ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

nisarga cyclone
निसर्ग चक्रवात का कहर
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 12:19 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 4:28 PM IST

13:40 June 03

13:26 June 03

महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवात निसर्ग, भारी बारिश

समुद्र तट से टकराया निसर्ग

13:02 June 03

महाराष्ट्र के तट से कभी भी टकरा सकता है निसर्ग, गुजरात में खतरा टला

निसर्ग चक्रवात के तट से टकराने की जानकारी देते संवाददाता

12:57 June 03

निसर्ग से जुड़ी जानकारी देते एनडीआरएफ महानिदेशक

12:48 June 03

गुजरात के नवसारी से टला निसर्ग तूफान का खतरा

गुजरात के नवसारी से टला निसर्ग तूफान का खतरा

12:26 June 03

वलसाड से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12:25 June 03

imd nisarg
निसर्ग से जुड़ी मौसम विभाग की अपडेट

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवात निसर्ग मुख्य रूप से रायगड जिले से गुजर रहा है. विभाग ने कहा कि यह मुंबई और पूरे देश में अगले 3 घंटे में प्रवेश कर जाएगा.

अगले एक घंटे में तूफान तट से टकराएगा और पूरी प्रक्रिया 3 घंटे में पूरी हो जाएगी.

12:20 June 03

घाटकोपर में पानी का तेज बहाव

घाटकोपर में पानी का तेज बहाव

12:16 June 03

मुंबई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोंकण तटीय क्षेत्र और मुंबई के समुद्री तट पर चक्रवात निसर्ग टकराने की आशंका है. ईटीव भारत की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह दिया है. हवा की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है. दोपहर तीन बजे के बाद चक्रवात की इंटेसिटी बढ़ने की आशंका है.

मछुआरों के संकट पर महाराष्ट्र के मछुआरा संघ प्रमुख दामोदर दांडे ने बताया कि तूफान के कारण 20 हजार लोग प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग कच्चे घरों में रहते हैं, इन्हें सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मदद करनी चाहिए.

12:14 June 03

गुजरात के भावनगर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12:06 June 03

दमन और दीव में निसर्ग के प्रभाव को लेकर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

11:22 June 03

सूरत से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुजरात के सूरत में भी निसर्ग तूफान का खतरा टल गया है. सूरत से ईटीवी भारत की संवाददाता श्वेता सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने कहा है कि निसर्ग गुजरात के समुद्री तट से नहीं टकराएगा.

10:38 June 03

मुंबई में अलर्ट के तहत लोगों से घरों में रहने की अपील

मुंबई में अलर्ट के तहत लोगों से घरों में रहने की अपील

10:37 June 03

रत्नागिरी के समुद्र में निसर्ग के कारण असामान्य लहरें, जहाज में कुछ लोगों के फंसने की आशंका

10:37 June 03

महाराष्ट्र के पालघर में भी चक्रवात निसर्ग को लेकर अलर्ट हैं लोग

10:36 June 03

मुंबई के समुद्री तटों पर बरते जा रहे हैं एहतियात

मुंबई के समुद्री तटों पर बरते जा रहे हैं एहतियात

10:12 June 03

गुजरात के पोरबंदर में समुद्र तट से नहीं टकराएगा निसर्ग, मौसम विभाग ने दी जानकारी

गुजरात के पोरबंदर में समुद्र तट से नहीं टकराएगा निसर्ग

10:10 June 03

मुंबई से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

10:09 June 03

रत्नागिरी में तेज हवाओं के कारण समुद्र में लहरें असामान्य

रत्नागिरी में तेज हवाओं के कारण समुद्र में लहरें असामान्य

10:05 June 03

रायगड में एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पांच टीमों के साथ मौजूद

ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शिवकुमार ने बताया कि मुंबई से सिंधुदुर्ग तक 14 टीमें तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि रायगड में पांच टीमों को लेकर वह दो दिनों से सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार शाम तक लगभग 100 किलोमीटर तक की रफ्तार से निसर्ग चक्रवात तट से टकराएगा. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का प्राथमिक काम कर रही है.

09:27 June 03

रायगड में चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर बनाए गए शेल्टर, सुरक्षित लाए गए लोग

raigad
रायगड में चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर बनाए गए शेल्टर, सुरक्षित लाए गए लोग

09:26 June 03

रायगड में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं

raigad
रायगड में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं

09:23 June 03

महाराष्ट्र के रायगड में बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा चुके हैं लोग

raigad
महाराष्ट्र के रायगड में बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा चुके हैं लोग

09:20 June 03

nisarga
रत्नागिरी में तेज हवाएं और बारिश

09:07 June 03

ndrf
निसर्ग से निपटने के लिए वायुसेना भी मुस्तैद, एनडीआरएफ की टीम को एयरलिफ्ट कर गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाया

09:05 June 03

nisarg
गुजरात में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है एनडीआरएफ की टीम

गुजरात में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है एनडीआरएफ की टीम

09:05 June 03

daman
दमन और दीव में लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है

08:56 June 03

thane
ठाणे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद

एनडीआरएफ की टीम महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा भाईंदर के उत्तान गांव में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

निसर्ग से निपटने में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय वायुसेना ने भी पर्याप्त तैयारियां कर रखी हैं. मंगलवार को वायुसेना का एक IAF IL-76 विमान 5 NDRF टीमों के साथ सूरत में उतरा था. 

भारतीय वायु सेना ने बताया कि बुधवार तड़के एक और IL-76 विजयवाड़ा से 5 एनडीआरएफ टीमों को एयरलिफ्ट कर मुंबई पहुंचा.

08:48 June 03

nisarga
तेजी से आगे बढ़ रहा है निसर्ग

मौसम विभाग ने बताया कि निसर्ग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले एक घंटे के दौरान व्यास में लगभग 65 किमी तक कमी आई है.  

मौसम विभाग ने कहा कि हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटे हो गई है, जो 110 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

08:05 June 03

रायगड जिले में 11,260 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

रत्नागिरी में तेज हवाएं और बारिश

महाराष्ट्र के रायगड जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने कहा है कि 11,260 लोगों को समुद्री इलाकों से दूर और सुरक्षित भवनों में ले जाया गया है. रत्नागिरी जिले में तेज हवाएं चल रही हैं. लगातार बारिश भी हो रही है.

08:03 June 03

रायगड में चक्रवात निसर्ग की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराएगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

07:59 June 03

रत्नागिरी से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

रत्नागिरी में मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि भाटे समुद्र तट के पास बारिश हो रही है, और समुद्र में लहरें भी कुछ असामान्य हैं. रत्नागिरी जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें दापोली और मंडनगढ़ में तैनात की गई हैं. तूफान की आशंका के मद्देनजर तीन हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

04:59 June 03

पुणे में भारी बारिश

घरों में भरा पानी
घरों में भरा पानी

पुणे में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है. फिलहाल सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है.

03:13 June 03

तीन जून को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से निसर्ग तूफान के मद्देनजर, कुल 19 उड़ानें संचालित होंगी. उड़ानों का संचालन चार एयरलाइनों द्वारा किया जाएगा, जिसमें एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट शामिल हैं.

03:11 June 03

मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान के तेज होने की आशंका है. इस दौरान तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और उत्तर महाराष्ट्र को पार करने और दक्षिण गुजरात तट से सटे हरिहरेश्वर और दमन से गुजरने की भी अधिक आशंका जताई जा रही है. 

01:34 June 03

मौसम विभाग का कहना है तीन जून को उत्तर में कोंकण (मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिलों) में भारी बारिश और उत्तर मध्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

01:10 June 03

फायर ब्रिगेड के 150 कर्मी तैनात

निसर्ग चक्रवात को देखते हुए मुंबई में फायर ब्रिगेड के 150 बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है.

00:51 June 03

निसर्ग चक्रवात पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर-पूर्व की दिशा में आगे बढ़ गया है. इस कारण रत्नागिरी (महाराष्ट्र) में पिछले एक घंटे के दौरान 20 किमी प्रति घंटे से हवा की गति बढ़कर 24 किमी प्रति घंटे हो गई है.

00:50 June 03

विशेष रेलगाड़ियों को रद किया गया
विशेष रेलगाड़ियों को रद किया गया

निसर्ग चक्रवात के कारण मध्य रेलवे ने तीन जून को मुंबई क्षेत्र से रवाना होने वाली पांच विशेष रेलगाड़ियों को रद किया, जबकि अन्य इलाकों से मुंबई आने वाली तीन विशेष रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया. 

00:31 June 03

एयरलिफ्ट की गई टीम
एयरलिफ्ट की गई टीम

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि निसर्ग चक्रवात मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीआरएफ ने बठिंडा और विजयवाड़ा से पांच पांच टीमों को एयरलिफ्ट किया है.

00:23 June 03

नवसारी क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ की टीम

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को निसर्ग चक्रवात के मद्देनजर नवसारी क्षेत्र में तैनात किया गया है. 

00:06 June 03

निसर्ग तूफान लाइव

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरेगा इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 10 टीमें तैनात कर दी गई हैं.

पूर्वमध्य अरब सागर के आस पास के इलाके में हाई अलर्ट है. साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की गई है. निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना है.

अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को बताया, 'गहरे दबाव का क्षेत्र आज दोपहर के करीब चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी है.

13:40 June 03

13:26 June 03

महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवात निसर्ग, भारी बारिश

समुद्र तट से टकराया निसर्ग

13:02 June 03

महाराष्ट्र के तट से कभी भी टकरा सकता है निसर्ग, गुजरात में खतरा टला

निसर्ग चक्रवात के तट से टकराने की जानकारी देते संवाददाता

12:57 June 03

निसर्ग से जुड़ी जानकारी देते एनडीआरएफ महानिदेशक

12:48 June 03

गुजरात के नवसारी से टला निसर्ग तूफान का खतरा

गुजरात के नवसारी से टला निसर्ग तूफान का खतरा

12:26 June 03

वलसाड से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12:25 June 03

imd nisarg
निसर्ग से जुड़ी मौसम विभाग की अपडेट

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक चक्रवात निसर्ग मुख्य रूप से रायगड जिले से गुजर रहा है. विभाग ने कहा कि यह मुंबई और पूरे देश में अगले 3 घंटे में प्रवेश कर जाएगा.

अगले एक घंटे में तूफान तट से टकराएगा और पूरी प्रक्रिया 3 घंटे में पूरी हो जाएगी.

12:20 June 03

घाटकोपर में पानी का तेज बहाव

घाटकोपर में पानी का तेज बहाव

12:16 June 03

मुंबई से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोंकण तटीय क्षेत्र और मुंबई के समुद्री तट पर चक्रवात निसर्ग टकराने की आशंका है. ईटीव भारत की ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कह दिया है. हवा की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है. दोपहर तीन बजे के बाद चक्रवात की इंटेसिटी बढ़ने की आशंका है.

मछुआरों के संकट पर महाराष्ट्र के मछुआरा संघ प्रमुख दामोदर दांडे ने बताया कि तूफान के कारण 20 हजार लोग प्रभावित होंगे. उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग कच्चे घरों में रहते हैं, इन्हें सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया है. उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मदद करनी चाहिए.

12:14 June 03

गुजरात के भावनगर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

12:06 June 03

दमन और दीव में निसर्ग के प्रभाव को लेकर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

11:22 June 03

सूरत से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गुजरात के सूरत में भी निसर्ग तूफान का खतरा टल गया है. सूरत से ईटीवी भारत की संवाददाता श्वेता सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने कहा है कि निसर्ग गुजरात के समुद्री तट से नहीं टकराएगा.

10:38 June 03

मुंबई में अलर्ट के तहत लोगों से घरों में रहने की अपील

मुंबई में अलर्ट के तहत लोगों से घरों में रहने की अपील

10:37 June 03

रत्नागिरी के समुद्र में निसर्ग के कारण असामान्य लहरें, जहाज में कुछ लोगों के फंसने की आशंका

10:37 June 03

महाराष्ट्र के पालघर में भी चक्रवात निसर्ग को लेकर अलर्ट हैं लोग

10:36 June 03

मुंबई के समुद्री तटों पर बरते जा रहे हैं एहतियात

मुंबई के समुद्री तटों पर बरते जा रहे हैं एहतियात

10:12 June 03

गुजरात के पोरबंदर में समुद्र तट से नहीं टकराएगा निसर्ग, मौसम विभाग ने दी जानकारी

गुजरात के पोरबंदर में समुद्र तट से नहीं टकराएगा निसर्ग

10:10 June 03

मुंबई से जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

10:09 June 03

रत्नागिरी में तेज हवाओं के कारण समुद्र में लहरें असामान्य

रत्नागिरी में तेज हवाओं के कारण समुद्र में लहरें असामान्य

10:05 June 03

रायगड में एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पांच टीमों के साथ मौजूद

ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शिवकुमार ने बताया कि मुंबई से सिंधुदुर्ग तक 14 टीमें तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि रायगड में पांच टीमों को लेकर वह दो दिनों से सतर्क हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार शाम तक लगभग 100 किलोमीटर तक की रफ्तार से निसर्ग चक्रवात तट से टकराएगा. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का प्राथमिक काम कर रही है.

09:27 June 03

रायगड में चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर बनाए गए शेल्टर, सुरक्षित लाए गए लोग

raigad
रायगड में चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर बनाए गए शेल्टर, सुरक्षित लाए गए लोग

09:26 June 03

रायगड में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं

raigad
रायगड में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं

09:23 June 03

महाराष्ट्र के रायगड में बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा चुके हैं लोग

raigad
महाराष्ट्र के रायगड में बड़ी संख्या में सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा चुके हैं लोग

09:20 June 03

nisarga
रत्नागिरी में तेज हवाएं और बारिश

09:07 June 03

ndrf
निसर्ग से निपटने के लिए वायुसेना भी मुस्तैद, एनडीआरएफ की टीम को एयरलिफ्ट कर गुजरात और महाराष्ट्र पहुंचाया

09:05 June 03

nisarg
गुजरात में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है एनडीआरएफ की टीम

गुजरात में भी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है एनडीआरएफ की टीम

09:05 June 03

daman
दमन और दीव में लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है

08:56 June 03

thane
ठाणे में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद

एनडीआरएफ की टीम महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा भाईंदर के उत्तान गांव में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

निसर्ग से निपटने में आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय वायुसेना ने भी पर्याप्त तैयारियां कर रखी हैं. मंगलवार को वायुसेना का एक IAF IL-76 विमान 5 NDRF टीमों के साथ सूरत में उतरा था. 

भारतीय वायु सेना ने बताया कि बुधवार तड़के एक और IL-76 विजयवाड़ा से 5 एनडीआरएफ टीमों को एयरलिफ्ट कर मुंबई पहुंचा.

08:48 June 03

nisarga
तेजी से आगे बढ़ रहा है निसर्ग

मौसम विभाग ने बताया कि निसर्ग काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. पिछले एक घंटे के दौरान व्यास में लगभग 65 किमी तक कमी आई है.  

मौसम विभाग ने कहा कि हवा की गति 85-95 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 90-100 किमी प्रति घंटे हो गई है, जो 110 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है.

08:05 June 03

रायगड जिले में 11,260 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

रत्नागिरी में तेज हवाएं और बारिश

महाराष्ट्र के रायगड जिले में चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने कहा है कि 11,260 लोगों को समुद्री इलाकों से दूर और सुरक्षित भवनों में ले जाया गया है. रत्नागिरी जिले में तेज हवाएं चल रही हैं. लगातार बारिश भी हो रही है.

08:03 June 03

रायगड में चक्रवात निसर्ग की जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता

निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराएगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है. ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

07:59 June 03

रत्नागिरी से ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

रत्नागिरी में मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि भाटे समुद्र तट के पास बारिश हो रही है, और समुद्र में लहरें भी कुछ असामान्य हैं. रत्नागिरी जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमें दापोली और मंडनगढ़ में तैनात की गई हैं. तूफान की आशंका के मद्देनजर तीन हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

04:59 June 03

पुणे में भारी बारिश

घरों में भरा पानी
घरों में भरा पानी

पुणे में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर पानी भर गया है. फिलहाल सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है.

03:13 June 03

तीन जून को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से निसर्ग तूफान के मद्देनजर, कुल 19 उड़ानें संचालित होंगी. उड़ानों का संचालन चार एयरलाइनों द्वारा किया जाएगा, जिसमें एयर एशिया इंडिया, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट शामिल हैं.

03:11 June 03

मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह घंटे के दौरान चक्रवाती तूफान के तेज होने की आशंका है. इस दौरान तूफान के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और उत्तर महाराष्ट्र को पार करने और दक्षिण गुजरात तट से सटे हरिहरेश्वर और दमन से गुजरने की भी अधिक आशंका जताई जा रही है. 

01:34 June 03

मौसम विभाग का कहना है तीन जून को उत्तर में कोंकण (मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिलों) में भारी बारिश और उत्तर मध्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.

01:10 June 03

फायर ब्रिगेड के 150 कर्मी तैनात

निसर्ग चक्रवात को देखते हुए मुंबई में फायर ब्रिगेड के 150 बचाव कर्मियों को तैनात किया गया है.

00:51 June 03

निसर्ग चक्रवात पूर्व-मध्य अरब सागर में उत्तर-पूर्व की दिशा में आगे बढ़ गया है. इस कारण रत्नागिरी (महाराष्ट्र) में पिछले एक घंटे के दौरान 20 किमी प्रति घंटे से हवा की गति बढ़कर 24 किमी प्रति घंटे हो गई है.

00:50 June 03

विशेष रेलगाड़ियों को रद किया गया
विशेष रेलगाड़ियों को रद किया गया

निसर्ग चक्रवात के कारण मध्य रेलवे ने तीन जून को मुंबई क्षेत्र से रवाना होने वाली पांच विशेष रेलगाड़ियों को रद किया, जबकि अन्य इलाकों से मुंबई आने वाली तीन विशेष रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया. 

00:31 June 03

एयरलिफ्ट की गई टीम
एयरलिफ्ट की गई टीम

एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि निसर्ग चक्रवात मद्देनजर गुजरात और महाराष्ट्र में एनडीआरएफ ने बठिंडा और विजयवाड़ा से पांच पांच टीमों को एयरलिफ्ट किया है.

00:23 June 03

नवसारी क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ की टीम

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को निसर्ग चक्रवात के मद्देनजर नवसारी क्षेत्र में तैनात किया गया है. 

00:06 June 03

निसर्ग तूफान लाइव

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरेगा इसके मद्देनजर महाराष्ट्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 10 टीमें तैनात कर दी गई हैं.

पूर्वमध्य अरब सागर के आस पास के इलाके में हाई अलर्ट है. साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की गई है. निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना है.

अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया है और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरेगा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को बताया, 'गहरे दबाव का क्षेत्र आज दोपहर के करीब चक्रवाती तूफान में बदल गया है. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.