ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव ने सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना को बताया साजिश - पतंजलि गुरुकुलम्

हरिद्वार में आज पतंजलि कन्या गुरुकुलम का भूमि पूजन किया गया. इस दौरान बाबा रामदेव सहित कई संत मौजूद रहे. वहीं, मीडिया से बातचीत में बाबा रामदेव में सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर प्रश्नचिन्ह खड़े किये हैं.

ramdev etv bharat
ramdev etv bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:22 PM IST

हरिद्वार: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat death in helicopter crash) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है.

बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी देशवासी को इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा जिस हेलीकॉप्टर से देश से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सफर करते हैं, उसका इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाना बहुत से सवाल खड़े करता है, बहुत सी आशंकाएं और बहुत सी साजिशें इसके पीछे हो सकती हैं. जिसका रहस्योद्घाटन जल्द ही हो जाएगा. वहीं, उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है.

बाबा रामदेव ने हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर उठाए सवाल.

बता दें कि ये तमाम बातें बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ में कन्या गुरुकुलम के भूमि पूजन के दौरान कही. आज हरिद्वार में बाबा रामदेव ने संतों की उपस्थिति में यहां भूमि पूजन किया. जिसमें शरणानंद महाराज के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज व साध्वी ऋतंभरा ने भी शिरकत की.

इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा आज भूमि पूजन के दौरान वेद आचार्यों ने हवन-यज्ञ कर सैकड़ों आहुतियां दी हैं. जिसके पश्चात आज भूमि पूजन कर पतंजलि कन्या गुरुकुलम के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है. स्वामी रामदेव ने कहा लगभग 500 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन में भारत के गौरवशाली इतिहास व गुरुकुल परम्परा के दर्शन होंगे. जहां एक ओर दिव्यता होगी और दूसरी और भव्यता होगी.

पढ़ें- IMA POP: सेना को मिले 319 जांबाज, राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को याद कर कहा- हमेशा ऊंचा रहेगा तिरंगा

उन्होंने कहा पतंजलि गुरुकुलम् का उद्देश्य दिव्य व भव्य व्यक्तित्व निर्माण करना है. यहां वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व भारतीय मूल्यों का ज्ञान भी छात्र-छात्रओं को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया यहां 3 से 5 साल के छोटे बच्चों ने गीता, पंचोपदेश, अष्टाध्यायी, धातुपाठ, लिंगानुशासन आदि कण्ठस्थ कर लिया है. बाबा रामदेव ने सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु पर साजिश की आशंका जताई. साथ ही उन्होंने बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है.

हरिद्वार: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (cds bipin rawat death in helicopter crash) के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है.

बाबा रामदेव ने कहा कि किसी भी देशवासी को इस घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा जिस हेलीकॉप्टर से देश से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सफर करते हैं, उसका इस तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाना बहुत से सवाल खड़े करता है, बहुत सी आशंकाएं और बहुत सी साजिशें इसके पीछे हो सकती हैं. जिसका रहस्योद्घाटन जल्द ही हो जाएगा. वहीं, उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है.

बाबा रामदेव ने हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना पर उठाए सवाल.

बता दें कि ये तमाम बातें बाबा रामदेव ने आज पतंजलि योगपीठ में कन्या गुरुकुलम के भूमि पूजन के दौरान कही. आज हरिद्वार में बाबा रामदेव ने संतों की उपस्थिति में यहां भूमि पूजन किया. जिसमें शरणानंद महाराज के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद महाराज व साध्वी ऋतंभरा ने भी शिरकत की.

इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा आज भूमि पूजन के दौरान वेद आचार्यों ने हवन-यज्ञ कर सैकड़ों आहुतियां दी हैं. जिसके पश्चात आज भूमि पूजन कर पतंजलि कन्या गुरुकुलम के निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है. स्वामी रामदेव ने कहा लगभग 500 करोड़ की लागत से बन रहे इस भवन में भारत के गौरवशाली इतिहास व गुरुकुल परम्परा के दर्शन होंगे. जहां एक ओर दिव्यता होगी और दूसरी और भव्यता होगी.

पढ़ें- IMA POP: सेना को मिले 319 जांबाज, राष्ट्रपति ने CDS बिपिन रावत को याद कर कहा- हमेशा ऊंचा रहेगा तिरंगा

उन्होंने कहा पतंजलि गुरुकुलम् का उद्देश्य दिव्य व भव्य व्यक्तित्व निर्माण करना है. यहां वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा व भारतीय मूल्यों का ज्ञान भी छात्र-छात्रओं को प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया यहां 3 से 5 साल के छोटे बच्चों ने गीता, पंचोपदेश, अष्टाध्यायी, धातुपाठ, लिंगानुशासन आदि कण्ठस्थ कर लिया है. बाबा रामदेव ने सीडीएस बिपिन रावत की मृत्यु पर साजिश की आशंका जताई. साथ ही उन्होंने बिपिन रावत को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.