Red Cross Diwas 2023: मसौढ़ी में मना विश्व रेड क्रॉस दिवस, SDM ने लोगों को जन सहयोग का दिलाया संकल्प
🎬 Watch Now: Feature Video
मसौढ़ी: पूरी दुनिया में अमन चैन शांति और बिना भेदभाव के लोगों के सहयोग और आपदा की स्थिति में खड़ा रहने वाला अंतरराष्ट्रीय संस्था विश्व रेड क्रॉस का आज स्थापना दिवस है. पूरे देश भर में विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया जा रहा है ऐसे में राजधानी पटना के मसौढ़ी में भी स्कूली बच्चों द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मानवता कल्याण का संदेश दिया गया. उपाध्यक्ष एसडीएम ने विधिवत उद्घाटन किया और गर्मी के दिनों में राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए प्याउ सेंटर का उद्घाटन करते हुए लोगों को नींबू शरबत का पानी और सादा पानी पिलाकर मानव कल्याण का संकल्प दिलाया गया. एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि रेडक्रॉस दिवस प्रदेश साल 8 मई को मनाया जाता है क्योंकि आज के ही दिन इसका स्थापना हुआ था. बताया जा रहा है कि रेड क्रॉस के फाउंडर की बर्थ एनिवर्सरी 8 मई को है इसीलिए इस दिन ही इसे रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उनका जन्म 8 मई 1828 को ही हुआ था. हेनरी ड्यूनेंट मानवतावादी व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता थे और उनके जन्मदिवस पर विश्व भर में रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है.