ETV Bharat / bharat

अपने गांव से दिल्ली आया नवीन पटनायक का यह 'जबरा' फैन... - odisha

नवीन पटनायक के एक अनोखे फैन की खबर सामने आई है, जो उन्हें गुलाब देने अपने गांव से दिल्ली आया है. जानें पटनायक के इस अनोखे फैन के बारे में.......

नवीन पटनायक का फैन
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:09 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक के कईं फैंस हैं, लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक अनोखे फैन की झलक ही अनोखी है.

ओडिशा के एक छोटे से गांव से दिल्ली आया खगेश्वर देहुरी नाम का युवक खुद को नवीन पटनायक का फैन बता रहा है.

बता दें यह यु़वक पटनायक को गुलाब का फूल देने अपने गांव से दूर राजधानी आया है.

ईटीवी भारत ने पटनायक के निवास के बाहर जब उनके इस अनोखे फैन से बातचीत की, तो उसने पटनायक के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया.

खगेश्वर देहुरी नवीन पटनायक को अपना भगवान कहते हैं, जिनसे उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है, उनका मानना ​​है कि पटनायक ने जीवन भर ओडिशा के लिए बहुत कुछ किया है और इसलिए वह अपने लोगों से सम्मान और प्यार के हकदार हैं. वह नवीन पटनायक के लिए गाने गाते हैं और चाहते हैं कि बीजद (बीजू जनता दल) हमेशा सत्ता में आए.

नवीन पटनायक के इस अनोखे फैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की

पढ़ेंः ओडिशा के CM के रूप में नवीन पटनायक ने ली शपथ, 5वीं बार बने मुख्यमंत्री

ईटीवी भारत से बात करते हुए, देहुरी ने कहा, 'मैं नवीन पटनायक के लिए हर दिन प्रार्थना करता हूं. उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. मेरे लिए, वह मेरे भगवान हैं और उनके लिए मेरा प्यार अपार है.'

बता दें, पटनायक के इस अनोखे फैन ने अपने पूरे शरीर पर उनकी पार्टी का रंग व झंडा बनाया हुआ है. उनके शरीर पर पटनायक की फोटो समेत उनका नाम भी लिखा हुआ है.

नई दिल्लीः देशभर में पीएम मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक के कईं फैंस हैं, लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक अनोखे फैन की झलक ही अनोखी है.

ओडिशा के एक छोटे से गांव से दिल्ली आया खगेश्वर देहुरी नाम का युवक खुद को नवीन पटनायक का फैन बता रहा है.

बता दें यह यु़वक पटनायक को गुलाब का फूल देने अपने गांव से दूर राजधानी आया है.

ईटीवी भारत ने पटनायक के निवास के बाहर जब उनके इस अनोखे फैन से बातचीत की, तो उसने पटनायक के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया.

खगेश्वर देहुरी नवीन पटनायक को अपना भगवान कहते हैं, जिनसे उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है, उनका मानना ​​है कि पटनायक ने जीवन भर ओडिशा के लिए बहुत कुछ किया है और इसलिए वह अपने लोगों से सम्मान और प्यार के हकदार हैं. वह नवीन पटनायक के लिए गाने गाते हैं और चाहते हैं कि बीजद (बीजू जनता दल) हमेशा सत्ता में आए.

नवीन पटनायक के इस अनोखे फैन ने ईटीवी भारत से बातचीत की

पढ़ेंः ओडिशा के CM के रूप में नवीन पटनायक ने ली शपथ, 5वीं बार बने मुख्यमंत्री

ईटीवी भारत से बात करते हुए, देहुरी ने कहा, 'मैं नवीन पटनायक के लिए हर दिन प्रार्थना करता हूं. उन्होंने ओडिशा के लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. मेरे लिए, वह मेरे भगवान हैं और उनके लिए मेरा प्यार अपार है.'

बता दें, पटनायक के इस अनोखे फैन ने अपने पूरे शरीर पर उनकी पार्टी का रंग व झंडा बनाया हुआ है. उनके शरीर पर पटनायक की फोटो समेत उनका नाम भी लिखा हुआ है.

Intro:New Delhi: A mad fan who came all the way from a small village of Odisha to New Delhi, just to give one rose to his Chief Minister, Naveen Patnaik, expressed his love and respect outside Patnaik's residence in New Delhi, on Tuesday.


Body:Khageswar Dehuri, calls Naveen Patnaik his God, to whom his love is immense. He believes that Patnaik has done a lot for Odisha, throughout his life and hence he deserves all the respect and love from his people. He sings songs for Naveen Patnaik and wishes that BJD should always come to power.


Conclusion:While speaking to ETV Bharat, Dehuri said, "I pray every day for Naveen Patnaik. He has done a lot for the people of Odisha. For me, he is my God and my love for him is immense."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.