गया में सावन महोत्सव की धूम, बारिश के लिए महिलाओं ने की विशेष पूजा-अर्चना - बारिश के लिए महिलाओं ने की विशेष पूजा
🎬 Watch Now: Feature Video
गया में महिलाओं ने इस बार कुछ अनोखे अंदाज में सावन महोत्सव (Sawan Festival in Gaya) मनाया. इस बार के सावन महोत्सव को यहां की महिलाओं ने पर्यावरण को समर्पित किया. शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ब्रह्मयोनि पहाड़ की तलहटी में इनके द्वारा लगभग 200 पौधे लगाए गए. इसके पूर्व महिलाओं ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ की ताकि भगवान इंद्र खुश हों और इस इलाके में अच्छी बारिश हो. महिलाओं ने आरती की और नारियल भी फोड़े. पौधरोपण के बाद महिलाएं झूमती-गाती नजर आयीं. इस मौके पर स्थानीय महिला नीलम पासवान ने बताया कि जिस तरह से हरियाली खत्म हो रही है, निकट भविष्य में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकता है. यही वजह है कि आज हम महिलाओं का ग्रुप पौधा लगाने और उसे संरक्षित करने का बीड़ा उठाया है.