ETV Bharat / bharat

यहां पढ़ें कोविड-19 से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले आए हैं. वहीं 563 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है. कुल कोविड-19 मामलों में से, 5,94,386 वर्तमान में सक्रिय हैं. 73,73,375 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,21,090 महामारी से जान गंवा चुके हैं.

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:51 PM IST

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,88,851 हो गई है. देश में 5,94,386 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 73,73,375 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं और 9,301 सक्रिय मामले कम हुए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 563 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 अक्टूबर तक 10,77,28,088 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से कल 11,64,648 नमूनों की जांच की गई.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 5,891 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,81,644 पहुंच गया.

लगातार तीन दिनों से दिल्ली में संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. आज दिल्ली में संक्रमण के 5,739 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,470 हो गई.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,190 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 16,72,411 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 127 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 43,837 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 8,241 मरीज ठीक हुये हैं. इन्हें मिला कर राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,03,050 हो गयी है .

अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 1,25,418 मरीजों का इलाज चल रहा है .

मुंबई शहर में कोविड-19 के 1,145 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,56,505 हो गयी है . महानगर में संक्रमण से 32 और लोगों के मरने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,261 हो गयी .

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,015 मरीजों को मुक्त मिली. अब तक राज्य में 3,25,888 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी.
अब राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 88.16 प्रतिशत हो गयी है.

विभाग के अनुसार संक्रमण के 3,979 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,69,671 हो गये तथा 59 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,784 हो गई.

पश्चिम बंगाल में अब 36,999 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 43,774 नमूनों की जांच की गई.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने और उनके संपर्क में आए प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में अपने घर पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. सुखराम चौधरी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की है.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि शिक्षा मंत्री जल्द स्वस्थ हों, यह कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि वह आगामी दो दिनों के लिए किसी से भी नहीं मिलेंगे. सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि वह फोन के माध्यम से ही संपर्क करेंगे.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3,623 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,514 हो गई है. राज्य में अब तक 7.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,676 हो गई.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,886 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.2 लाख तक पहुंच गई.

जम्मू एवं कश्मीर
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को 566 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 94,330 हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 566 नए मामलों में, 219 मामले जम्मू संभाग से और 347 मामले कश्मीर संभाग से हैं.

केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,471 हो गई है. वायरस से अब तक 86,024 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं.

केरल
केरल में शुक्रवार को कोरोना के 6,638 नए मामले सामने आए हैं. यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 90,565 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि अब तक 3,32,994 कोरोना संक्रमित रोगी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के 28 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,457 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 53,981 सैंपल की जांच की गई.

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,88,851 हो गई है. देश में 5,94,386 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 73,73,375 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं और 9,301 सक्रिय मामले कम हुए हैं.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार कोविड-19 के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 80,88,851 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 563 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,21,090 हो गई है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 29 अक्टूबर तक 10,77,28,088 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से कल 11,64,648 नमूनों की जांच की गई.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'

दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 5,891 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 3,81,644 पहुंच गया.

लगातार तीन दिनों से दिल्ली में संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं. आज दिल्ली में संक्रमण के 5,739 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण 47 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,470 हो गई.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,190 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 16,72,411 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 127 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 43,837 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद 8,241 मरीज ठीक हुये हैं. इन्हें मिला कर राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 15,03,050 हो गयी है .

अधिकारी के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 1,25,418 मरीजों का इलाज चल रहा है .

मुंबई शहर में कोविड-19 के 1,145 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,56,505 हो गयी है . महानगर में संक्रमण से 32 और लोगों के मरने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 10,261 हो गयी .

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,015 मरीजों को मुक्त मिली. अब तक राज्य में 3,25,888 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी.
अब राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 88.16 प्रतिशत हो गयी है.

विभाग के अनुसार संक्रमण के 3,979 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,69,671 हो गये तथा 59 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,784 हो गई.

पश्चिम बंगाल में अब 36,999 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 43,774 नमूनों की जांच की गई.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव आने और उनके संपर्क में आए प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब में अपने घर पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. सुखराम चौधरी ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की है.

बता दें कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक बयान जारी कर कहा कि शिक्षा मंत्री जल्द स्वस्थ हों, यह कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि वह आगामी दो दिनों के लिए किसी से भी नहीं मिलेंगे. सुखराम चौधरी ने यह भी कहा कि वह फोन के माध्यम से ही संपर्क करेंगे.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3,623 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,514 हो गई है. राज्य में अब तक 7.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,676 हो गई.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,886 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.2 लाख तक पहुंच गई.

जम्मू एवं कश्मीर
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को 566 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे इस केंद्रशासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 94,330 हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 566 नए मामलों में, 219 मामले जम्मू संभाग से और 347 मामले कश्मीर संभाग से हैं.

केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 अन्य लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,471 हो गई है. वायरस से अब तक 86,024 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं.

केरल
केरल में शुक्रवार को कोरोना के 6,638 नए मामले सामने आए हैं. यहां सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 90,565 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने कहा कि अब तक 3,32,994 कोरोना संक्रमित रोगी इस महामारी से ठीक हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के 28 लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,457 हो गई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 53,981 सैंपल की जांच की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.