नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में राजनयिकों की यात्रा पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर में 15 विदेशी दूतों की यात्रा को भारत सरकार सुविधाजनक बना रही है. इस दौरान रवीश ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के दौरे पर कुछ और विदेशी राजदूत आ सकते हैं.
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर दौरे पर निम्न देशों के दूत इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं :-
- अमेरिका
- दक्षिण कोरिया
- वियतनाम
- बांग्लादेश
- मालदीव
- मोरक्को
- फिजी
- नॉर्वे
- फिलीपींस
- अर्जेंटीना
- पेरू
- नाइजर
- नाइजीरिया
- टोगो
- गुयाना
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ पहली बैठक की गई थी.
गौरतलब है कि पीडीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज प्रधानमंत्री कार्यालय दूतों के दूसरे जत्थे को कश्मीर में हालात 'दिखाने' लाया, यह सरकार द्वारा किए गए बंद को सामान्य दिखाने का प्रयास लगता है.
उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री कार्यालय को चुनौती देते हैं कि क्या वे इन विदेशी दूतों को 160 दिन से जेल में बंद राजनीतिक बंदियों से मुलाकात करने देंगे?'