ETV Bharat / bharat

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चीनी नागरिकों, स्थानीय सहयोगियों पर छापेमारी - 1000 करोड़ रुपये के धन शोधन

आयकर विभाग ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह के मामले में चीनी नागरिकों सहित उनकी मदद करने वाले स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई की. जिसमें 1,000 करोड़ रुपये के धन शोधन करने की बात सामने आई. जानकारी के अनुसार जाली भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक चीनी नागरिक इस गिरोह का सरदार है. पढ़ें पूरी खबर...

Income tax department
आयकर विभाग ने विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 10:07 AM IST

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह में कथित तौर पर शामिल रहने को लेकर कुछ चीनी नागरिकों और उनके स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ छापे मारे हैं. सीबीडीटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर किया गया.

सीबीडीटी ने कहा, 'चीनी कंपनी की अनुषंगी और इससे जुड़े संस्थानों ने भारत में खुदरा शोरूम खोलने के लिए छद्म या मुखौटा (शेल) कंपनियों से 100 करोड़ रुपये की दिखावटी अग्रिम राशि ली.'

विभाग ने अभियान के तहत दिल्ली, गुरूग्राम और गाजियाबाद में कम से कम 24 स्थानों पर छापेमारी की.

कर विभाग के लिए नीति बनाने वाले सीबीडीटी ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापे मारे गए है. यह सूचना मिली थी कि कुछ चीनी नागरिक और उनके भारतीय सहयोगी कई शेल कंपनियों के जरिए धन शोधन एवं हवाला लेन-देन में संलिप्त हैं.

सीबीडीटी ने कहा कि कुछ बैंक अधिकारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं.

बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'छापेमारी की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि चीनी नागरिकों के कहने पर 40 से अधिक बैंक खाते विभिन्न काल्पनिक वित्तीय संस्थानों में खोले गए, जिनमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाली गई दिखाई गई.

पढ़ें - पिलाटस विमान घोटाला, ईडी ने कई शहरों में की छापेमारी

बयान में कहा गया है, 'छापे की कार्रवाई में बैंक कर्मचारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सक्रिय संलिप्तता से हवाला लेन-देन और धन शोधन के संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं.'

कथित तौर पर जाली भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक चीनी नागरिक गिरोह का सरगना है.

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग गिरोह में कथित तौर पर शामिल रहने को लेकर कुछ चीनी नागरिकों और उनके स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ छापे मारे हैं. सीबीडीटी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग शेल कंपनियों का इस्तेमाल कर किया गया.

सीबीडीटी ने कहा, 'चीनी कंपनी की अनुषंगी और इससे जुड़े संस्थानों ने भारत में खुदरा शोरूम खोलने के लिए छद्म या मुखौटा (शेल) कंपनियों से 100 करोड़ रुपये की दिखावटी अग्रिम राशि ली.'

विभाग ने अभियान के तहत दिल्ली, गुरूग्राम और गाजियाबाद में कम से कम 24 स्थानों पर छापेमारी की.

कर विभाग के लिए नीति बनाने वाले सीबीडीटी ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर छापे मारे गए है. यह सूचना मिली थी कि कुछ चीनी नागरिक और उनके भारतीय सहयोगी कई शेल कंपनियों के जरिए धन शोधन एवं हवाला लेन-देन में संलिप्त हैं.

सीबीडीटी ने कहा कि कुछ बैंक अधिकारियों के यहां भी छापे मारे गए हैं.

बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'छापेमारी की कार्रवाई में यह खुलासा हुआ कि चीनी नागरिकों के कहने पर 40 से अधिक बैंक खाते विभिन्न काल्पनिक वित्तीय संस्थानों में खोले गए, जिनमें 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डाली गई दिखाई गई.

पढ़ें - पिलाटस विमान घोटाला, ईडी ने कई शहरों में की छापेमारी

बयान में कहा गया है, 'छापे की कार्रवाई में बैंक कर्मचारियों और चार्टर्ड अकाउंटेंट की सक्रिय संलिप्तता से हवाला लेन-देन और धन शोधन के संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं.'

कथित तौर पर जाली भारतीय पासपोर्ट रखने वाला एक चीनी नागरिक गिरोह का सरगना है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.