भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने नक्सल ग्रस्त जिलों की सूची से पांच जिलों को हटा दिया है. इन प्रभावित जिलों सुरक्षा संबंधी खर्च कि योजना लागू होती है.
ओडिशा पुलिस के महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि माओवाद प्रभावित एसआरई जिलों से पांच जिलों को हटाने की मंजूरी देदी गई है. इनमें अनुगुल, बौध, संबलपुर, देवगढ़ और नयागढ़ शामिल हैं. इससे जिलों में सुरक्षा की स्थिति बेहतर बनेगी. राज्य पुलिस पूरे ओडिशा को नक्सलवाद/माओवाद से मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पढ़ें :- बिहार में चार नक्सली ढेर, एसटीएफ-एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई
बता दें कि ओडिशा तीन दशकों से अधिक समय से नक्सल गतिविधियों के संकट का सामना कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि ओडिशा के 30 जिलों में से 19 जिलों को वामपंथी उग्रवाद (एसआरई) जिला घोषित किया गया है.