ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर के जोनिमर इलाके में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आंतकवादियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

encounter in srinagar
श्रीनगर में मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:51 AM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:29 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोनिमर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. यह तीनों आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. इसके बाद अब सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

गौर हो कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा आज सुबह जोनिमर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. खुद को घिरा देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया गया था पर वो नहीं माने. उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद सीआरपीएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. तीनों मारे गए हैं, दो की पहचान कर ली गई है एक की करना बाकी है.

उन्होंने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादियों में से दो की पहचान भरथना, श्रीनगर के शकूर फारूक लंगू और बिजबेहरा के शाहिद अहमद भट के रूप में की गई है. तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. यह सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन औरइस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर से संबंध रखते थे.

विजय कुमार ने कहा कि मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं, क्योंकि यह इतिहास में पहली बार है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गज़वत-उल हिंद के चार प्रमुख 4 महीने में मारे गए. नेताओं की की मौत से इन संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है.

श्रीनगर में मुठभेड़

इससे पहले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया था कि एक घर में तीन आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सूत्रों के माध्यम से हमने उनकी पहचान की और उनके माता-पिता को बुलाया, जिन्होंने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन उन्होंने भरोसा नहीं किया.

दोनों ओर से हो रही गोलाबारी के बीच आईजी ने बताया कि दो आतंकी वर्ष 2019 से ही सक्रिय हैं. इसमें एक आतंकवादी पिछले महीने दो बीएसएफ जवानों पर हुए हमले में शामिल था.

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

वहीं, पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी की है. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियार और मोर्टर भी दागे. भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान ने रविवार सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

मालूम हो कि पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भी बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हो गए थे. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि 20 जून 2020 को तड़के पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियार चलाए. प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.

उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोनिमर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. यह तीनों आतंकी एक घर में छिपे हुए थे. इसके बाद अब सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है. श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

गौर हो कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा आज सुबह जोनिमर में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. खुद को घिरा देखकर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

जानकारी देते पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार

कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों से सरेंडर के लिए अपील किया गया था पर वो नहीं माने. उन्होंने अंदर से ग्रेनेड फेंका, जिसके बाद सीआरपीएफ और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. तीनों मारे गए हैं, दो की पहचान कर ली गई है एक की करना बाकी है.

उन्होंने बताया कि मारे गए तीनों आतंकवादियों में से दो की पहचान भरथना, श्रीनगर के शकूर फारूक लंगू और बिजबेहरा के शाहिद अहमद भट के रूप में की गई है. तीसरे आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है. यह सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन औरइस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर से संबंध रखते थे.

विजय कुमार ने कहा कि मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं, क्योंकि यह इतिहास में पहली बार है कि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और अंसार गज़वत-उल हिंद के चार प्रमुख 4 महीने में मारे गए. नेताओं की की मौत से इन संगठनों को भारी नुकसान पहुंचा है.

श्रीनगर में मुठभेड़

इससे पहले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया था कि एक घर में तीन आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि सूत्रों के माध्यम से हमने उनकी पहचान की और उनके माता-पिता को बुलाया, जिन्होंने उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन उन्होंने भरोसा नहीं किया.

दोनों ओर से हो रही गोलाबारी के बीच आईजी ने बताया कि दो आतंकी वर्ष 2019 से ही सक्रिय हैं. इसमें एक आतंकवादी पिछले महीने दो बीएसएफ जवानों पर हुए हमले में शामिल था.

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन

वहीं, पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में गोलीबारी की है. इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियार और मोर्टर भी दागे. भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान ने रविवार सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

मालूम हो कि पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भी बारामूला जिले के रामपुर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में चार नागरिक घायल हो गए थे. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया था कि 20 जून 2020 को तड़के पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के रामपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्षविराम का उल्लंघन किया, मोर्टार दागे और अन्य हथियार चलाए. प्रवक्ता ने कहा कि सेना ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.

उल्लेखनीय है कि भारत-चीन के बीच सीमा पर चल रहे गतिरोध के बीच पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.