भोपाल : लॉकडाउन में रियायत मिलते ही मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट फिर शुरु हो गई है. इससे कोरोना संकट में भी प्रदेश की राजनीति गरमाई है. बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कविता के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कवि विकास बंसल की कविता 'मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, तुम मुझको कब तक रोकोगे' के जरिए विरोधियों को भी निशाने पर लिया. खास बात यह है कि वीडियो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज का भी इस्तेमाल किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा दौरे पर कहा था कि प्रदेश की सियासी पिक्चर अभी बाकी है. अभी जो दिखाई दे रहा है वह इंटरवल है, पूरी फिल्म उपचुनाव के बाद सभी के सामने आएगी.
यही वजह है कि कमलनाथ ने उपचुनाव को लेकर अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. इस वीडियो में कमलनाथ बता रहे हैं कि वह मध्य प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. लेकिन अब वह मुख्यमंत्री नहीं हैं और उनके पास जनता तक पहुंचने के लिए भी ज्यादा समय नहीं है.
उपचुनाव में बड़ा माध्यम बनेगा सोशल मीडिया
प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों ही राजनीतिक दल किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं रखना चाहते हैं. लेकिन कोरोना के बीच बदली परिस्थितियों में राजनीतिक दलों के लिए आम लोगों तक अपनी बात को पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है.
इससे इस बार के इन चुनावों में सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम साबित होगा. बताया जा रहा है कि इस बार के उपचुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका होगी, जो काफी निर्णायक साबित हो सकती है.