Bakrid 2023: गांधी मैदान में नमाजियों ने अदा की बकरीद की नमाज, देश में अमन चैन की मांगी दुआ - Bakrid 2023

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 29, 2023, 12:37 PM IST

पटना: ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार पूरे देश में आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुसलमान समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर बधाई भी दिए. सुबह से ही गांधी मैदान में नमाजियों का आने का सिलसिला शुरू हुआ और इसमें हर एज ग्रुप के लोगों ने शिरकत की. सभी नमाज अदा कर खुशी पूर्वक बकरीद मना रहे हैं. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों के तरफ रुख किया और घर में कुर्बानी दी और दावत का भी आयोजन किया. बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी रही. मस्जिदों और ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा की गई और अलग-अलग जगहों पर नमाज का समय निर्धारित किया गया था, जिसमें नमाजियों ने शिरकत की. गांधी मैदान में बच्चे बूढ़े जवान सभी लोग रंग-बिरंगे कुर्ते पजामे सर पर टोपी लगा पहुंचे जो काफी मनमोहक था. बता दें कि बकरीद मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है और नमाज अदा करने के बाद ईदगाह या मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.