नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र पर देश भर में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'महीनों की कड़ी मेहनत पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. मुझे इस जन घोषणापत्र पर गर्व है कि इसमें भारत की आवाज है.
Months of solid work rewarded by an overwhelming response. I’m so proud our people’s manifesto accurately reflects the voice of 🇮🇳.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Thank you everyone. https://t.co/0pi7C8ZRwZ
">Months of solid work rewarded by an overwhelming response. I’m so proud our people’s manifesto accurately reflects the voice of 🇮🇳.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2019
Thank you everyone. https://t.co/0pi7C8ZRwZMonths of solid work rewarded by an overwhelming response. I’m so proud our people’s manifesto accurately reflects the voice of 🇮🇳.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2019
Thank you everyone. https://t.co/0pi7C8ZRwZ
सभी का बहुत धन्यवाद.' गौरतलब है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें गरीबों को न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत सालाना 72 हजार रुपये देने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए अलग बजट के वादे के साथ जम्मू-कश्मीर में आफ्सपा की समीक्षा की बात की गई है.
पार्टी ने राजद्रोह से जुड़ी धारा खत्म करने, आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने, सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता, शिक्षा पर जीडीपी का छह फीसदी खर्च करने की बात कही है.
इसके साथ ही सरकारी सेवाओं की 22 लाख रिक्तियों को भरने, ग्रामीण स्तर पर हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने, राफेल एवं भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कराने का वादा किया है.
पढ़ें:वायनाड में आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा पर जोर देने तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विकास के लिए कदम उठाने जैसे कई प्रमुख वादे किए हैं.
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र करारा दिया.