NCC का विस्तार होगा
- अब NCC का विस्तार देश के 173 बॉर्डर और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा.
- इस अभियान के तहत करीब 1 लाख नए एनसीसी कैडेट्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
- इसमें भी करीब एक तिहाई बेटियों को ये स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.
09:11 August 15
09:09 August 15
09:08 August 15
09:05 August 15
आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं.
जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है.
08:59 August 15
08:58 August 15
08:58 August 15
08:54 August 15
08:52 August 15
08:41 August 15
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन किया और कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है. भारत जो ठान लेता है वह करके ही रहता है. दुनिया को भारत से अपेक्षा है. देश की प्रतिभा पर मुझे गर्व है.
उन्होंने कहा कब तक हम कच्चा माल भेजते रहेंगे. हमें अब आत्मनिर्भर बनना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है. विश्व में योगदान के लिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए. भारत में बने सामनों की दुनिया में वाहवाही होनी चाहिए.
08:41 August 15
पीएम मोदी ने फहराया झंडा
पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है.
08:41 August 15
पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
08:40 August 15
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी राजघाट पहुंच गए हैं.
08:40 August 15
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाल किला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लाल किला पहुंच गए है.
08:40 August 15
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
08:40 August 15
गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने 74वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
08:33 August 15
लाल किले में सुरक्षा इंतजाम
लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा और जांच के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
08:32 August 15
74वां स्वतंत्रता दिवस लाइव अपडेट-
नई दिल्ली : आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा फहराएंगे.
रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले गॉर्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल होंगे.
मेजर श्वेता पांडे राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के सुबह सात बजकर 18 मिनट पर लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे.
कुमार दिल्ली क्षेत्र के सामान्य कमान अधिकारी (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री से रूबरू कराएंगे.
बयान के मुताबिक, जीओसी सलामी मंच तक के लिए प्रधानमंत्री के आगे-आगे चलेंगे, जहां अंतर-सेवा और पुलिस गार्ड उन्हें सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.
इस साल थल सेना के समन्वय सेवा की भूमिका में होने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवालकर करेंगे.
प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर के थल सेना दस्ते का नेतृत्व मेजर पलविंदर ग्रेवाल, नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर केवीआर रेड्डी करेंगे, वहीं स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार वायुसेना दस्ते का और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व करेंगे.
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को ध्वज फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर बने मंच पर ले जाएंगे.
बयान के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे
09:11 August 15
09:09 August 15
09:08 August 15
09:05 August 15
आज भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं.
जैसे ही वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलेगी, देश की तैयारी उन वैक्सीन्स की बड़े पैमाने पर उत्पादन की भी तैयारी है.
08:59 August 15
08:58 August 15
08:58 August 15
08:54 August 15
08:52 August 15
08:41 August 15
पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन किया और कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व नए संकल्पों के लिए ऊर्जा का अवसर है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे देश के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है. भारत जो ठान लेता है वह करके ही रहता है. दुनिया को भारत से अपेक्षा है. देश की प्रतिभा पर मुझे गर्व है.
उन्होंने कहा कब तक हम कच्चा माल भेजते रहेंगे. हमें अब आत्मनिर्भर बनना होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है. आज देश अनेक नए कदम उठा रहा है. विश्व में योगदान के लिए भारत को आगे बढ़ना चाहिए. भारत में बने सामनों की दुनिया में वाहवाही होनी चाहिए.
08:41 August 15
पीएम मोदी ने फहराया झंडा
पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है.
08:41 August 15
पीएम को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
08:40 August 15
राजघाट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी राजघाट पहुंच गए हैं.
08:40 August 15
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाल किला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत लाल किला पहुंच गए है.
08:40 August 15
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
08:40 August 15
गृह मंत्री अमित शाह ने दी शुभकामनाएं
गृह मंत्री अमित शाह ने 74वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
08:33 August 15
लाल किले में सुरक्षा इंतजाम
लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के समारोह में कोरोना महामारी के मद्देनजर सुरक्षा और जांच के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
08:32 August 15
74वां स्वतंत्रता दिवस लाइव अपडेट-
नई दिल्ली : आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से लगातार सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे और तिरंगा फहराएंगे.
रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले गॉर्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल होंगे.
मेजर श्वेता पांडे राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री के सुबह सात बजकर 18 मिनट पर लाल किले के लाहौरी गेट पर पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार उनकी अगवानी करेंगे.
कुमार दिल्ली क्षेत्र के सामान्य कमान अधिकारी (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री से रूबरू कराएंगे.
बयान के मुताबिक, जीओसी सलामी मंच तक के लिए प्रधानमंत्री के आगे-आगे चलेंगे, जहां अंतर-सेवा और पुलिस गार्ड उन्हें सामान्य सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.
इस साल थल सेना के समन्वय सेवा की भूमिका में होने के कारण गार्ड ऑफ ऑनर का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव एस येवालकर करेंगे.
प्रधानमंत्री के गार्ड ऑफ ऑनर के थल सेना दस्ते का नेतृत्व मेजर पलविंदर ग्रेवाल, नौसेना दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर केवीआर रेड्डी करेंगे, वहीं स्क्वाड्रन लीडर विकास कुमार वायुसेना दस्ते का और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीणा दिल्ली पुलिस दस्ते का नेतृत्व करेंगे.
गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री को ध्वज फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर बने मंच पर ले जाएंगे.
बयान के मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने के बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे