाएगी, समय लगेगा. फिलहाल एक दो लाइनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा

घटनास्थल पर ये रहे मौजूद: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए, इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. एंबुलेंस को बुलाया गया जिसके माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई. सिंहपुर थाना कोतवाली थाना, सोहागपुर थाने की टीम भी पहुंची. डीएसपी विजय हेड क्वार्टर खुद शहडोल जिला मुख्यालय से सिंंहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, साथ ही कलेक्टर भी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंची.

शहडोल में 2 मालगाड़ियों में आपस में टकराईं

शहडोल। शहडोल जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है जिसमें 2 मालगाड़ियों की टक्कर से एक लोको पायलट की मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें से 2 की हालत गंभीर है. फिलहाल घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. इसके अलावा हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसे क्लीयर करने का काम शुरू हो गया है.

मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा: घटना सुबह 6:45 बजे की बताई जा रही है, जहां एक मालगाड़ी जो कि सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, वह डबल इंजन गाड़ी थी (जिसके दोनों ओर इंजन लगे होते हैं) जिसके पीछे से एक और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई और स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से तेजी से जा टकराई. दोनों इंजन में तोजी से टक्कर होने की वजह से आग लग गई और डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए. इस हादसे के दौरान ही पास वाले ट्रैक से गुजर रही एक और मालगाड़ी जो धीमी रफ्तार से जा रही थी उस पर भी कुछ डिब्बे जा गिरे हैं, जिससे पूरे ट्रैक पर टूट गया और हर जगह रेलवे ट्रैक क्षतिग्रसेत हो गया. इस घटना में बताया जा रहा है कि एक लोको पायलट राजेश प्रसाद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई है, तो वहीं 5 लोग जो रेल गाड़ी में थे, वह घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती कराया गया है.

लोहे की चादरों को काटकर निकाला गया शव: 2 इंजनों में आग लगी हुई थी, जिसके लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई. फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से इंजन में लगी आग को बुझाया गया, हालांकि फिर भी अभी ट्रेन से धुंआ निकल रहा है. लोको पायलट जो इंजन में फंसा हुआ था, उसे कटर के माध्यम से लोहे की चादरों को काटकर फिर बाहर निकाला गया. हालांकि लोको पायलट की मौके पर ही मौत हो गई.

MUST READ:

कटनी-बिलासपुर रेल मार्ग बंद: इस हादसे के बाद से सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है, कटनी और बिलासपुर के बीच अप एंड डाउन की दोनों तरह की ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है. संपर्क क्रांति ट्रेन जो आ रही थी उसके बारे में एआरएम का कहना है कि "शहडोल रेलवे स्टेशन पर उन यात्रियों को उतारकर बस के माध्यम से बिलासपुर ले जाया जाएगा."

रेलवे लाइन को क्लियर करने की कोशिश: रेस्क्यू की गति को और बढ़ाने के लिए कटनी और बिलासपुर से रेलवे के क्रेन मंगवाए गए हैं, जो जल्दी आ जाएंगे और कोशिश की जा रही है कि रेल लाइन को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. लेकिन जिस तरह का हादसा हुआ है औरक जिस तरह से मार्ग बाधित हुआ है, इस पर वहां के रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि "बहुत जल्दी यह लाइन क्लियर नहीं हो पाएगी, समय लगेगा. फिलहाल एक दो लाइनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है.

मध्यप्रदेश के शहडोल में बड़ा रेल हादसा

घटनास्थल पर ये रहे मौजूद: घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंच गए, इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. एंबुलेंस को बुलाया गया जिसके माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, साथ ही जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंच गई. सिंहपुर थाना कोतवाली थाना, सोहागपुर थाने की टीम भी पहुंची. डीएसपी विजय हेड क्वार्टर खुद शहडोल जिला मुख्यालय से सिंंहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, साथ ही कलेक्टर भी मौके का मुआयना करने के लिए पहुंची.

Last Updated : Apr 19, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.