ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग की रफ्तार हुई धीमी, खतरा टला - गुजरात में निसर्ग चक्रवात

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 10:33 PM IST

21:54 June 03

जानकारी देते एनडीआरएफ महानिदेशक

समय से तैयारी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं : एसएन प्रधान 

एनडीआरएफ महानिदेशक ने एसएन प्रधान ने बताया कि तूफान से ज्यादा जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है. ज्यादातर नुकसान रायगढ़ जिले में ही हुआ है. समय पर तैयारी कर लेने से ही ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. एनडीआरएफ टीम वहां पर मौजूद है. लोगों की मदद कर रही है. 

20:22 June 03

पुणे में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के पुणे की खेड़ तहसील में आज शाम करीब पांच बजे दीवार गिरने की घटना में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हुए. यह जानकारी पुणे जिला परिषद के मुख्य अधिकारी आयुष प्रसाद ने दी.

19:09 June 03

जानकारी देते संवाददाता

चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टला

कुछ देर पहले महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टल गया है. हालांकि राज्य के कई इलाकों में अभी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. 

19:00 June 03

चक्रवाती तूफान में गिरे पेड़ और खंभे

आंधी और बारिश गिरे पेड़ और बिजली के खंभे

चक्रवाती तूफान निसर्ग के आने से तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हुई. इससे कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं. यह जानकारी रायगढ़ जिले के एक अधिकारी ने दी. वहीं जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि चक्रवात से रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. तेज हवाओं से श्रीवर्धन और अलीबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. खंभे के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

17:41 June 03

जानकारी देते मौसम विभाग के निदेशक

मुंबई में कुछ देर में कम हो जाएगा प्रभाव

नागपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एलएन साहू ने बताया कि यह तूफान अलीबाग में टकराया है. यह वर्तमान में यह पुणे से 60-65 किलोमीटर दूर पूर्व-पश्चिम में है. यह नासिक औरगांबाद होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अब यह 20 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह जब टकराया था उस समय इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी. मुंबई में कुछ देर में इसका कम हो जाएगा. 

17:35 June 03

चक्रवात निसर्ग से अलीबाग में जड़ से उखड़े पेड़.

चक्रवात से अलीबाग में उखड़े पेड़

पालघर के अलीबाग इलाके में चक्रवात के बाद कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पेड़ों की कटाई और सड़कों की सफाई का काम जारी है. इसके अलावा पुणे में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. 

17:04 June 03

जानकारी देते संवाददाता

गुजरात के वलसाड जिले में तूफान को लेकर कई तैयारियां की गई हैं. यह चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले जिलों में से एक है. 

16:55 June 03

चक्रवाती तूफान निसर्ग का कहर

मुंबई में तूफान ने जमकर तबाही मचाई. वीडियो में यह देखा जा सकता है. यह वीडियो दक्षिण मुंबई का है. 

15:53 June 03

निसर्ग तूफान लाइव

मुंबई/अहमदाबाद : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा टल गया है. अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया था और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरा. महाराष्ट्र में खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 10 टीमें तैनात की गई हैं.

नागपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एलएन साहू ने बताया कि यह तूफान अलीबाग में टकराया. यह वर्तमान में यह पुणे से 60-65 किलोमीटर दूर पूर्व-पश्चिम में है. यह नासिक औरगांबाद होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अब यह तूफान 20 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह जब टकराया था उस समय इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी. मुंबई में कुछ देर में इसका कम हो जाएगा. 

पूर्वमध्य अरब सागर के आस पास के इलाके में हाई अलर्ट है. साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की गई थी. निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना थी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को बताया, 'गहरे दबाव का क्षेत्र आज दोपहर के करीब चक्रवाती तूफान में बदल गया. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दिया गया है.

चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण महाराष्ट्र में रत्नागिरि के तट के पास फंसे हुए एक पोत से बुधवार को कम से कम दस नाविकों को बचा कर निकाला गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ज्वार भाटे और भारी बारिश के कारण पोत मिरकवाड़ा के तट के पास चला गया था जहां से नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया.

महाराष्ट्र में तटवर्ती जिले रायगढ़ के अलीबाग में बुधवार को तकरीबन डेढ़ हजार लोगों को बचा कर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित और मजबूत आश्रय स्थल में पहुंचा दिया गया.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

चक्रवात 'निसर्ग' मुंबई से 95 किलोमीटर दूर स्थित अलीबाग से अपराह्न साढ़े बारह बजे टकराया.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि आज सुबह तकरीबन 1500 लोगों को निकाला गया और रायगढ़ के अलीबाग में सुरक्षित मजबूत आश्रय में पहुंचाया गया.

इससे पहले की सारी अपडेट यहां देखें : महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

21:54 June 03

जानकारी देते एनडीआरएफ महानिदेशक

समय से तैयारी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं : एसएन प्रधान 

एनडीआरएफ महानिदेशक ने एसएन प्रधान ने बताया कि तूफान से ज्यादा जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ है. ज्यादातर नुकसान रायगढ़ जिले में ही हुआ है. समय पर तैयारी कर लेने से ही ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. एनडीआरएफ टीम वहां पर मौजूद है. लोगों की मदद कर रही है. 

20:22 June 03

पुणे में दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

महाराष्ट्र के पुणे की खेड़ तहसील में आज शाम करीब पांच बजे दीवार गिरने की घटना में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हुए. यह जानकारी पुणे जिला परिषद के मुख्य अधिकारी आयुष प्रसाद ने दी.

19:09 June 03

जानकारी देते संवाददाता

चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टला

कुछ देर पहले महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टल गया है. हालांकि राज्य के कई इलाकों में अभी तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. 

19:00 June 03

चक्रवाती तूफान में गिरे पेड़ और खंभे

आंधी और बारिश गिरे पेड़ और बिजली के खंभे

चक्रवाती तूफान निसर्ग के आने से तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हुई. इससे कई पेड़ और बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं. यह जानकारी रायगढ़ जिले के एक अधिकारी ने दी. वहीं जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि चक्रवात से रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. तेज हवाओं से श्रीवर्धन और अलीबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. खंभे के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. 

17:41 June 03

जानकारी देते मौसम विभाग के निदेशक

मुंबई में कुछ देर में कम हो जाएगा प्रभाव

नागपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एलएन साहू ने बताया कि यह तूफान अलीबाग में टकराया है. यह वर्तमान में यह पुणे से 60-65 किलोमीटर दूर पूर्व-पश्चिम में है. यह नासिक औरगांबाद होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अब यह 20 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह जब टकराया था उस समय इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी. मुंबई में कुछ देर में इसका कम हो जाएगा. 

17:35 June 03

चक्रवात निसर्ग से अलीबाग में जड़ से उखड़े पेड़.

चक्रवात से अलीबाग में उखड़े पेड़

पालघर के अलीबाग इलाके में चक्रवात के बाद कई बड़े पेड़ जड़ समेत उखड़ गए. जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. पेड़ों की कटाई और सड़कों की सफाई का काम जारी है. इसके अलावा पुणे में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. 

17:04 June 03

जानकारी देते संवाददाता

गुजरात के वलसाड जिले में तूफान को लेकर कई तैयारियां की गई हैं. यह चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले जिलों में से एक है. 

16:55 June 03

चक्रवाती तूफान निसर्ग का कहर

मुंबई में तूफान ने जमकर तबाही मचाई. वीडियो में यह देखा जा सकता है. यह वीडियो दक्षिण मुंबई का है. 

15:53 June 03

निसर्ग तूफान लाइव

मुंबई/अहमदाबाद : पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में निसर्ग चक्रवात का खतरा टल गया है. अरब सागर में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल गया था और आज उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से गुजरा. महाराष्ट्र में खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 10 टीमें तैनात की गई हैं.

नागपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एलएन साहू ने बताया कि यह तूफान अलीबाग में टकराया. यह वर्तमान में यह पुणे से 60-65 किलोमीटर दूर पूर्व-पश्चिम में है. यह नासिक औरगांबाद होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अब यह तूफान 20 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह जब टकराया था उस समय इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी. मुंबई में कुछ देर में इसका कम हो जाएगा. 

पूर्वमध्य अरब सागर के आस पास के इलाके में हाई अलर्ट है. साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान, भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जारी की गई थी. निचले इलाकों में बाढ़ आने की भी संभावना थी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक (डीजी) मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को बताया, 'गहरे दबाव का क्षेत्र आज दोपहर के करीब चक्रवाती तूफान में बदल गया. मुंबई पुलिस ने चक्रवात के मद्देनजर लोगों को तटों पर जाने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दिया गया है.

चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण महाराष्ट्र में रत्नागिरि के तट के पास फंसे हुए एक पोत से बुधवार को कम से कम दस नाविकों को बचा कर निकाला गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ज्वार भाटे और भारी बारिश के कारण पोत मिरकवाड़ा के तट के पास चला गया था जहां से नाविकों को सुरक्षित बचा लिया गया.

महाराष्ट्र में तटवर्ती जिले रायगढ़ के अलीबाग में बुधवार को तकरीबन डेढ़ हजार लोगों को बचा कर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित और मजबूत आश्रय स्थल में पहुंचा दिया गया.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने यह जानकारी दी.

चक्रवात 'निसर्ग' मुंबई से 95 किलोमीटर दूर स्थित अलीबाग से अपराह्न साढ़े बारह बजे टकराया.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि आज सुबह तकरीबन 1500 लोगों को निकाला गया और रायगढ़ के अलीबाग में सुरक्षित मजबूत आश्रय में पहुंचाया गया.

इससे पहले की सारी अपडेट यहां देखें : महाराष्ट्र के अलीबाग में समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान निसर्ग

Last Updated : Jun 3, 2020, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.