बिहार में सूखे से बेहाल किसान का खेत में फूट-फूटकर रोते हुए Video वायरल - बिहार में सूखे से बेहाल किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
बारिश की कमी के कारण बिहार के किसान (Farmers upset due to drought in Bihar) परेशान हैं. इस बीच, बिहार में सूखे से बेहाल किसान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बारिश नहीं होने से किसान धान के खेत में लोट कर रो रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया यह वीडियो खूब वायरल है. वीडियो कब और कहां का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि राज्य में सामान्य तौर पर 15 जून के बाद मॉनसून सक्रिय हो जाता है. लेकिन एक दो दौर की अच्छी बारिश के बाद अभी तक धान की खेती के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. खरीफ सीजन के दौरान बिहार के किसान बड़ी मात्रा में धान की खेती करते हैं. खरीफ फसलों की खेती करने वाले किसानों ने जून के महीने में हुई अच्छी वर्षा को देखते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने नर्सरी भी लगा दी, लेकिन जून अंत से लेकर जुलाई में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है.
Last Updated : Jul 20, 2022, 5:18 PM IST