ETV Bharat / bharat

हीराकुड बांध पुनर्वास : एनएचआरसी ने ओडिशा सरकार से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा सरकार से हीराकुड बांध परियोजना से विस्थापित हुए लोगों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. मुआवजा न मिलने संबंधी शिकायत के बाद आयोग ने ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार के इस संबंध में सात दिसंबर तक रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इस भूमि का अधिग्रहण 1952-53 के दौरान मेगा परियोजना के लिए किया गया था.

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:02 AM IST

एनएचआरसी ने ओडिशा सरकार से हीराकुड बांध के विस्थापितों के पुनर्वास पर रिपोर्ट देने को कहा
एनएचआरसी ने ओडिशा सरकार से हीराकुड बांध के विस्थापितों के पुनर्वास पर रिपोर्ट देने को कहा

नई दिल्ली : ओडिशा की हीराकुड बांध परियोजना से विस्थापित हुए 26,561 परिवारों को मुआवजा दिए जाने के संबंध में मानवाधिकार वकील राधाकांत त्रिपाठी ने एनएचआरसी का दरवाजा खटखटाया है. राधाकांत की अपील पर आयोग के पैनल ने ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव को 7 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के हस्तक्षेप के बाद, ओडिशा के उत्तरी प्रभाग के राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) ने बताया कि चार जिलों - झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ और सुबरनपुर से जुड़े विस्थापित परिवारों की शिकायतों के निवारण के लिए समय-समय पर कदम उठाए गए हैं.

आरडीसी ने एनएचआरसी को बताया, "डीसी (डिप्टी कमिश्नर) के संबंध में पट्टा का मुद्दा, अनुग्रह राशि का भुगतान, घर बनाने के लिए जमीन, कृषि भूमि का बंदोबस्त सहित कई मूलभूत सुविधाएं दी जा चुकी हैं." आरडीसी ने मानवाधिकार आयोग से कहा कि अब पुनर्वास का कोई मामला लंबित नहीं है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर हिंसा : रिपोर्ट में खुलासा, लोकल पुलिस ने चलाई थी पहली गोली

हालांकि, आरडीसी ने स्वीकार किया कि झंकार, चौकीदार, नरिहा, धोबा और भंडारी सहित कुछ लोगों के सेवा समूहों को पूर्ण मुआवजा नहीं दिया जा सका है और उनका पुनर्वास किया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब एनएचआरसी के विशेष दूत (Rapporteur)बीबी मिश्रा की जांच रिपोर्ट में इस बात का पता चला कि बड़ी संख्या में लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया है.

नई दिल्ली : ओडिशा की हीराकुड बांध परियोजना से विस्थापित हुए 26,561 परिवारों को मुआवजा दिए जाने के संबंध में मानवाधिकार वकील राधाकांत त्रिपाठी ने एनएचआरसी का दरवाजा खटखटाया है. राधाकांत की अपील पर आयोग के पैनल ने ओडिशा सरकार के मुख्य सचिव को 7 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

दरअसल, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के हस्तक्षेप के बाद, ओडिशा के उत्तरी प्रभाग के राजस्व मंडल आयुक्त (आरडीसी) ने बताया कि चार जिलों - झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़ और सुबरनपुर से जुड़े विस्थापित परिवारों की शिकायतों के निवारण के लिए समय-समय पर कदम उठाए गए हैं.

आरडीसी ने एनएचआरसी को बताया, "डीसी (डिप्टी कमिश्नर) के संबंध में पट्टा का मुद्दा, अनुग्रह राशि का भुगतान, घर बनाने के लिए जमीन, कृषि भूमि का बंदोबस्त सहित कई मूलभूत सुविधाएं दी जा चुकी हैं." आरडीसी ने मानवाधिकार आयोग से कहा कि अब पुनर्वास का कोई मामला लंबित नहीं है.

ये भी पढ़ें: मुंगेर हिंसा : रिपोर्ट में खुलासा, लोकल पुलिस ने चलाई थी पहली गोली

हालांकि, आरडीसी ने स्वीकार किया कि झंकार, चौकीदार, नरिहा, धोबा और भंडारी सहित कुछ लोगों के सेवा समूहों को पूर्ण मुआवजा नहीं दिया जा सका है और उनका पुनर्वास किया जाना बाकी है.

गौरतलब है कि यह मामला तब प्रकाश में आया जब एनएचआरसी के विशेष दूत (Rapporteur)बीबी मिश्रा की जांच रिपोर्ट में इस बात का पता चला कि बड़ी संख्या में लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.