पटना में चैती छठ की तैयारी शुरू, घाटों की साफ-सफाई में जुटे मजदूर - chhath festival of folk faith
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14916105-thumbnail-3x2-chathh.jpg)
पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ (Chaiti Chhath in Patna) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. 5 अप्रैल से शुरू हो रहे छठ महापर्व को लेकर जहां लोगों में काफी उत्साह है. गंगा घाटों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. जनार्धन घाट, एलसीटी घाट, कलेक्ट्रेट घाट पर पहुंचने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है. इसके अलावा अन्य घाटों तक पहुंचने के लिए रास्ते को सुगम बनाने में सैकड़ों मजदूरों को लगाया गया है. छठ के लिए करीब 28 घाटों को सुरक्षित घाट घोषित किया गया है. जिन घाटों को सुरक्षित घाट घोषित किया गया है, वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. घाटों पर बैरिकेटिंग का कार्य, चेंजिंग रूम और निरीक्षण केन्द्र बनाने का कार्य किया जा रहा है. दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, गेट नंबर 93 घाट, गेट नंबर 92 घाट, गेट नंबर 83 घाट, कुर्जी घाट, बालू पर घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, बांसघाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, इन तमाम घाटों पर मजदूर दो पालियों में जुटकर तैयारी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से घाटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. लोक आस्था का महापर्व साल में दो बार होता है. चैती छठ और कार्तिक छठ. इस पर्व को शुद्धता के साथ मनाया जाता है. व्रती गंगा के घाटों पर पहुंचकर शाम में अस्ताचलगामी को अर्घ्य देते हैं और सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व समाप्त हो जाता है. देखें वीडियो..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST