नई दिल्लीः देशभर में पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक के कईं फैंस हैं, लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक अनोखे फैन की झलक ही अनोखी है.
ओडिशा के एक छोटे से गांव से दिल्ली आया खगेश्वर देहुरी नाम का युवक खुद को नवीन पटनायक का फैन बता रहा है.
बता दें यह यु़वक पटनायक को गुलाब का फूल देने अपने गांव से दूर राजधानी आया है.
ईटीवी भारत ने पटनायक के निवास के बाहर जब उनके इस अनोखे फैन से बातचीत की, तो उसने पटनायक के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया.
खगेश्वर देहुरी नवीन पटनायक को अपना भगवान कहते हैं, जिनसे उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है, उनका मानना है कि पटनायक ने जीवन भर ओडिशा के लिए बहुत कुछ किया है और इसलिए वह अपने लोगों से सम्मान और प्यार के हकदार हैं. वह नवीन पटनायक के लिए गाने गाते हैं और चाहते हैं कि बीजद (बीजू जनता दल) हमेशा सत्ता में आए.
पढ़ेंः ओडिशा के CM के रूप में नवीन पटनायक ने ली शपथ, 5वीं बार बने मुख्यमंत्री
ईटीवी भारत से बात करते हुए, देहुरी ने कहा, 'मैं नवीन पटनायक के लिए हर दिन प्रार्थना करता हूं. उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. मेरे लिए, वह मेरे भगवान हैं और उनके लिए मेरा प्यार अपार है.'
बता दें, पटनायक के इस अनोखे फैन ने अपने पूरे शरीर पर उनकी पार्टी का रंग व झंडा बनाया हुआ है. उनके शरीर पर पटनायक की फोटो समेत उनका नाम भी लिखा हुआ है.