ये रहा चौका.. और ये छक्का, चुनावी शोर से दूर मुकेश सहनी ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ - मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव (Mokama and Gopalganj By Elections) के प्रचार से दूर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) इन दिनों अपने गृह जिला दरभंगा में खेल का आनंद ले रहे हैं. जिले के सुपौल बिरौल में पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने दोस्तों के साथ उन्होंने क्रिकेट मैच खेला. इस दौरान बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और जमकर चौके-छक्के भी लगाए. बता दें कि सहनी की पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रही है. हालांकि उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है.