ETV Bharat / bharat

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, मोदी-शाह, केजरीवाल सहित कई हस्तियों को खतरा - Corona

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज उनका दोबारा टेस्ट हुआ था. सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिंता की बड़ी लकीरें प्रधानमंत्री तक पहुंच गईं हैं, क्योंकि 14 जून को सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे.

11
फोटो
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:33 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार सुबह उनका दोबारा टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार देर रात सांस में तकलीफ के बाद जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तेज बुखार भी था और ऑक्सीजन सपोर्ट की नौबत आ गई थी. अब भी वह ऑक्सीजन पर ही हैं. इससे एक दिन पहले उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी. खास बात यह है कि जैन में 14 जून को गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी और गृहमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों व अधिकारियों को भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा. यही नहीं लगातार दो दिन में सामने आईं दो अलग-अलग रिपोर्टों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

14 को की थी गृहमंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक

सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिंता की बड़ी लकीरें प्रधानमंत्री तक पहुंच गईं हैं, क्योंकि 14 जून को सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर गृह मंत्रालय पहुंचे थे. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.

वीडियो देखें.

पीएमओ तक पहुंची चेन!

गृह मंत्रालय की उस बैठक में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बगल में बैठे थे, उनके करीब कई अधिकारी थे और फिर गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. आपको बता दें कि इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा ले चुके हैं. इस प्रकार इस खतरनाक वायरस का चेन पीएमओ तक पहुंच चुका है. गृहमंत्री ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

लगातार होते रहे दौरे

14 जून को ही गृहमंत्री, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तीनों निगमों के मेयरों और कमिश्नर से भी चर्चा की थी और उपराज्यपाल अनिल बैजल छत्तरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अगले दिन यानी 15 जून को गृहमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की थी और फिर उसी दिन लोकनायक अस्पताल का दौरा भी किया था.

होना पड़ सकता है क्वारंटाइन

मुख्यमंत्री केजरीवाल 16 जून को सूर्य होटल में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर लगाए गए आइसोलेशन कोच का निरीक्षण करने गए थे. अब जबकि सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, इन सभी को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है.

दो टेस्ट, दो रिपोर्ट

सैम्पल टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोई भी व्यक्ति निश्चिंत हो जाता है. कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां लक्षण होने के बावजूद नेगेटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट के बाद अब ऐसे सभी मामलों को लेकर आशंका गहरी हो गई है, क्योंकि एक बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ज्यादातर मामलों में दोबारा टेस्ट नहीं होता और लोग आम जीवन जीने लगते हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बुधवार सुबह उनका दोबारा टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार देर रात सांस में तकलीफ के बाद जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें तेज बुखार भी था और ऑक्सीजन सपोर्ट की नौबत आ गई थी. अब भी वह ऑक्सीजन पर ही हैं. इससे एक दिन पहले उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई थी. खास बात यह है कि जैन में 14 जून को गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी और गृहमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों व अधिकारियों को भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा. यही नहीं लगातार दो दिन में सामने आईं दो अलग-अलग रिपोर्टों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

14 को की थी गृहमंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक

सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चिंता की बड़ी लकीरें प्रधानमंत्री तक पहुंच गईं हैं, क्योंकि 14 जून को सत्येंद्र जैन केंद्रीय गृह मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ एक ही गाड़ी में बैठकर गृह मंत्रालय पहुंचे थे. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कई अधिकारी भी शामिल हुए थे.

वीडियो देखें.

पीएमओ तक पहुंची चेन!

गृह मंत्रालय की उस बैठक में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया के बगल में बैठे थे, उनके करीब कई अधिकारी थे और फिर गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. आपको बता दें कि इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा ले चुके हैं. इस प्रकार इस खतरनाक वायरस का चेन पीएमओ तक पहुंच चुका है. गृहमंत्री ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है.

लगातार होते रहे दौरे

14 जून को ही गृहमंत्री, उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तीनों निगमों के मेयरों और कमिश्नर से भी चर्चा की थी और उपराज्यपाल अनिल बैजल छत्तरपुर स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. अगले दिन यानी 15 जून को गृहमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की थी और फिर उसी दिन लोकनायक अस्पताल का दौरा भी किया था.

होना पड़ सकता है क्वारंटाइन

मुख्यमंत्री केजरीवाल 16 जून को सूर्य होटल में बनाए जा रहे अस्थायी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे थे. वहीं बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर लगाए गए आइसोलेशन कोच का निरीक्षण करने गए थे. अब जबकि सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, इन सभी को क्वारंटाइन होना पड़ सकता है.

दो टेस्ट, दो रिपोर्ट

सैम्पल टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोई भी व्यक्ति निश्चिंत हो जाता है. कई ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां लक्षण होने के बावजूद नेगेटिव रिपोर्ट आई है, लेकिन सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट के बाद अब ऐसे सभी मामलों को लेकर आशंका गहरी हो गई है, क्योंकि एक बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ज्यादातर मामलों में दोबारा टेस्ट नहीं होता और लोग आम जीवन जीने लगते हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.